Harleen Deol Biography in Hindi | हरलीन देओल जीवनी | Stylish Cricketer Interesting story 98

Harleen Deol Biography in Hindi | हरलीन देओल बायोग्राफी | Stylish Cricketer story 98

हरलीन देओल को मौजूदा इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम की सबसे स्टाइलिश और खुबसूरत महिला क्रिकेटर कहा जाता है. हरलीन ना सिर्फ क्रिकेट के मैदान में गेंद और बल्ले से विपक्षी टीम के छक्के छुड़ाती बल्कि मैदान के बाहर भी अपने स्टाइलिश लुक और खूबसूरती के कारण अक्सर चर्चा में बनी रहती है.

भारतीय टीम में, दांयें हाथ की हरलीन (Harleen Deol) एक ऐसे आलराउंडर खिलाड़ी है जो बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी तो करती ही है साथ ही अपने धमाकेदार फील्डिंग से अपने टीम के लिए ढेरों रन भी बचाती और कई शानदार ड्राइविंग कैच पकड़कर विरोधियों को पवेलियन का रास्ता दिखाती है.

Table of Contents

हरलीन देओल कैच | Harleen Deol Catch

हरलीन देओल कैच | Harleen Deol Catch

क्रिकेट के गलियारों में हरलीन देओल पहली बार सुर्ख़ियों में तब आई जब उन्होंने 10 जुलाई 2021 के दिन इंग्लैंड की सरज़मीन पर अंग्रेज विमेंस टीम के खिलाफ ही 3 मैचों के टी20i सीरीज के पहले मैच में, इंग्लैंड के पारी में, शिखा पाण्डेय द्वारा फेंकी जा रही 19वें ओवर के 5वें गेंद पर, एमी जोंस(43 रन) के द्वारा लागाया गया 6 रनों के लिए जाती हुई जोरदार शॉट को बाउंड्री लाइन पर, हवा में छलांग लगाकर सनसनीखेज कैच पकड़कर रातों-रात भारत समेत क्रिकेट खेलने वाले सभी देशों में पॉपुलर और इन्टरनेट सेनसेसन बन गई थी.

हरलीन देओल का कैच

स्वयं क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी हरलीन देओल कैच | (Harleen Deol Catch) के मुरीद हो गये थे और अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट में कहा था ” कैच ऑफ़ द ईयर”. दुनिया के बड़े से बड़े क्रिकेटर से लेकर भारत के सेलिब्रिटीज और प्राधानमंत्री और खेलमंत्री जैसे बड़े राजनेता भी हरलीन के कैच को देखकर उनके तारीफ किये बगैर नही रह सके थे. यहाँ तक कि विपक्षी टीम के खिलाड़ी भी हरलीन के स्टनिंग कैच को देखकर ताली बजाए बगैर नही रह पाए थे.

यही तो मजा है किसी भी खेल का ना, जब आपके विपक्षी टीम के कप्तान और प्लेयर आपके कारनामे के लिए, खड़े होकर दोनों हाथों से ताली बजा रहे हों तो अपने आप में हरलीन को कितना गर्व महसूस हो रहा था उस समय वो तो वही बता सकते हैं, किन्तु हरलीन के धमाकेदार कैच को देखकर हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी गौरान्वित महसूस जरुर किये होंगे. हरलीन के उस कैच को आज भी लोग बड़े ही चाव से देखते हैं और हर बार उतना ही शानदार लगता है.

हरलीन देओल जन्म, उम्र एवं जीवन परिचय | Harleen Deol Age

Harleen Deol Age

अब बात करते हैं हरलीन के शुरूआती जिंदगी के बारे में, हरलीन का जन्म भारत के पंजाब में राज्य में बघेल सिंग देओल और चरनजीत देओल के घर में 21 जुन 1998 में हुआ था. हरलीन के परिवार में क्रिकेट तो छोड़ों किसी भी खेल से दूर दूर का नाता नही है अर्थात उनके घर में हरलीन के आलावा किसी को भी खेलों में कोई रूचि नही था ऐसे में हरलीन का स्टार क्रिकेटर बनना किसी अचम्भे से कम नही है.

