हार्दिक पांड्या बायोग्राफी, बेबाक, बोल्ड से कुल क्रिकेटर बनने की धमाकेदार कहानी | Hardik Pandya Wife, Net Worth, Hair Style, Special Story Jersey No. 33

हार्दिक पांड्या बायोग्राफी स्पेशल में आप जानेंगे – कैसे दिनभर क्रिकेट खेलकर 450 रु. पाने वाले, हार्दिक आज कलाई में पहनते हैं 1.5 करोड़ रूपए की घड़ी, तक के सफ़र की कठिनाईयों को, साथ ही Hardik Pandya Wife, Hardik Pandya Hairstyle, Hardik Pandya Net Worth,

हार्दिक पांड्या, इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे अनमोल खिलाड़ी कहा जाए तो किसी को भी शक नही होना चाहिए, एक ऐसा क्रिकेटर जिन्हें बहोत से भारतीय क्रिकेट प्रशंसक, टीम इंडिया के लिमिटेड ओवेर्स के कप्तान के तौर इमेजिन करने लगे हैं क्योंकि उन्होंने बहरत के लीजेंड्री कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से कप्तानी के सबसे बड़े सबक कि क्रिकेट के मैदान में कुल कैसे रहा जाए, सीख लिया है.

लेकिन कुछ सालों पहले तक हार्दिक पांड्या को एक लापरवाह और छिछोरे किस्म के खिलाड़ी के खिलाड़ी के तौर पर देखा जाता था, जो लड़कियों पर अपने उटपटांग बयानबाज़ी को लेकर सुर्ख़ियों में थे, जिन्हें अपने क्रिकेट टैलेंट की कद्र नही था.

तो आखिर हार्दिक कैसे एक लापरवाह क्रिकेटर से लेकर दुनिया के सबसे बड़े और सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड के, टीम के कप्तान बन गए. आईये जानते हैं हार्दिक पंड्या की ट्रांसफॉर्मेशन की जर्नी शुरू से लेकर आखिरी तक.

Table of Contents

हार्दिक पांड्या का जन्म, उम्र एवं परिचय | Hardik Pandya Family Intro

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का जन्म, गुजरात के सूरत शहर के चोरयासी में 11 अक्टूबर 1993 को नलिनी पांड्या और हिमांशु पांड्या के घर में हुआ था. हार्दिक के पिता हिमांशु पांड्या एक नौकरीपेशा आदमी थे जो एक कार इंश्योरेंस कंपनी में काम करते थे और वह नही चाहते थे कि जैसे जिंदगी वह जी रहे हैं वैसे ही उनके बेटे भी जिए.

हार्दिक पंड्या और धोनी की जोड़ी

यही वजह था कि हार्दिक के माता-पिता अपने बच्चों की अच्छी परवरिश के खातिर अपने होमटाउन से वडोदरा शिफ्ट हो गये. हार्दिक के बड़े भाई का नाम क्रूणाल पांड्या है जो कि खुद भी भारत के लिए लिमिटेड ओवर्स के मैच खेल चुके हैं. बात करें हार्दिक के माता का तो वह एक हाउसवाइफ थी जो अपने बेटों से बेहद प्यार करती है.

हार्दिक पांड्या बायोग्राफी | Hardik Pandya Age

नाम (Full Name)हार्दिक हिमांशु पांड्या
निक नेम (Nik Name)हैरी, रॉकस्टार
जन्मतिथि (Date Of Birth)11/10/1993
उम्र/आयु (Age)28 साल
माता का नाम (Mother Name)नलिनी पांड्या
पिता का नाम (Father Name)हिमांशु पांड्या
भाई का नाम (Brother Name)क्रूणाल पांड्या
बहन का नाम (Sister Name)NA
जन्म स्थान (Birth Place)चोरयासी
राज्य (State)गुजरात
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू
गर्लफ्रेंड का नामनताशा स्तांकोविक
वैवाहिक स्तिथिमैरिड
वाइफ का नामनताशा स्तांकोविक
Hardik Pandya Family Background

हार्दिक पांड्या के क्रिकेटर बनने की कहानी | Hardik Pandya Biography & Cricket Journey

जब हार्दिक का पूरा परिवार अपने होमटाउन से वडोदरा शिफ्ट हुए तो उनके पिता ने, हार्दिक और क्रूणाल को एम के विद्यालय में एडमिशन करा दिया ताकि दोनों बच्चे अच्छे से पढ़ सके लेकिन आपको बता दें कि हार्दिक का झुकाव बचपन से ही क्रिकेट के तरफ ज्यादा था और वह अपने मोहल्लों के लड़कों के साथ दिन-दिन भर क्रिकेट खेलने में बिता देते थे.

