Fastest Fifty in IPL 2023 : आईपीएल 2023 के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ सिर्फ 15 गेंदों में हाफ़ सेंचुरी जानिए बल्लेबाज़ का नाम

Fastest Fifty in IPL 2023 : निकोलस पूरन ने आरसीबी के गेंदबाजों के धागे खोल डाले तो वहीं मुंबई वर्सेस चेन्नई एल क्लासिको मैच में रहाणे का रौद्र रूप देखकर क्रिकेट प्रेमी हुए हैरान

आईपीएल में दर्शक, बल्लेबाजों के हर चौके और छक्के को खूब एन्जॉय करते हैं और चाहते हैं कि बल्लेबाज़ सिर्फ दे दनादन गेंदबाजों को कूटते रहे. अभी तक आईपीएल 2023 में दर्शकों को कई ऐसे धुंआधार पारियां देखने को मिला है जो लम्बे समय तक याद रखा जायेगा. तो आईये जानते हैं आईपीएल के 16वें सीजन के खूंखार बल्लेबाजों के बार में जिन्होंने जड़े हैं सबसे कम गेंदों में अर्धशतक और साथ ही देखेंगे Fastest Fifty in IPL 2023 टॉप 10 लिस्ट.

निकोलस पूरन ने आरसीबी के गेंदबाजों के धागे खोल डाले

आरसीबी और लखनऊ के बीच हुए आईपीएल 2023 के 15वें मैच में LSG खूंखार बल्लेबाज़ निकोलस पूरन ने बैंगलोर के गेंदबाजों को ऐसा कुटा मानों कोई गली क्रिकेट खेल रहा हो. पुरन ने मैच में 6ठे नंबर पर उतरकर ऐसा तांडव मचाया कि RCB के सभी गेंदबाज़ थर थर कांपने लगे थे.

निकोलस पूरन ने आरसीबी के खिलाफ असंभव सा लग रहे लक्ष्य को बड़ा ही आसान बना दिया, उन्होंने मात्र 19 गेंदों में 62 रनों की विस्फोटक पारी खेल डाला जिसमें 7 लम्बे लम्बे छक्के और और 4 बेहतरीन चौके भी देखने को मिला. पूरन ने मात्र 15 गेंदों में ही अपना हाफ सेंचुरी पूरा किया जो कि आईपीएल 2023 के फास्टेस्ट 50 है.

एल क्लासिको मैच में दिखा रहाणे का रौद्र रूप

आईपीएल के एल क्लासिको मुकाबला यानी चेन्नई और मुंबई के बीच मैच में दिखा था CSK के शांत स्वभाव के बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे का रौद्र रूप. आईपीएल 2023 के 12वें मैच जो कि इत्तेफ़ाक से आईपीएल इतिहास का 1000वां मुकाबला भी था.

रहाणे ने अपने बल्ले से ऐसा खेल दिखाया कि क्रिकेट पंडित भी चोंक गए थे, अजिंक्य ने उस मैच में मात्र 19 गेंदों में ही अपना हाफ सेंचुरी पूरा कर लिया था. रहाणे के बल्ले से 7 क्लासिकल चौके और 3 जबरदस्त छक्के देखने को मिला था. रहाणे की आक्रामक पारी के बदौलत ही CSK के टीम ने आसानी से MI को धुल चटाया था.

जेसन रॉय ने धोनी के गेंदबाजों को धोया

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धमाकेदार ओपनर बल्लेबाज़ जेसन रॉय जो कि जाने जाते हैं लम्बे लम्बे छक्के जड़ने के लिए, आईपीएल 2023 में KKR के तरफ से खेलते हुए एम एस धोनी के गेंदबाजों को जमकर कूटते हुए सिर्फ और सिर्फ 19 गेंदों में ही अपना हाफ सेंचुरी पूरा कर लिया था.

हालांकि चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 235 रनों का पहाड़ जैसे स्कोर खड़ा किया था तो जेसन रॉय के फास्टेस्ट फिफ्टी का उतना ज्यादा प्रभाव देखने को नही मिला. रॉय के बल्ले से 61 रनों की पारी देखने को मिला था जिसमें उन्होंने शानदार 5 चौके और 5 छक्के जड़े थे. रॉय ने 2 बार अपनी मौजूदगी दर्ज कराया है टॉप 10 फास्टेस्ट फिफ्टी जड़ने वाले बल्लेबाजों में.