Harleen Deol Birthday

आपको बता दें कि हरलीन देओल अपने घर के एकलौते ऐसे इन्सान हैं जिनकी रूचि खेलों में है ज्यादा है. हरलीन ने शुरू से ही खेल में काफी लगाव रहा है और सिर्फ 7-8 साल की उम्र में ही हरलीन अपने भाई के साथ मिलकर अपने ही गली मोहल्ले के लड़कों के साथ ही क्रिकेट खेलने में जुट जाती थी और अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी से लड़कों के होश उड़ा देती थी जिसके बाद आजू-बाजू के आंटी लोग उनके पेरेंट्स को बोलते कि एक अकेली लड़की को लड़कों के साथ क्यों खेलने देते हो.

हरलीन देओल का परिवार | Harleen Deol Family

Harleen Deol Family

जब हरलीन के बड़े भाई, मनजोत सिंह देओल अपने मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए घर से बाहर गए तो हरलीन अकेली पढ़ गयी, लेकिन क्रिकेट ने उन्हें कभी अकेला होने नही दिया, ये क्रिकेट के प्रति उनका जूनून ही कहा जा सकता है जो सुबह 5 बजे से उठकर क्रिकेट की ट्रेनिंग के लिए करने जाना और ढाई घंटे के कड़ी मेहनत के बाद, स्कूल/कॉलेज जाना फिर वहां से आकार 4 से 7 बजे तक क्रिकेट का फिर से अभ्यास के लिए कड़ी मेहनत करना उसके बाद भी हरलीन का जिम सेसन होता था करीब 1 घंटे का और इन सबके बीच अपने पढ़ाई को भी मैनेज करना.

Harleen Deol Family
Harleen Deol Family Photo (Image Credit – Deol.Harleen304 – Instagram)

अब आप सोंच सकते हैं कि आखिर हमारे और आपके फेवरेट क्रिकेट स्टार हरलीन देओल का क्रिकेट के प्रति कितनी ज्यादा समर्पण है और उसी के बदौलत ही आज हरलीन इंटरनेशनल लेवल पर यह मुकाम हासिल कर पाई है.

हरलीन के अनुसार उनके माता-पिता ने उनका हर पल और हर कदम सपोर्ट किया है, उन्हें कभी भी किसी चीज की कमी महसूस होने नही दिया है और अपने कामयाबी के पीछे अपने पेरेंट्स का सबसे बड़ा रोल मानती है क्योंकि उनके माता-पिता ने उन्हें किसी भी चीज के लिए रोका-टोका नही है.

Harleen Deol Family Details

पूरा नाम (Full Name)हरलीन देओल
जन्म की तारीख़ (Date of Birth)21/06/1998
माता का नाम (Mother Name)चरणजीत देओल
पिता का नाम (Father Name)बघेल सिंह देओल
भाई का नाम (Brother Name)मनजोत सिंह देओल
जन्म स्थान (Birth Palace)चंडीगढ़, पंजाब (भारत)
राज्य (State)पंजाब
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Riligion)सिख
जाति (Caste)जट्ट
आयु (Age)24 साल

कैसी है हरलीन देओल की क्रिकेट जर्नी

पंजाब के चंडीगढ़ में पली बड़ी हरलीन, जब अपने स्कूल के दिनों में कक्षा 3 में थी यानी की लगभग 9-10 साल की उम्र में, तो उनका पंजाब के अंडर19 टीम के लिए ट्रायल हुआ जिसमें उन्होंने गेंद से कमाल दिखाते हुए अपने सलेक्टर्स को इम्प्रेस करने में कामयाब रही थी, बाद में जब टीम में उनका सलेक्सन हुआ तो उन्होंने कई दफ़ा अपने टीम के लिए घरेलु क्रिकेट में ओपनिंग बल्लेबाज़ की जिम्मेदारी भी बखूबी निभाया है.