यही वजह था कि उन्होंने सिर्फ 9th क्लास तक ही स्कूली शिक्षा ग्रहण किया है. हार्दिक पांड्या के पढाई में दिलचस्पी ना देखते हुए और क्रिकेट के जूनून को देखते हुए उनके पिता ने उनका और क्रूणाल पांड्या को, पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ किरण मोरे के क्रिकेट अकादमी में एडमिशन भी करा दिया ताकि दोनों बच्चे क्रिकेट की बारीकियां अच्छे से सिख सके.

दिन में सिर्फ मैगी और 1 दिन के खेल के लिए 450 रु.

पांड्या बंधुओं की माली हालात इतना ज्यादा खाराब था कि दिनभर में उन्हें सिर्फ मैगी खाकर ही अपना काम चालाना पड़ता था. जब दोनों भाई थोडा बड़े हुए तो अलग-अलग क्लब के लिए क्रिकेट खेलने जाने लगे जिनके बदले हार्दिक को दिन के हिसाब से 450 रूपये और क्रूणाल को 300 रूपये मिलते थे.

हार्दिक के पिता ने अपने दोनों बच्चों यानी हार्दिक और क्रूणाल के क्रिकेट के प्रति समर्पण को देखकर, क्रिकेट अकेडमी में भर्ती तो करा दिया लेकिन उनका आर्थिक स्तिथि थोड़े समय बाद ही ख़राब हो गया जिससे वह क्रिकेट के फीस देने में असमर्थ हो गए. ऐसे में मोरे की क्रिकेट संस्था ने हार्दिक के क्रिकेट के टैलेंट को देखते हुए दोनों भाइयों के फीस माफ़ करने का फैसला किया और उन दोनों को लगातार अच्छे से क्रिकेट प्रशिक्षण देना जारी रखा.

हार्दिक पांड्या क्रिकेट बायो | Hardik Pandya Cricketer

यही नही हार्दिक को भारतीय टीम के सबसे चुस्त दुरुस्त फील्डर भी कहा जाता है जो हवा में छलांग मरते हुए जबरदस्त कैच पकड़ने के साथ ही टीम इंडिया के लिए ढेरों रन अपने लाजवाब क्षेत्ररक्षण से बचाते है.

हार्दिक पंड्या, टीम इंडिया में एक तेज गेंदबाज़ी आलराउंडर यानी की एक बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर खेलते हैं जो दांयें हाथ से बल्लेबाजी करते हुए, विपक्षी टीम के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा देते हैं और दांयें हाथ के ही बेहतरीन गेंदबाज़ भी है जो अपने टीम के लिए जरुरत के समय विकेट निकालकर, मैच जीतेने में अहम भूमिका निभाते हैं.

नामहार्दिक पांड्या
प्रोफेसनइंटर नेशनल क्रिकेटर भारत
टीम में रोलआलराउंडर खिलाड़ी
बल्लेबाज़ी शैलीदांये हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज़
गेंदबाज़ी शैलीदांये हाथ के मीडियम फ़ास्ट बॉलर
जर्सी नंबर#33 राष्ट्रिय टीम भारत
कोचअजय पवार
मेंटरमहेंद्र सिंह धोनी
फेवरेट क्रिकेटरसचिन तेंदुलकर
इंटरनेशनल डेब्यूटेस्ट – 26/07/2017
वनडे – 16/10/2016
टी20i – 26/01/2016
डोमेस्टिक टीमबड़ोदा
प्रमुख टीमेंभारत राष्ट्रिय टीम
गुजरात टाइटन्स
मुंबई इंडियन्स
इंडिया A
इंडिया बोर्ड प्रेशीडेंट11
Hardik Pandya Cricketer Bio

हार्दिक पंड्या इंटरनेशनल डेब्यू कैसा रहा? | Hardik Pandya T20i Debut Match

हार्दिक पांड्या भारत के उन खिलाड़ियों में शामिल है जिन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत भारत से बाहर किया है. ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड मैदान में कंगारू टीम के खिलाफ ही 26 जनवरी 2016 को पहली बार हार्दिक ने टी20i मैच खेला था.

मैच की बात करें तो, टीम इंडिया ने कंगारुओं को 37 रनों से पटखनी दिया था जिसमें हार्दिक को तो बल्लेबाजी का मौका नही मिला था लेकिन मैच में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लीं और मैथ्यू वेड का 2 अहम विकेट जरू निकाला था, हालाँकि मैच में वह थोड़े महंगे साबित जरुर हुए तो 3 ओवर में 37 रन लुटा दिए थे.

