जानिए भारत में टॉप 10 फैंटेसी क्रिकेट ऐप लिस्ट | Top 10 Fantasy cricket app list
31 मार्च से भारत का त्यौहार यानी TATA IPL 2023 की शुरुआत होने वाला है, ऐसे बहुत से क्रिकेट फैन्स फैंटेसी क्रिकेट खेलकर पैसा कमाना चाहते हैं, लेकिन भारत में फैंटेसी क्रिकेट का मतलब है ड्रीम11 ही होता है. लेकिन हम आपको बता दें कि भारत में ड्रीम11 के आलावा ऐसे दर्ज़नों एप्प्स और वेबसाइट मौजूद हैं जिनके बारे में शायद बहुत ही कम लोगों को ही पता होगा.
आज हम आपके लिए लेकर आ रहे हैं भारत में बहुत ही लोकप्रिय 10 ऐसे फैंटेसी क्रिकेट ऐप लिस्ट जिसमें आप वर्चुअल टीम बनाकर जीत सकते हैं ढेर सार प्राइज या हार भी सकते हैं.
देखिये भारत में टॉप 10 फैंटेसी क्रिकेट ऐप लिस्ट | Top 10 Fantasy cricket app list
जब से भारत में आईपीएल की शुरुआत हुआ है उसके कुछ सालों बाद से ही फैंटेसी क्रिकेट का खुमार भी भारत के युवाओं में सर चढ़कर बोलने लगे हैं. हर साल जब आईपीएल शुरू होता है टीवी और सोशल मीडिया में फैंटेसी क्रिकेट की विज्ञापनों की बढ़ सी आ जाती है. आईये देखते हैं भारत में टॉप 10 फैंटेसी क्रिकेट ऐप लिस्ट
- ड्रीम11 (Dream11)
- मई11सर्किल (My11Cricle)
- एमपीएल (MPL)
- गेमजी (Gamezy)
- 11विकेट्स (11 Wickets)
- माई टीम11 (Myteam11)
- हाउजैट (Howzat)
- विंजो गेम्स (Winzogames)
- हालाप्ले (Halaplay)
- बल्लेबाज़ी (Ballebaazi)
इसके आलावा ना जाने ऐसे कितने ही फैंटेसी क्रिकेट एप या वेबसाइट है जिसमें क्रिकेट के फैन्स आजकल जमकर वर्चुअल क्रिकेट का खेल खेलते हैं. आईये अब सभी फैंटेसी क्रिकेट ऐप लिस्ट के बारे में विस्तार से जानते हैं.
ड्रीम11 (Dream11)
ड्रीम11 में फैंटेसी क्रिकेट या अन्य खेल कैसे खेल सकते है?
फैंटेसी क्रिकेट ऐप लिस्ट में सबसे पहले और बड़ा नाम है ड्रीम11 का, कोई भी यूजर ड्रीम11 में ना सिर्फ क्रिकेट का वर्चुअल खेल खेल सजते हैं बल्कि क्रिकेट के आलावा ढेरों गेम यहाँ पर मौजूद हैं जैसे, फुटबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल, हॉकी और वॉलीबॉल जैसे खेलों के रियल गेम के दौरान, वर्चुअल टीम बना सकते हैं.
ड्रीम11 में अलग-अलग प्राइज पूल होते हैं जैसे ग्रैंड लीग और स्माल लीग, जिसमें यूजर को पार्टिसिपेट करने के के लिए, अलग- अलग प्राइज मनी के आधार पर एंट्री फीस देना होता है, फिर वर्चुअल टीम में चुने हुए प्लायेरों को, लाइव मैच में परफॉरमेंस के आधार पॉइंट्स मिलते हैं. जिस भी यूजर का बनाया हुआ वर्चुअल टीम को सबसे ज्यादा पॉइंट्स मिलते हैं वही विनर होता है.
ड्रीम11 की शुरुआत किसने किया?
ड्रीम11 भारत का सबसे लोकप्रिय और सबसे बड़ा ऑनलाइन फैंटेसी एप और वेबसाइट है जो यूजर को रियल में जो भी स्पोर्ट्स लाइव खेले जाते हैं मैदान में उनमे से अपने मनपसंद खिलाड़ियों को सलेक्ट, यूजर अपनी खुद की अनेकों वर्चुअल टीम बनाकर फैंटेसी गेम खेल सकते हैं और ढेरों इनाम जीत और हार भी सकते हैं.
भारत के हर्ष जैन और भावित शेठ के द्वारा 2008 में शुरू किया गया, जो आज के समय में भारत ही नही बल्कि दुनिया के सबसे बड़े फैंटेसी एप और वेबसाइट प्रदाता कम्पनी बन गया है. ड्रीम11 को ही, भारत में फैंटेसी स्पोर्ट्स को बहुत बड़ा बिजनेस में तब्दील करने का श्रेय जाता है.
कुल मिलकर कहा जाए तो, ड्रीम11 ने भारत ही नही बल्कि दुनियाभर में फैंटेसी खेल के बिजनेस में बहुत ही बड़ा क्रांति ला दी है, जिन्होंने यूजर्स को उनके फेवरेट स्पोर्ट्स से जुड़ने का एक मजेदार और रोमांचक मंच प्रदान किया है.
माय11सर्किल My11Cricle)
My Circle11 भारतीय फैंटेसी क्रिकेट और स्पोर्ट्स की दुनिया में एक जाना माना नाम है जो यूजर्स को बिलकुल ही नया वर्चुअल गेमिंग अनुभव प्रदान करता है. My Circle11 को भाविन पंड्या और त्रिविक्रमण द्वारा साल 2019 में शुरू किया गया. माय11सर्किल (My11Cricle) का ब्रांड एम्बेसडर, पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली को बनाया गया है.
My Circle में फैंटेसी क्रिकेट या अन्य खेल कैसे खेल सकते है?
My Circle11 में कोई भी यूजर्स अपना अकाउंट बनाकर तमाम तरह के स्पोर्ट्स जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी और बास्केटबॉल जैसे खेलों में पार्टिसिपेट कर सकते हैं.
My Circle11 भी ड्रीम11 की तरह ही काम करता है, जिसमेंकोई भी यूजर्स, कोई भी लाइव चल रहे गेम के दौरान, खिलाड़ियों को चुनकर खुद की वर्चुअल टीम बनाकर, अलग अलग प्राइज के लीग में एंट्री फीस देकर भाग ले सकता है और ढेरों ईनाम जीत या हार भी सकता है. साथ ही अपने दोस्तों और रिश्तेदार को शेयर करने का आप्शन भी प्रादान करता है.
यह भी पढ़ें – जानिये कौन है आईपीएल 2023 सीजन में सबसे खतरनाक टीम ?
आपके लिए आईपीएल 2023, की ये जानकारी दिलचस्प हो सकता है जानिए क्या ?
Disclaimer – Cricunbound किसी भी प्रकार के फैंटेसी क्रिकेट ऐप या वेबसाइट का समर्थन नही करता है. कृपया अपने जोखिम पर ही फैंटेसी क्रिकेट का खेल खेलें क्योंकि इसका लत भी लग सकता है और वित्तीय नुकसान भी हो सकता है. जिसके लिए Cricunbound किसी भी प्रकार से जिम्मेदार नही होगा. धन्यवाद