शिवम दुबे ने ईडन गार्डन्स में जमाया रंग

चेन्नई सुपर किंग्स के टीम में एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी है, कभी गायकवाड तो कभी कांवे का बल्ला जमकर चलता है तो कभी रहाणे का खतरनाक अंदाज देखने को मिलता है.

कोलकाता के खिलाफ हाई स्कोरिंग मैच में CSK के बांयें हाथ के खतरनाक बल्लेबाज़ शिवम दुबे ने ईडन गार्डन में बल्ले से जबरदस्त रनों की बारिश करते हुए केवल 20 गेंदों में पचासा जड़ दिए जिसके बदौलत चेन्नई की टीम ने KKR के गढ़ में अपना बेस्ट स्कोर खडा करने में कामयाब रहे, दुबे के बल्ले से 2 चौके और 5 तबाही छक्के देखने को मिला

बटलर का जोश भी है वेरी हाई

राजस्थान रॉयल्स के स्पेशल बल्लेबाज़ और इंग्लैंड के टीम के सीमित ओवेरों के कप्तान जोस बटलर का आईपीएल में परफॉरमेंस शुरू से ही धमाकेदार रहा है. बटलर ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में SRH के ख़िलाफ़ अपने बल्ले से जमकर हल्ला बोला था.

बटलर ने 20 गेंदों में ही अपना अर्धशतक जड़ते हुए अपने टीम को 200 रनों के पार पहुंचाया था, उस मैच में दर्शकों को बटलर के बल्ले से 9 बेहतरीन चौके तो वही 3 गगनचुम्बी छक्के भी देखने को मिला था.

और इसलिए ठाकुर को कहते हैं लार्ड शार्दुल

ईडन गार्डन्स में 02 अप्रैल को लार्ड शार्दुल ठाकुर का आंधी देखने को मिला बल्ले से. आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में केकेआर की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जब लड़खड़ा गया था लार्ड ठाकुर ने गजब का बल्लेबाज़ी दिखाते हुए

केवल 20 गेंदों में ही हाफ सेंचुरी ठोंकते हुए 29 गेंदों में 68 रनों की बेशकीमती पारी खेलते हुए कोलकाता की टीम को 200 के पार पहुँचाने में अहम् भूमिका निभाया. आरसीबी के खिलाफ मैच में शार्दुल के बल्ले से 9 चौके और 3 छक्के देखने को मिला था फैन्स को.

10 सबसे तेज अर्धशतक आईपीएल 2023 में | Fastest Fifty in IPL 2023

खिलाड़ी का नामफिफ्टी कितने गेंद मेंमैच में रन4/6
निकोलस पूरन15624/7
जेसन रॉय19615/5
अजिंक्य रहाणे19617/3
शिवम दुबे20502/5
जोस बटलर20547/3
शार्दुल ठाकुर20689/3
काइल मेयर21538/2
ईशान किशन21585/5
काइल मेयर21547/4
विजय शंकर21634/5
जेसन रॉय22564/5
अक्षर पटेल22544/5
वेंकटेश अय्यर231046/9
फ़ाफ डू प्लेसिस23625/4
सूर्यकुमार यादव23577/3
ऋतुराज गायकवाड़23924/9
Top 10 Fastest Fifty in IPL 2023

यह भी पढ़ें – जानिए आईपीएल 2023 के ऑरेंज कैप के लिए किन किन खिलाड़ियों में हो रहा है जंग

आईपीएल में ओपनिंग करते हुए सबसे ज्यादा 50 बनाने वाले बल्लेबाज़ के बारे में जानें

आईपीएल 2023 में सबसे तेज अर्धशतक किस बल्लेबाज़ ने लागाया है?

निकोलस पूरन ने लखनऊ के तरफ से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ मात्र 15 गेंदों में ही आईपीएल 2023 का फास्टेस्ट हाफ सेंचुरी जड़ दिया.

Leave a Comment