अपने पहले वनडे में प्लेयर ऑफ़ द मैच थे हार्दिक पांड्या | Hardik Pandya ODI Debut Match

ऑस्ट्रेलिया में टी20i डेब्यू करने के लगभग 10 महीने बाद ही हार्दिक ने भारत के लिए, 16 अक्टूबर 2016 को भारत के धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला एकदिवसीय मैच खेला था, जिसमें अपने शानदार खेल की बदौलत प्लेयर ऑफ़ द मैच का आवार्ड भी जीता था.

हार्दिक पंड्या के अगुआई में भारतीय टीम ने कीवी टीम को 50 ओवर के मैच में 190 रनों पर ही ढेर कर दिया था, हार्दिक ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 7 ओवर में सिर्फ 31 रन खर्च कर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके थे. जबकि मैच में उन्हें बल्लेबाज़ी करने का मौका नही मिला था.

पहले ही टेस्ट में फिफ्टी जड़े थे हार्दिक पंड्या ने

टी20i और वनडे में लाजवाब पर्दर्शन करने वाले हार्दिक पंड्या को बहुत जल्द ही टेस्ट कैप भी मिल गया जब श्रीलंकाई दौरे पर गए भारतीय टीम में उनका चयन हुआ. 16 जुलाई 2017 को वह पहली बार टेस्ट मैच खेलने उतरे और टीम इंडिया के लिए तीनो फार्मेट में खेलने वाले चुनिन्दा खिलाड़ियों में शामिल हो गये.

टेस्ट मैच के अपने पहले ही पारी में हार्दिक पंड्या ने, बिलकुल वनडे अंदाज में 3 छक्के और 5 चौंकों के सहायता से 49 गेंदों पर 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाला था जिसके बदौलत भारतीय टीम ने पहली पारी में 600 रनों का आंकड़ा पार किया था. उस मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 304 रनों के भारी अंतर से हाराया था.

हार्दिक पांड्या क्रिकेट आंकड़े हैं धमाकेदार | Hardik Pandya Stats

साल 2016 में अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के लिए सबसे अहम खिलाड़ी बन गए हैं. चोटों से जूझने के बाद टेस्ट क्रिकेट में कम फोकस करने वाले हार्दिक पंड्या, वनडे और टी20i में टीम इंडिया के नियमित सदस्य हैं. आएये नज़र डालते हैं हार्दिक के अब तक के क्रिकेट करियर पर…

Hardik Pandya Batting Stats

फार्मेट टेस्ट वनडे टी20i
मैच117187
पारी185267
टोटल रन53215181271
बेस्ट पारी10892 रन (नाबाद)71 रन नाबाद
औसत31.2933.7325.42
स्ट्राइक रेट73.88113.28142.17
50493
100100
चौके6811592
छक्के125865
आंकड़े 23 फरवरी 2023 तक
  • क्रिकेट के तीनों फार्मेट मिलाकर हार्दिक के नाम सिर्फ 1 ही शतक और 16 अर्धशतक दर्ज है.
  • कुल 135 अंतर्राष्ट्रीय छक्के उड़ा चुके हैं अभी तक हार्दिक पंडया तीनों फर्मेट के 137 पारियों में.
  • टी20i में 142 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हैं हार्दिक जबकि वनडे में 113 से ऊपर है स्ट्राइक रेट.

Hardik Pandya Bowling and Fielding Stats

फार्मेट टेस्ट वनडे टी20i
मैच117187
पारी196676
टोटल विकेट176869
बेस्ट5/284/244/16
इकॉनमी3.385.598.14
4 विकेट हॉल013
5 विकेट हॉल100
10 विकेट हॉल000
कैच72844
आंकड़े 23 फरवरी 2023 तक
  • कुल 161 पारियों में हार्दिक के नाम 154 विकेट दर्ज है.
  • हार्दिक ने टी20i में 3 बार 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है.
  • हार्दिक पंड्या के नाम टेस्ट में एक बार 5 विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं.

हार्दिक पंड्या के आंकड़े देखने के बाद कोई भी क्रिकेट प्रशंसक ये बोल सकता है कि वह, क्रिकेट में कपिल देव के बाद सबसे बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी है. जैसे-जैसे हार्दिक भारत के लिए और ज्यादा मैच खेलते जाएँगे वैसे-वैसे उनका क्रिकेट आंकड़ा और ज्यादा इम्प्रेसिव होते जाएगा.