क्रिकेट के शुरूआती दिनों में क्रिकेट की कई प्रतियोगिताओं में पंजाब की टीम के तरफ से ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ होने के साथ-साथ लोअर आर्डर की बहुत अच्छा बल्लेबाज़ के तौर पर खेल चुकी थी लेकिन एकबार उनके पंजाब टीम के कोच ने उन्हें अलग-अलग और विविधता भरी गेंदबाज़ी देख के उनसे पुछा कि क्या तुम लेग स्पिन गेंदबाज़ी कर सकती हो क्योंकि उनके टीम में एक भी लेग स्पिनर गेंदबाज़ नही थे, तब से हरलीन का लेग स्पिन गेंदबाज़ी स्टार्ट हुआ.

हरलीन का क्रिकेट बायो | Harleen Deol Cricketer

Harleen Deol Cricketer

टीम इंडिया की सुपर क्रिकेटर हरलीन देओल अभी काफी युवा और बहुत ही प्रतिभाशाली क्रिकेटर है, वैसे तो हरलीन वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी पहचान बता ही चुके हैं लेकिन फिर भी अभी उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के क्षेत्र में काफी कुछ करना बाकी है. हरलीन को जानने वाले लोग उन्हें क्रिकेट की दुनिया में बहुत ही मेहनती टैलेंटेड खिलाड़ी मानती है जो लगातार अपनी स्किल को इम्प्रोव करती रहती है और सीखती रहती है.

नामहरलीन देओल
प्रोफेशनइंटरनेशनल क्रिकेटर
टीम में रोलबैटिंग आलराउंडर
बल्लेबाज़ी शैलीदांयें हाथ से बल्लेबाज़ी
गेंदबाज़ी शैलीदांयें हाथ की लेग ब्रेक गेंदबाज़
जर्सी नंबर98
कोचपवन सेन & आर पी सिंह
इंटरनेशनल डेब्यूटी20i – 04/03/2019
वनडे – 22/02/2019
क्रिकेट रोल मॉडलबैटिंग – एम. एस. धोनी
फील्डिंग – सुरेश रैना
गेंदबाजी-शेन वार्न
डोमेस्टिक टीमहिमाचल प्रदेश
प्रमुख टीमेंइंडिया नेशनल टीम
इंडिया A
सुपरनोवा
ट्रेलब्लेज़र्स

दांयें हाथ की मिडिल आर्डर बल्लेबाज़ और दांयें हाथ की ही लेग स्पिनर गेंदबाज़ हरलीन पूर्ण रूप से, भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए एक शानदार हरफनमौला खिलाड़ी की भूमिका निभाते हैं जो गेंदबाज़ी और बल्लेबाजी के आलावा अपने दमदार फील्डिंग एफर्ट की बदौलत अपने टीम के लिए बहुत ही अहम खिलाड़ी बन गयी है.

हरलीन देओल आंकड़े क्रिकेट के | Harleen Deol Stats

Harleen Deol Stats

हरलीन देओल ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत 2019 में की थी जब 22 फरवरी को उन्होंने इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ, मुंबई के वानखेड़े मैदान पर अपने टी20i का पहला मैच खेला था. 04 मार्च 2019 के दिन हरलीन ने अपने वनडे करियर का पहला इंटरनेशनल मैच भी खेल लिया था, जबकि टेस्ट मैचों में अभी तक उन्होंने अपना पदार्पण नही किया है.

हालाँकि क्रिकेटर हरलीन अपने डेब्यू मैच खेलने के बाद, भारतीय महिला टीम के लिए लगातार अच्छे प्रदर्शन करने में कामयाब नही रही थी इसीलिए कई मौकों पर उन्हें टीम से बाहर भी बैठना पड़ा था. लेकिन हरलीन को दक्षिण अफ्रीका में होने वाले विमेंस टी20i वर्ल्ड कप के 15 सदस्यीय टीम में एक बार फिर से मौका दिया गया है. आईये देखते हैं हरलीन का क्रिकेट ग्राफ अब तक कैसा रहा है.

