शुभमन गिल कर रहे हैं धमाकेदार बल्लेबाज़ी तो वही किलर द मिलर फोड़ रहे है गेंदबाजों को जानिए : Gujrat Titans Top Scorer IPL 2023

Gujrat Titans Top Scorer IPL 2023 : गुजरात के टीम के तरफ से शुभमन गिल है जबरदस्त फॉर्म में, जानिए GT के टॉप स्कोरर के बारे में आईपीएल 2023 में

साल 2022 में क्रिकेट पंडितों को चौंकते हुए अपने ओपनिंग सीजन में ही आईपीएल चैम्पियन का तमगा हासिल करने वाले गुजरात टाइटनन्स की टीम ने आईपीएल 2023 में भी लगातार शानदार प्रदर्शन करना जारी रखा है. GT के तरफ से पिछले सीजन में अपने बल्ले से तहलका मचाने वाले गिल एक बार फिर से अपने टीम के सबसे बड़े बल्लेबाज़ साबित हो रहे हैं.

तो आईये जानते हैं कि आईपीएल के अपने दुसरे एडिसन में GT के टॉप स्कोर करने वाले बल्लेबाजों के बारे में साथ ही देखेंगे टॉप 5 बल्लेबाजों के स्कोर

शुभमन गिल आईपीएल में पहली पार करेंगे ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा

शुभमन गिल की गिनती GT के सबसे विश्वशनीय बल्लेबाजों में से 1 कहा जा सकता है. गिल गुजरात टाइटन्स की टीम का बैकबोन भी कहा जा सकता है जो अपने टीम के बल्लेबाज़ी को पहले ही सीजन से लीड करते हुए नज़र आ रहे हैं.

गिल ने पिछले सीजन में अपने टीम के लिए शानदार 483 रन बनाये थे 16 मैचों में और मात्र 17 रन ही दूर रह गए थे पहली बार 500 रन का आंकडा पार करने के लिए, लेकिन आईपीएल 2023 में गिल 15 मैचों में 722 रन बनाकर GT के टॉप स्कोरर हैं इस सीजन यानी आईपीएल 2023 में.

विजय शंकर हैं GT के चौथे सफल बल्लेबाज़

गुजरात टाइटन्स के तरफ से, भारत के आलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर दुसरे सबसे सफल बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने अपने टीम के लिए 12 मैचों में 301 रन बना चुके हैं.

कोलकाता के खिलाफ विजय शंकार लगातार 3 छक्के लगा चुके हैं.

विजय शंकार के बल्लेबाज़ी का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट यही है कि वह लगातार गुजरात टाइटन्स के टीम के लिए 160 के स्ट्राइक रेट से बल्लेब्वाज़ी करते हुए नज़र आ रहे हैं साथ ही वह बड़े बड़े हीट भी लगा रहे हैं जिसकी टी20 में सबसे ज्यादा जरुरत होता है.

39 साल के रिधिमान साहा का जलवा

टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिधिमान साहा का ने अपने बल्ले का जलवा आईपीएल 2023 में खूब बिखेर रहे हैं. शानदार विकेटकीपिंग में माहिर साहा ने गुजरात के लिए शानदार बल्लेबाजी की है इस सीजन के आईपीएल में.

साहा के बल्ले से 15 मैचों में 299 रन देखने को मिल चुका है और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर

हार्दिक पंड्या भी लौट चुके हैं फॉर्म में

गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी पिछले बार की तरह आईपीएल 2023 में कमाल करते हुए नजर आ रहे हैं. हार्दिक गुजरात के टीम के दुसरे सबसे सफल बल्लेबाज़ है जिन्होंने 14 मैचों में 297 रन बना चुके हैं.

हार्दिक पंड्या के बल्ले से इस सीजन में 2 हाफ सेंचुरी निकाल चुके हैं जिसमें 66 रन उनका बेस्ट रहा है, जबकि उनके बल्ले से दर्शकों को 11 छक्के और 24 चौके भी देखने को मिल चुके हैं.

किलर द मिलर का जलवा अभी बाकि है

पिछले साल के आईपीएल में गेंदबाजों को फोड़ने वाले किलर द मिलर के नाम से मशहूर डेविड मिलर अभी तक अपने नाम के अनुरूप बल्लेबाज़ी करके नही दिखा पाए हैं जिसे देखकर यही कहा जा रहा है कि उनका जलवा देखना अभी बाकी है.

मिलर आईपीएल 2023 में GT के टीम के लिए 14 मैचों में अभी तक 259 रन ही बना पायें है जिनमें 46 रन उनका बेस्ट रहा है इस सीजन का वही उनके बल्ले से अभी तक कुल 18 चौके और 13 छक्के ही देखने को मिला है.

साईं सुदर्शन भी कर रहे हैं बढ़िया बल्लेबाज़ी

गुजरात टाइटन्स के टॉप आर्डर के बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन आईपीएल 2023 में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे हैं. कई मौकों पर उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में गुजरात की टीम को संभाल भी है जब उपरी क्रम के बल्लेबाज़ जल्दी जल्दी आउट होकर पवेलियन में में बैठे थे.

साईं ने आईपीएल के इस सीजन में 2 अर्धशतकों के मदद से अपने टीम के लिए 6 मैचों में 223 रन बना चुके हैं जबकि 62 रन नाबाद उनका बेस्ट स्कोर रहा है इस सीजन का, उनके बल्ले से 20 चौके और 5 छक्के निकले है जिससे यहा पता चलता है कि वह कितने धैर्य से बल्लेबाज़ी करते हैं अपने टीम के लिए.

Gujrat Titans Top Scorer IPL 2023 | Gt के टॉप स्कोरर आईपीएल 2023 में

बल्लेबाज़ का नाममैचरनबेस्ट
शुभमन गिल15722104*
विजय शंकर1230163*
वृद्धिमान साहा1529981
हार्दिक पंड्या1429766
डेविड मिलर1425946
साईं सुदर्शन622362*
Gujrat Titans Top Scorer IPL 2023 | Gt के टॉप स्कोरर आईपीएल 2023 में

यह भी पढ़ें – जानिये धोनी के धुरंधर बल्लेबाजों के बारे में जो आईपीएल 2023 में मचा रहे हैं धामाल

अंक तालिका पे डालिए एक नज़र किसे प्लेऑफ का दौड़ हो गे है रोमांचक

Leave a Comment