33 की ही जर्सी नंबर क्यों | Hardik Pandya Jersey Number

हार्दिक पांड्या जर्सी नंबर 33 पहने हुए नज़र आते हैं क्रिकेट के मैदान में.

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को 3D प्लेयर भी कहा जा सकता है जो मैदान में ना सिर्फ बैटिंग और दमदार गेंदबाज़ी दिखाते हैं साथ ही फील्डिंग में भी अपनी पूरी ताकत झोंक देते हैं. मैदान में हार्दिक के जर्सी के पीछे 33 ही दिखाई देता है.

सभी खिलाड़ियों को BCCI द्वारा, जर्सी नंबर दिया जाता है जो उनका फेवरेट नंबर होता है. 33 हार्दिक का लक्की नंबर है जो उन्हें क्रिकेट के मैदान में हमेशा उर्जावान बनाये रखता है. वैसे तो हार्दिक पांड्या ने अपने जर्सी नंबर के पीछे का राज नही बताया है लेकिन उन्ह्पोने की दफ़ा ये जरुर बाताया है कि उनके लिए जर्सी नंबर 33 का एक अलग ही महत्व है.

आईपीएल में भी हार्दिक पांड्या जर्सी नंबर 33 | Hardik Pandya Jersey Number in IPL

साल 2015 में आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाईसी में से एक मुंबई इंडियन्स के तरफ से अपने आईपीएल करियर शुरू करने वाले पांड्या को. IPL में भी 33 नंबर की ही जर्सी पहना करते थे. इसके बाद साल 2022 के सीजन में पहली बार गुजरात टाइटन्स के कप्तान के तौर पर भी वह जर्सी नंबर 33 को ही चुना.

ओवरआल देखा जाए तो क्रिकेट के मैदान में, जर्सी नंबर 33, हरफनमौला क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का पर्याय बन चुका है चाहे लीग क्रिकेट की बात हो या इंटरनेशनल क्रिकेट की बात हो. मैदान में यदि कोई खिलाड़ी के जर्सी के नंबर की पीछे 33 दिख जाए तो समझ जाईये की वह हार्दिक ही है, चाहे बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या फील्डिंग.

  • 33 नंबर को बहुत ही पॉवरफुल संख्या माना जाता है. जो हार्दिक को काफी आत्मविश्वाश प्रादान करता है.
  • हार्दिक पांड्या अपने इन्टरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत से ही 33 नंबर की जर्सी पहनते हुई आ रहे हैं.
  • आईपीएल में भी पहले मुंबई इंडियन्स और फिर गुजरात के लिए भी जर्सी नंबर 33 ही पहनकर शुरुआत किया.

हार्दिक पांड्या की कुल संपत्ति करोड़ों में हैं | Hardik Pandya Net Worth

कभी अपने जीवन के बुरे दौर में मैगी से काम चलाने वाले हार्दिक पांड्या ने ऐसे भी दिन देखें है जब उनके पास ऑटो या ट्रेन के सफ़र के लिए भी पैसे नही होते थे जब वह क्रिकेट खेलने के लिए जाते थे तो मजबूरन उन्हें अपने दोस्तों के कार में या फिर लिफ्ट लेकर मैच खेलने जाना पड़ता था अपने भाई क्रूणाल के साथ लेकिन वक्त बदलते देर नही लगता है.

आज हार्दिक अपने क्रिकेट में शानदार हुनर के बलबूते और कड़ी मेहनत के दम पर ना सिर्फ 1.5 करोड़ रूपये की घड़ी अपने कलाई में पहनते हैं बल्कि ऐसे आलीशान घर में रहते हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है. एक अनुमान के मुताबिक हार्दिक पंड्या का नेटवर्थ 91 करोड़ रूपये आंका गया है.

आज मैदान के बाहर हार्दिक पंड्या की पहचान अपने लैविश लाइफ स्टाइल के चलते भी होता है जो अपने महंगे शौक की बदौलत सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं जिनके पास महंगी महंगी गाड़ियों, घड़ियों, और जूतों का कलेक्सन है.

अनोखे और यूनिक, हार्दिक पांड्या हेयर स्टाइल | Hardik Pandya Hairstyle

हार्दिक पांड्या मैदान के अन्दर शानदार प्रदर्शन के लिए ख़बरों बने में रहते हैं लेकिन मैदान के बाहर हार्दिक अपने अनोखे, यूनिक एवं ट्रेंडी हेयर स्टाइल के लिए जाने जाते हैं जो अक्सर अपने बालों के साथ डिफरेंट डिफरेंट हेयर स्टाइल का एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं जो कि भारतीय क्रिकट फैन्स के बीच काफी पॉपुलर है जिनके चर्चे अक्सर सोशल मीडिया पर होते रहते हैं. आएये एक नज़र डालते हैं हार्दिक के अनोखे, यूनिक एवं ट्रेंडी हेयर स्टाइल पर

Hardik Pandya Hairstyle

अगस्त 2021 में, हार्दिक का यह हेयरस्टाइल सोशल मीडिया पर ट्रेंड पर था जिसमें उन्होंने अपने सिर के साइड-साइड और पीछे के बाल को बारीक कराया गया था जबकि ऊपर के बालों को थोड़ा मीडियम साइज़ में रखा गया गया था.