Harleen Deol Stats T20i | ODI | Test Career

फार्मेटटेस्टवनडेटी20i
मैच0720
पारी0615
रन0104199
हाईएस्ट05852
औसत020.8015.30
स्ट्राइक रेट070.2790.86
50011
100000
40724
6021
विकेट026
कैच055
हरलीन का यह क्रिकेट आंकड़े 01/02/23 तक है
  • हरलीन ने अब तक इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम के लिए सिर्फ वनडे और टी20i मिलाकर कुल 27 मैचों केले हैं.
  • वनडे और टी20i, दोनों ही फार्मेट में हरलीन के नाम 1-1 हाफसेंचुरी दर्ज है.
  • कुल 10 कैच अभी तक उन्होंने पकडे है टोटल 27 मैचों में हरलीन ने.

आंकड़े पर गौर करें तो हरलीन के अब तक के क्रिकेट रिकॉर्ड उतने प्रभावशाली तो नज़र नही आते हैं क्योंकि अभीहर उन्होंने सिर्फ और सिर्फ 27 मैच ही खेले हैं और दुसरी बात वह मिडिल और लोअर आर्डर की बल्लेबाज़ है जिन्हें मौके तो मिलते हैं लेकिन पारी के आखिर में. हरलीन जैसे-जैसे जितना ज्यादा मैच खेलते जाएँगे उनका रिकॉर्ड उतना ही अच्छा होता जाएगा.

यह भी पढ़ें- जानिये स्टार क्रिकेटर स्नेह राणा की क्रिकेट यात्रा से जुड़ी रोचक बातें

पढ़िए अंग्रेजो को धुल चटाने वाली अंडर 19 स्टार टिटास साधू के बारे में

हरलीन देओल व्यक्तिगत जानकारी | Harleen Deol Height | Weight

Harleen Deol Height | Weight

भारत की सबसे लोकप्रिय और खुबसूरत महिला क्रिकेटर में शुमार हरलीन देओल के बारे में क्रिकेट फैन्स, हर छोटी सी छोटी जानकारी से अवगत रहना चाहते हैं मसलन हरलीन की हाइट कितनी है? उनका वजन कितना है? हरलीन की राशि कौन सी है? उनके पसंद नापसंद से अपडेट रहना चाहते हैं.

Harleen Deol Height
Harleen Deol Height (Image Credit – Deol.Harleen304 – Instagram)

आपको बता दें की चुलबुली स्वाभाव की हरलीन के चेहरे पर आपको हरपल मुस्कान तैरती हुई नज़र आयेंगी जो रोते हुए इंसान को भी हंसने पर मजबूर कर देती हैं. हरलीन अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ खूब मस्ती करती हैं और फोटो शूट उन्हें बहुत ही ज्यादा पसंद है. हरलीन को डांस करने का काफी शौक है साथ ही वह खाली टाइम में मूवीज देखना पसंद करते हैं.

नामहरलीन देओल
आँखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
हरलीन देओल हाइट5.3 फीट या
162 से.मी. या
1.62 मीटर
वजन55 किलो (अनुमानित)
फिगर साइज़ज्ञात नही
राशिमिथुन राशि
फेवरेट एक्टररणवीर सिंह
फेवरेट सिंगरगुरदास मान
फेवरेट मूवीलगान
फेवरेट फ़ूडपनीर चिल्ली (होममेड)
हस्बैंडअविवाहित
बॉयफ्रेंडज्ञात नही
स्कूलयादवेन्द्र पब्लिक स्कूल
कॉलेजएम. सी. एम. डी. ए. वी. कॉलेज
हॉबीडांस करना और मूवीज देखना

