TATA IPL 2023 : DC vs MI प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान, और जानें TATA IPL Today Match फैंटसी ड्रीम टीम प्रेडिक्शन

TATA IPL 2023 : आज का आईपीएल मैच DC vs MI के बारे में पूरी जानकारी, हेड टू हेड, मौसम की जानकारी, और पिच रिपोर्ट और जानें फैंटसी ड्रीम टीम प्रेडिक्शन

कल के धमाकेदार मैच के बाद बारी है आज DC vs MI के मैच की जहाँ पे दोनों ही टीमों को अपनी पहली जीत की तलाश है आईपीएल के 16वें सीजन में, दोनों ही टीमें अभी आईपीएल अंक तालिका में आखिरी के 2 स्थानों पर है. दिल्ली की टीम लगातार 3 मैच हार चूका है तो वही मुंबई की टीम भी 2 में से 2 मैचों में हार झेल चुका है.

तो आईये जानते हैं डेल्ही कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियन्स के आज के मैच में क्या होने वाला है दोनों ही टीमों का संभावित प्लेयिंग11

आज का आईपीएल मैच | TATA IPL Today Match

  • आज का आईपीएल मैच कौन से दो टीमों के बीच होगा – डेल्ही कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस
  • तारीख़ – 11 अप्रैल 2023,
  • दिन – मंगलवार
  • आज का आईपीएल मैच कितने बजे से होगा – शाम को 7:30 बजे से लाइव देखा जा सकता है
  • आज का आईपीएल मैच कहाँ खेला जाएगा – दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा
  • मैच संख्या – 16
  • सीरीज का नाम – TATA आईपीएल 2023

आईपीएल के 16वें एडिसन के 16 वें मैच में आज पॉइंट्स टेबल के सबसे फिसड्डी टीमों के बीच घमासान देखने को मिलेगा जहाँ पे आज दोनों में से कोई भी एक टीम आईपीएल अंक तालिका में अपना खाता खोल सकता है.

DC vs MI Head to Head | मुंबई का पलड़ा भारी है दिल्ली पर

दिल्ली और मुंबई के बीच आईपीएल के कुल 15 एडिसनों में अब तक 32 बार दंगल देखने को मिला है, आईपीएल में जब जब दोनोंही टीमें आपस में टकराए हैं तब तब बड़ा जोरदार मुकाबला देखने को मिलता है, हालाँकि आंकड़ों की बात करें तो मुंबई की टीम दिल्ली से 2 कदम आगे है.

जहाँ दिल्ली की टीम ने 32 में से 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है तो वहीं मुंबई ने 17 बार विजय हासिल की है DC की टीम पर, अब आज के मैच को दिल्ली की टीम जीतकर MI की टीम पर अपना 16वां जीत दर्ज करना चाहेगा

डेल्ही कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस टॉप बैट्समैन

अभी तक भले ही दोनों ही टीमों ने अंक तालिका में अपना खाता नही खोला है लेकिन दिल्ली और मुंबई के कुछ बल्लेबाजों ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है आईपीएल के 16वें सीजन में.

डेल्ही कैपिटल्स के टॉप 3 बैट्समैन

  • डेविड वार्नर – 3 मैचों में 52 के औसत से 158 रन बना चुके हैं जिसमें 2 हाफ सेंचुरी शामिल है.
  • अक्षर पटेल – 3 मैचों में 54 रन बना चुके हैं.
  • रिली रोसोव – 3 मैचों में 44 रन बनाकर DC के तीसरे हाईएस्ट स्कोरर है.

मुंबई इंडियंस के टॉप 3 बैट्समैन

  • तिलक वर्मा – मुंबई के तरफ से तिलक वर्मा सबसे सफल बल्लेबाज़ है उन्होंने 2 मैचों में 106 रन बनाये हैं.
  • इशान किशन – 2 मैचों में 42 रन बना चुके हैं.
  • टीम डेविड – 2 मैचों में 35 रन बनाये हैं.
डेल्ही कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस टॉप बॉलर

डेल्ही कैपिटल्स के टॉप 3 बॉलर

DC के किसी भी गेंदबाज़ ने 3 मैचों में 2 से ज्यादा विकेट नही झटके हैं अभी तक इस आईपीएल में.

  • कुलदीप यादव – 3 मैच में 2 विकेट ले चुके हैं.
  • मुकेश कुमार – 3 मैचों में 2 विकेट.
  • एनरिक नोर्त्जे – 3 मैचों में 2 विकेट

मुंबई इंडियंस के टॉप 3 बॉलर

मुंबई के गेंदबाजों के हालत तो दिल्ली के गेंदबाजों से भी बदतर नज़र आ रहे हैं अभी तक MI के किसी भी गेंदबाज़ ने 1 से ज्यादा विकेट नही झटके हैं.

  • कुमार कार्तिकेय सिंह – 1 मैच 1 विकेट
  • पियूष चावला – 2 मैच 1 विकेट
  • यश ठाकुर – 2 मैच 1 विकेट

यह भी पढ़ें – जानिए पर्पल कैप के लिए किन किन गेंदबाजों में हो रहा है जंग आईपीएल 2023 में

जानिए आईपीएल के सबसे बड़ी साझेदारी के बारे में अभी

Leave a Comment