Hardik Pandya Hairstyle

हार्दिक का यह हेयरस्टाइल सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हुआ था पर था जिसमें उन्होंने अपने सिर के आधे हिस्से के बाल को बारीकी से साफ़ करा दिया था जबकि सामने के बाल को बड़ा बड़ा रखा गया था.

कुल मिलाकर देखा जाए तो हार्दिक पांड्या अपने बालों के लिए हमेशा नए-नए लुक ट्राय करते रहते हैं, कभी अपने सिर के सारे बाल साफ़ करा देते हैं, तो कभी अपने सर में सिर्फ आधे हिस्से में ही बाल रखते है तो कभी साइड साइड के बाल बिलकुल बारीक़ करवा देते हैं या फिर कभी अपने बालों में अतरंगी कलर भी करवा लेते हैं.

हार्दिक है टैटू के शौकीन | Hardik Pandya Tattoo Love

टीम इंडिया की धाकड़ आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या टैटू के भी बड़े शौकीन है जो उनके पूरे बॉडी में साफ़-साफ़ देखा जा सकता है. हार्दिक के शरीर में अलग अलग प्रकार के टैटू दिख जाते हैं.

Hardik Pandya Tattoo Lover

हार्दिक अपने गर्दन से लेकर बाईशेप और कलाई तक में टैटू गुदवा चुके हैं. शेर, स्टार, गुलाब के फुल ये कुछ ऐसे डिजाईन है जो हार्दिक के शरीर में नज़र आ जाते हैं जब वह शर्टलेस फोटोशूट कराते है या फिर ट्रेनिंग के दौरान. कुल मिलाकार हार्दिक पांड्या को एक टैटू लवर कहा जा सकता है.

Hardik Pandya Tattoo Lover
  • शेर का टैटू हार्दिक को निडर और बहुत ही शक्तिशाली बानाता है जो मैदान में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए साफ़ तौर पर नज़र आता है.
  • गुलाब को प्यार का प्रतीक कहा जाता है जो हार्दिक और नातासा के बीच जबरदस्त और क्यूट बॉन्डिंग को और मजबूत बनाता है.
लक्ज़री घड़ियों के दीवाने हैं हार्दिक पांड्या | Hardik Pandya Watch

पांड्या, मैदान की बाहर अपने लक्ज़री लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं जिन्हें महंगी चीजो का बड़ा शौक रहा हाई. घड़ियों को लेकर हार्दिक दीवानगी जग जाहीर है. उन्हें अक्सर अपने कलाई में बड़े ब्रांड्स के घड़ी पहने हुए देखा जा सकता है.

एक बार तो मुंबई एअरपोर्ट पर उन्हें इसलिए रोका गया था क्योंकि उन्होंने अपने 1.5 करोड़ रूपए की घड़ी के बारे में जानकारी नही दिया था जब वह दुबई से लौट रहे थे सो कस्टम वालों ने हार्दिक को उनके 1.5 करोड़ की घड़ी पर कस्टम ड्यूटी का चारग लगा दिया था और उसी समय सोशल मीडिया पर यह जमकर हल्ला मचा था कि हार्दिक 5 करोड़ रूपये की घड़ी पहनते हैं लेकिन बाद में उन्होंने ट्विटर पर जस्टीफ़ाई दिया था कि उनके घड़ी की कीमत 1.5 करोड़ रूपये है.

यह भी पढ़ें – जानिए शुभमन गिल कैसे बने प्रिंस ऑफ़ वर्ल्ड क्रिकेट?

हार्दिक पांड्या के बारे में व्यक्तिगर जानकारी | Hardik Pandya Height

लगभग 6 फ़ीट के ऊँचाई वाले हार्दिक पांड्या, जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरते हैं तो लम्बे हाइट के वजह से पूल शॉट खेलने में आसानी होती है, साथ ही जब गेंदबाजी करते हैं तो अपने कमर का स्तेमाल शॉट गेंद फेंकने में भी करते हैं जिसमें अच्छे से अच्छे बल्लेबाज़ भी चकमा कहा जाते हैं.