किसे डेट कर रही है हरलीन | Harleen Deol Husband | Boyfriend

Harleen Deol Husband | Boyfriend

जब चर्चा हरलीन देओल के बारे में हो रही हो तो फिर उनके क्रिकेट फैन्स ये जानने के ;लिए सबसे ज्यादा उत्सुक होती हैं कि आखिर हरलीन किसे डेट कर रही है? या कई लोग तो ये भी जानना चाहते कि क्या हरलीन की शादी हो चुकी है? और ऐज शादी हो गयी है तो हरलीन का हस्बैंड कौन है? यह हरलीन के बारे में पूछे जाने वाला सबसे कॉमन क्वेश्चन है.

Harleen Deol Husband | Boyfriend
Harleen Deol Husband | Boyfriend (Image Credit – Deol.Harleen304 – Instagram)

आपको बता दें कि अभी तक क्रिकेटर हरलीन ने शादी नही की है और ना ही अभी तक अपने शादी के बारे में किसी प्रकार की घोषणा की है. बात करें हरलीन के बॉयफ्रेंड का तो, इसके बारे में हमें ताज़ा जानकारी नही है, क्योंकि आज तक उन्होंने इस बारे में कोई भी जानकारी शेयर नही की है.

क्या Harleen Deol Instagram | Twitter पर काफी एक्टिव रहती है

Harleen Deol Instagram | Twitter

क्रिकेट के मैदान में धमाकेदार फील्डिंग और आलराउंड परफॉरमेंस से अपना जलवा बिखेरने वाली Harleen Deol Instagram | Twitter पर भी काफी एक्टिव रहती है. हरलीन इन्स्टाग्राम पर अपने एक से बढ़कर एक फोटो और वीडियोस डालकर, क्रिकेट प्रेमियों को अपना दीवाना बना लेती है, अपने शानदार और लाजवाब अदाओं से लोगों के दिलों को घायल कर देती है. हरलीन के फैन्स उनके सभी फोटोस और वीडियोस पर जमकर प्यार लुटाते है लाखों लोग लाइक और शेयर करते रहते हैं.

Harleen Deol Instagram | Twitter
Harleen Deol Instagram | Twitter (Image Credit – Deol.Harleen304 – Instagram)

बात करें इन्स्टाग्राम पर हरलीन के फालोवर्स की तो लगभग 14 लाख से भी ज्यादा फालोवर्स है जबकि महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, हरमनप्रीत कौर, और स्मृति मंधाना समेत लगभग 264 लोगों को फालो करती हैं. इन्स्टाग्राम पर हरलीन मुख्य रूप से क्रिकेट के विडियो या फोटो के साथ अपने क्रिकेट के ट्रेनिंग सेसन के फोटो भी डालती है साथ ही अपने दोस्तों और परिवार जनों के साथ बिताये अपने खुबसूरत लम्हों को भी शेयरकरती रहती है अपने प्रशंसकों के लिए ताकि उनके क्रिकेट फैन्स अपडेट रहें.

हरलीन देओल फोटो एंड विडियो Harleen Deol HD Images
हरलीन देओल फोटो एंड विडियो Harleen Deol HD Images (Image Credit – Deol.Harleen304 – Instagram)

वही बात करें एक अन्य लोकप्रिय सोशल मीडिया, ट्विटर के तो हरलीन देओल वहां पर भी एक पॉपुलर क्रिकेट स्टार है और उनके ट्विटर पर 1 लाख 12 हजार से भी ज्यादा फॉलोवर्स है. हरलीन ट्विटर पर क्रिकेट अपडेट के साथ-साथ विभिन्न विज्ञापन ब्रांड्स के प्रचार भी करते हुए दिख जाती है.

कुल मिलाकर देखा जाए तो हरलीन (Harleen Deol), सभी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और एक लोकप्रिय विमेंस क्रिकेट हस्ती है जो, इन्स्टाग्राम और ट्विटर के जरिये अपने क्रिकेट प्रशंसकों के साथ जुड़े रहती है.

हरलीन देओल फोटो एंड विडियो | Harleen Deol HD Images

Harleen Deol HD Images

क्रिकेट के मैदान में अपने खूबसूरती से महफ़िल लुटने वाले हरलीन के चाहने वाले अक्सर गूगल पर उनकी HD क्वालिटी की इमेजेस सर्च करते रहते हैं ताकि उसे अपने फोन में वॉलपेपर के रूप में सजा सके और जब दिल करे हरलीन की फोटोज को निहार सके. हरलीन कई युवा गर्ल्स क्रिकेटरों के लिए एक रोल मॉडल भी हैं इसी लिए युवा क्रिकेटर उन्हें देखकर काफी मोटिवेट भी होते रहते हैं और उन्ही की तरह ही एक सफल क्रिकेटर बनना चाहते हैं.

हरलीन देओल फोटो एंड विडियो Harleen Deol HD Images
हरलीन देओल फोटो एंड विडियो Harleen Deol HD Images (Image Credit – Deol.Harleen304 – Instagram)

आएये एक नज़र डालते हैं हरलीन के द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई कुछ रोचक फोटोज और वीडियोस पर…

हरलीन ने, भारतीय विमेंस टीम के एक अन्य प्रसिद्ध क्रिकेटर राधा यादव जो कि जानी जाती है अपने दमदार फ़ील्डिंग और गेंदबाज़ी के लिए, के साथ शानदार फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखते है… “फ्रेंड्स एक अच्छा गोल्डन टाइम”
हरलीन ने ट्विटर पर यह फोटो साल 2022 में डाला था अपने क्रिकेट प्रशंसकों को नये साल की बधाई देने के लिए. फुल स्लीव टी-शर्ट और कट स्कर्ट में हरलीन के इस फोटो को ट्विटर पर लगभग 10 हजार 600 लोगों ने लाइक किया है और 275 बार रीट्विट किया गया है. लोगों ने इस फोटो को बहुत पसंद किया है.
हरलीन ने माँ के साथ ट्विटर पर यह फोटो शेयर किया है और उनके लिए एक शानदार कैप्शन भी लिखा है.

Harleen Deol Salary मिलता है BCCI से

Harleen Deol Salary

हरलीन अभी BCCI कीं सालाना कॉन्ट्रैक्ट में C ग्रेड में शामिल है. BCCI ने साल 2022 में ही, महिला एवं पुरुष के बीच जारी लैंगिक वेतन की विसंगति को दूर करने की घोषणा कर दिया था. पहले इंडियन विमेंस क्रिकेटरों को उनके ग्रेड के हिसाब से कुछ इस प्राकार से सालाना वेतन मिलता था, A ग्रेड – 50 लाख, B ग्रेड – 30 लाख एवं C ग्रेड – 10 लाख. जिसके हिसाब से हरलीन की सालाना सैलरी 2022 में लगभग 10 लाख रूपये थी एवं प्रति मैच फीस अलग से मिलता था. लेकिन

साल 2023 से अब BCCI, मेंस और विमेंस क्रिकेटरों की सैलरी एक समान हो जायेगा. जिसके हिसाब से अब हरलीन का सालाना सैलरी 1 करोड़ रूपये हो जायेगा यदि वह BCCI की सालाना कॉन्ट्रैक्ट में C ग्रेड में रहती है तब. इसके आलावा उन्हें प्रति मैच फीस, अलग-अलग मैच के हिसाब से कुछ इस प्रकार से मिलेगा,

  • टी20i – 3 लाख प्रति मैच
  • वनडे – 6 लाख प्रति मैच
  • टेस्ट – 15 लाख प्रति मैच

Harleen Deol Net Worth कितना है?