नामहार्दिक पांड्या
आँखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
हाइट1.83 मीटर या
183 से.मी.
हाइट इन फ़ीट6 फीट
वजन65-70 किलो (अनुमानित)
राशितुला
हॉबीलाउड म्यूजिक
पसंदीदा शॉटलॉन्ग ओन के ऊपर से छक्का मारना

तो निश्चित ही हार्दिक को लम्बे कद का थोडा बहुत बेनिफीट तो जरुर मिलता ही है.

इन्स्टाग्राम पर भी धमाल मचाते हैं पांड्या | Hardik Pandya Instagram

हार्दिक पांड्या जिस तरह से क्रिकेट के मैदान के अंदर गेंद और बल्ले से धमाल मचाते हैं एवं मैदान के बाहर अपने लैविश लाइफस्टाइल से वैसे ही, लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्स्टाग्राम पर भी अपने स्टाइलिश फोटो और विडियो से सनसनी मचा देते हैं.

इन्स्टाग्राम पर हार्दिक बहुत एक्टिव रहते हैं और अपने फैन्स के लिए फोटोज शेयर करते रहते हैं. ज्यादातर वह अपने स्टाइलिश फोटो, क्रिकेट के ट्रेनिंग के वीडियोस, क्रिकेट अपडेट, अपने वाइफ नतासा के साथ रोमांटिक पिक्चर के आलावा हार्दिक अपने बेटे अगस्त्य पांड्या के साथ बिताये अपने शानदार पल को भी इन्स्टाग्राम पर अपने क्रिकेट फैन्स के साथ साझा करने नही भूलते हैं.

2.5 करोड़ फॉलोवर्स है इन्स्टा पर | Hardik Pandya Instagram Followers

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लागाया जा सकता है कि, उनके लगभग 2 करोड़ 50 लाख लोग इन्स्टाग्राम पर ही फॉलोवर्स है जो दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. हार्दिक के फॉलोवर्स बड़े ही बेसब्री से उनके फोटोज और विडियोज का इंतज़ार करते रहते हैं. यही नही उनके द्वारा शेयर किये एक विडियो पर ही 70 लाख 80 लाख व्यूज आते है और किसी किसी विडियो पर तो 2 करोड़ से 2.5 करोड़ भी व्यूज है.

337 लोगों को ही हार्दिक पांड्या वापस इन्स्टाग्राम पर फॉलो करते हैं जिनमे प्रमुख रूप से अपने साथी क्रिकेट खिलाड़ी, क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी, अपने आईपीएल क्रिकेट फ्रेंचाईसी टीम गुजरात टाइटन्स और पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंग धोनी जैसे लोगों को फॉलो करते हैं.

शिवम दुबे की जबरदस्त मोटिवेशनल स्टोरी पढ़ें अभी

हार्दिक पांड्या वाइफ नताशा स्तांकोविक | Hardik Pandya Wife Name

टीम इंडिया के धाकड़ क्रिकेट खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और सर्बियाई मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्तांकोविक की बहोत ही रोमांटिक लव-स्टोरी की शुरुआत साल 2019 में हुआ जब पहली बार इस क्यूट कपल की मुलाक़ात मुंबई के ही एक नाइट क्लब में हुआ था.

Hardik Pandya Wife Nataša Stanković
Hardik Pandya Wife is Nataša Stanković (Credit @HardikPandya -Twitter)

नताशा ने जब हार्दिक को पहली बार, गले में चैन सर में हेट लगाये देखा तब उन्हें ये नही पता था कि हार्दिक पांड्या, भारतीय क्रिकेट टीम के फ़ेमस आलराउंडर खिलाड़ी है, दोनों ने आपस में नार्मल बातचीत की और मोबाइल नंबर भी एक्सचेंज कर लिए जिसके कुछ दिनों के बाद नताशा और हार्दिक ने डेटिंग शुरू कर दिया और मिलने भी लगे.

देखते ही देखते दोनों एक दुसरे के प्यार में इतने पागल हो कि, 1 जनवरी 2020 के दिन अचानक से पांड्या ने अपने सोशल मीडिया पर एक विडियो पोस्ट किया जिसमें, हार्दिक ने नतासा को एक लग्ज़री याट में हीरे की अंगूठी के साथ घुटनों के बल बैठकर शादी के लिए प्रपोज कर दिया जिसे नताशा ने ख़ुशी ख़ुशी एक्सेप्ट कर लिया.