Harleen Deol Net Worth

किसी भी सेलेब्रिटी या क्रिकेट स्टार के बारे में पूछे जाने वाला सबसे सामान्य क्वेश्चन, यही होता है कि आखिर इस क्रिकेटर या सेलेब्रिटी का Net Worth कितना होगा? हरलीन के क्रिकेट फैन्स या प्रशंसक, उनके बारे सभी छोटी बड़ी जानकारी से अपने आपको अपडेट रखना चाहते है. हालाँकि हरलीन या कोई भी क्रिकेट स्टार, कभी भी अपना नेटवर्थ सार्वजनिक रूप से शेयर नही करते है.

एक अनुमान के मुताबिक क्रिकेटर हरलीन का टोटल नेटवर्थ लगभग 25 करोड़ रूपये के आसपास बतायी जाती है. हरलीन के नेटवर्थ में मुख्य रूप से, BCCI से मिलने वाली सैलरी, मैच फ़ीस के आलावा इन्स्टाग्राम, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया के लिए किये विज्ञापनों के करार से भी अच्छा खासा रेवन्यू जनरेट हो जाता है

Harleen Deol के बारे Unbound तथ्य जो जानना जरुरी है

  • हरलीन को अपने माँ के हाथों से बना लजीज खाना, चिकन और पनीर चिल्ली बहोत ही ज्यादा पसंद है.
  • क्या आपको पता है ऑफ स्पिन गेंदबाजी से क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाली हरलीन, पंजाब के टीम में कोई भी लेग स्पिनर नही होने के चलते लेग स्पिनर बन गई.
  • 9-10 साल में ही हरलीन का सलेक्सन पंजाब स्टेट टीम के लिए हो गया था.
  • हरलीन जब 13-14 साल की थी तब उनके पिता का ट्रान्सफर, हिमांचल के कांगड़ा में हो जाने के वजह से हिमाचल प्रदेश की डोमेस्टिक टीम से खेलने लगी थी.
  • खेल और पढाई को एक साथ मैनेज करना आसान नही होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि हरलीन ने, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 80 प्रतिशत मार्क्स से ज्यादा हासिल किये हैं.
  • हरलीन ना सिर्फ क्रिकेट की ही अच्छी खिलाड़ी है अपितु फूटबाल, बास्केटबॉल, और गोल्फ की भी बहुत अच्छी खिलाड़ी है.
  • क्या आप जानते हैं कि हरलीन के भाई एक डॉक्टर है.
  • हरलीन को लोग प्यार से हैरी बुलाते हैं.
  • वीमेन क्रिकेट के लिजेंड खिलाड़ी झूलन गोस्वामी के हाथों डेब्यू कैप मिलना, हरलीन के जिन्दगी का सबसे खुशनुमा पल है.

क्रिकेटर हरलीन देओल से सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर FAQ

हरलीन देओल पति कौन है?

क्रिकेटर हरलीन देओल की शादी अभी तक नही हुई है.

हरलीन देओल उम्र कितनी है?

24 साल 226 दिन ( 02 फरवरी 2023 तक )

हरलीन देओल हाइट कितनी है?

क्रिकेटर हरलीन की हाइट है…
5.3 फीट या
162 से.मी. या
1.62 मीटर

Refernce Site

इंडियन क्रिकेट टीम के खुबसूरत युवा एवं काफी प्रतिभाशाली आलराउंडर वीमेन क्रिकेटर हरलीन देओल का यह बायोग्राफी गूगल के विभिन्न बायोग्राफी वेबसाइट और यूट्यूब के विभिन्न क्रिकेट चैनलों दिए जानकारी और रिसर्च के आधार पर लिखा गया है. अगर किसी भी रीडर के पास क्रिकेटर हरलीन के बारे में किसी भी प्राकर की कोई भी जानकारी हो तो कृपया आप हमें कमेन्ट करके जानकारी देने की कृपा करें ताकि हम और ज्यादा से ज्यादा सही जानकारी हरलीन के क्रिकेट फैन्स तक पहुंचा सके.

Tring

Catchityaar

gyanfast

Starsunfolded.com

Daily World

Leave a Comment