और दोनों ने कर ली गुपचुप शादी | Hardik Pandya Wife Nataša Stanković

इसके ठीक 4-5 महीने के बाद ही दोनों लव बर्ड ने ये घोषणा करके अपने फैन्स को शॉक दे दिया कि उन्होंने, लॉकडाउन के दौरान शादी भी कर लिया है जिसमें हार्दिक पंड्या और नताशा स्तांकोविक के बहुत ही करीबी रिश्तेदार और दोनों के कुछ जिगरी दोस्त ही शामिल हुए थे. शादी के बाद हार्दिक पांड्या और नताशा स्तांकोविक सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे के लिए खुलेआम प्यार जताते हुए दिख जाते हैं और एक से बढ़कर एक फोटोज और वीडियोस पोस्ट करते रहते हैं.

Hardik Pandya Wife Nataša Stanković
Hardik Pandya Wife Nataša Stanković (Credit @HardikPandya -Twitter)

30 जुलाई 2020 के दिन नताशा ने अपने पहले बच्चे अगस्त्य पांड्या को जन्म दिया. पांड्या मैच से फ्री होने के बाद अक्सर अपनी वाइफ नतासा और अपने बेटे अगस्त्य के साथ भी क्वालिटी टाइम व्यतीत करते हैं.

नताशा के वजह से कैप्टन कूल बने हार्दिक पांड्या | Nataša Stanković Change Hardik Pandya?

कई टीवी चैनलों और न्यूज़ वेबसाइट में नतासा ये बता चुकी हैं कि, हार्दिक के केयरिंग नेचर ने ही उन्हें सबसे ज्यादा अट्रैक्ट किया, नतासा के मुताबिक हार्दिक काफी दयालु और विनम्र व्यक्ति है जिसके वजह से वह उनके प्यार में और ज्यादा डूब जाती है. जबकि हार्दिक के मुताबिक नातासा बहुत ही टैलेंटेड अभिनेत्री और डांसिंग क्विन है और वह हमेशा उन्हें सबसे ज्यादा सपोर्ट करती है अच्छे और बुरे पल में.

खैर जो भी हो लेकिन जब से हार्दिक ने नतासा से शादी किये हैं तब से हार्दिक पांड्या के व्यक्तित्व में काफी बदलाव देखने को मिला है क्योंकि पहले जो हार्दिक, मीडिया और टीवी के सामने कुछ भी उलुल जुलुज बयानबाज़ी कर देते थे वहीँ अब, एकदम नपे तुले जवाब देते हैं.

कुल मिलाकर देखा जाए तो नतासा स्टेनकोविक, हार्दिक पांड्या के लिए काफी लक्की साबित हुए है क्योंकि शादी के बाद ही हार्दिक ने क्रिकेट के मैदान में ना सिर्फ जबरदस्त वापसी की बल्कि नई नवेले गुजरात टाइटन्स को आईपीएल 2022 का खिताब अपने कप्तानी में जीत दिलाने में सबसे अहम रोल अदा किये और तो और टी20i में तो भारतीय टीम के कप्तान भी बनाये जा चुके हैं. हार्दिक और नातासा की जोड़ी सोशल मीडिया पर खूब छाए रहते हैं और एक दुसरे के साथ काफी खुश दिखाई देते हैं.

नताशा के व्यक्तिगत जानकारी | Hardik Pandya Wife Nataša Stanković Age, Height
नामनताशा स्तांकोविक
माता का नामरेडमिला स्तांकोविक
पिता का नामगोरान स्तांकोविक
जन्म की तारीख़04/03/1992
जन्म स्थानपोजारेवेक (सर्बिया)
आँखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
हाइट5.6 फीट या
170 से.मी. या
1.70 मीटर
उम्र/आयु31 साल
फ़िगर साइज़ज्ञात नही
वजन50-55 किलो (अनुमानित)
राशिमीन राशि
बॉयफ्रेंडहार्दिक पंड्या
वैवाहिक स्तिथिमैरिड
शादी की तारीख14-15 फरवरी 2023
पति का नामहार्दिक पांड्या
हॉबीडांसिंग, बुक्स रीडिंग, यात्रा करना
Nataša Stanković Age, Height & Personal Details

सोशल मीडिया स्टार है नातासा | Natasa Stankovic Instagram

हार्दिक पांड्या की खुबसूरत वाइफ नतासा, पॉपुलर सोशल मीडिया इन्स्टाग्राम पर बहुत एक्टिव रहती जाओ अपने फैन्स के लिए विडियो और फोटोज शर करती ही रहती हैं. इन्स्टा पर नातासा अक्सर हार्दिक के साथ रोमांटिक फोटो भी शेयर करती दिख जाती है इसके आलावा वह अपने बेटे अगस्त्य पंड्या के साथ भी क्यूट फोटो और विडियो अपने फैन्स के साथ साझा करती ही रहती हैं.

36 लाख से भी ज्यादा लोग नातासा को इन्स्टाग्राम पर फॉलो करते हैं जो उनके द्वारा साझा किये गये फोटोज और विडियो का बेसब्री से इंतज़ार करते रहते हैं. नातासा के द्वारा शेयर किये विडियो पर कई मिलियन व्यूज आते हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो इन्स्टाग्राम, नातासा और उनके फैन्स को एक साथ जोड़े रखती है.

हार्दिक पांड्या की शादी कब हुई?

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने अपनी सर्बियाई मूल की गर्लफ्रेंड नताशा स्तांकोविक से 14 फरवरी 2023 को ईसाई धर्म के हिसाब से जबकि 16 फरवरी 2023 को हिन्दू रीती रिवाज से शादी के बंधन में बंधे थे. जबकि इससे पहले हार्दिक और नातासा ने 2020 में कोर्ट मैरिज किया था.

हार्दिक पांड्या की नेटवर्थ कितनी है?

91 करोड़ रूपये, हार्दिक पांड्या की नेटवर्थ है विभिन्न रिपोर्ट्स के मुताबिक़.

हार्दिक पांड्या caste क्या है?

ब्राह्मण कास्ट से बेलोंग करते हैं भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या.

हार्दिक पांड्या के कितने शतक हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में?

1 शतक ही बना पाए है हार्दिक ने क्रिकेट के तीनों फार्मेट मिलाकर खेले गए 169 मैचों में. 108 रन बनाये थे टेस्ट मे श्रीलंका के खिलाफ़.

हार्दिक पांड्या के बेटे का नाम क्या है?

अगस्त्य पांड्या है.

हार्दिक पांड्या के कितने बच्चे हैं?

1 ही बच्चे हैं हार्दिक पांड्या के 2023 तक.

हार्दिक पांड्या का बेस्ट स्कोर क्या है?

टी20i में 71 रन,
वनडे में 92 रन और
टेस्ट में 108 रन हार्दिक पांड्या का बेस्ट स्कोर है अब तक के खेले मैचों के सभी फार्मेट में.

हार्दिक पांड्या किस टीम के कप्तान है?

हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के कप्तान है, क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20i में, जबकि वह गुजरात टाइटन्स के कप्तानी करते हुए दीखते हैं आईपीएल में.

हार्दिक पांड्या पूरा नाम क्या है?

हार्दिक हिमांशु पांड्या.

हार्दिक पांड्या हाइट कितनी है?

5.6 फीट या
170 से.मी. या
1.70 मीटर

हार्दिक पांड्या Age कितनी है?

29 साल के हैं क्रिकेटर हार्दिक पांड्या.

हार्दिक पांड्या की वाइफ का नाम क्या है?

नतासा स्टेनकोविक जो पेशे से एक एक्ट्रेस और लाजवाब डांसर है.

हार्दिक पांड्या की वाइफ किस देश की है?

सर्बियाई मूल की है नतासा स्टेनकोविक लेकिन अब हार्दिक के साथ शादी के बाद वह भारतीय बन गई है.

हार्दिक पांड्या की वाइफ कितने साल की है?

31 साल की है नतासा स्टेनकोविक, वह उम्र में हार्दिक से बड़ी है.

हार्दिक पांड्या की वाइफ कौन सी धर्म की है?

ईसाई धर्म को मानने वाली है नतासा स्टेनकोविक.

नताशा स्तांकोविक का एक्स बॉयफ्रेंड कौन है?

सोशल मीडिया के मुताबिक टीवी एक्टर “अली गोनी”नताशा स्तांकोविक के एक्स बॉयफ्रेंड थे.

नताशा स्तांकोविक की हाइट कितनी है?

5.6 फीट या
170 से.मी. या
1.70 मीटर

Reference Site

यदि किसी भी क्रिकेट फैन्स के पास भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के बारे में और भी ज्यादा जानकारी हो तो कृपया आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं ताकि हम अपने पाठकों तक और ज्यादा जानकारी पहुंचा सके हार्दिक के बारे में. धन्यवाद कीमती समय देने के लिए.

टीम इंडिया के लिमिटेड ओवेर्स के हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के क्रिकेट जीवनी गूगल के विभिन्न वेबसाइट और युट्यूब के विभिन्न चैनलों में दिए जानकारी और अलग से रिसर्च करके लिखा गया है. धन्यवाद

Leave a Comment