DC Best Bowler 2023 : ओल्ड इस गोल्ड साबित हो रहे हैं ईशांत तो मिचेल मार्श कर रहे धमाकेदार गेंदबाज़ी

DC Best Bowler 2023 : जानिये आईपीएल 2023 में डेल्ही कैपिटल्स के टॉप गेंदबाजों के बारे में जो मचा रहे है धमाल.

कंगारू खिलाड़ी डेविड वार्नर के अगुवाई में, आईपीएल 2023 में डेल्ही कैपिटल्स का अभियान की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक हुआ था जब DC अपने पहले 5 मैच लगातार हार अगये थे लेकिन बाद में गेंदबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद टीन ने अगले 5 में से 4 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में पहुँचने के संभावनाओं को जीवित रखा हुआ था. लेकिन 14 में से सिर्फ 5 मैच ही जीतकर दिल्ली प्लेऑफ में नही पहुँच सका तो आईये जानते हैं हैं DC ऐसे गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने टॉप प्रदर्शन किया.

मिचेल मार्श का हरफनमौला प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल मार्श ने दिलवाले दिल्ली के टीम में एक नयी जान फूंक दिया है क्योंकि DC का स्टार्ट बहुत ही खाराब हुआ था आईपीएल के इस सीजन में, लेकिन मार्श ने गेंद और बल्ले से ताबड़तोड़ प्रदर्शन करके अपने टीम को जीत के पटरी पर वापस लौटाया था.

मिचेल मार्श ने आईपीएल 2023 में दिल्ली के तरफ से अब तक 9 मैच खेल चुके हैं जिसमें वह 12 विकेट झटककर अपने टीम के ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे, साथ ही मार्श ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है और कुल 128 रन भी बनाये.

अक्षर पटेल हैं दिल्ली के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी

बापू अक्षर पटेल, दिल्ली के टीम के लिए इस सीजन में सबसे इम्पोर्टेंट खिलाड़ी साबित हो रहे हैं जो अहम मौकों पर गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर किये.

अक्षर पटेल ने आईपीएल 2023 के 14 मैचों में दिल्ली के लिए 11 विकेट लेने में कामयाब रहे और दिल्ली के दुसरे सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. अक्षर के गेंदबाज़ी का सबसे ख़ास बात ये है कि उनका इकॉनमी रेट 7.50 से भी नीचे हैं 14 मैच खेलने के बावाजूद जबकि बल्ले से वह DC दुसरे सबसे सफल बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने अब तक 283 रन बनाने में कामयाब रहे.

चाइनामेन कुलदीप यादव तीसरे सफल गेंदबाज़

टीम इंडिया के चाइनामेन गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने आईपीएल के पिछले सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन कर वापस से भारतीय टीम में जगह बनाया था.हालाँकि इस साल वह अपने पुराने परफॉरमेंस को दोहरा नही सके

कुलदीप ने आईपीएल के 16वें सीजन में दिल्ली के टीम में तरफ से खेले 14 मैचों में 10 विकेट लेकर दुसरे सबसे सफल गेंदबाज़ है. कुलदीप यादव ना सिर्फ महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट लेने में कामयाब रहे बल्कि रन देने में कंजूस रहे, क्योंकि उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 7.36 का रहा हा जो कि टी20i में बहुत ही अच्छा गेंदबाज़ी कहा जा सकता है एक स्पिन गेंदबाज़ के लिए.

ईशांत शर्मा, ओल्ड इस गोल्ड वाला परफॉरमेंस

37 साल के हो चुके ईशांत शर्मा ने आईपीएल 2023 में क्रिकेट पंडितों के उम्मीदों के विपरीत लाजावाब प्रदर्शन करते हुए, आईपीएल के टेबल टॉपर गुजरात टाइटन्स के खिलाफ हार्दिक पांड्या के सामने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 12 रन का स्कोर डिफेंड करते हुए केवल 6 रन ही दिए थे.

जबकि केकेआर के खिलाफ भी ईशांत ने मैच जिताऊ गेंदबाज़ी किया था. उन्होंने दिल्ली के टीम के लिए 8 मैच खेलकर 10 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. सबसे खास बात उनका इकॉनमी रेट भी मात्र 8.24 रन प्रति ओवर रहा.

एनरिक नोर्त्जे, आईपीएल 2023 में बेस्ट नही दे पाए

दक्षिण अफ्रीका के खतरनाक तेज गेंदबाज़ एनरिक नोर्त्जे का गेंदबाज़ी का वह लेवल नज़र नही आया जिसके लिए वह जाने जाते हैं क्योंकि वह लगभग हरेक मैचों में 1-2 विकेट लेते ही हैं लेकिन

आईपीएल 2023 के इस सीजन में वह केवल 10 ही विकेट ले पाए 10 मैचों में जबकि उनका इकॉनमी रेट भी 9.10 का है जो कि थोड़ा महंगा कहा जा सकता है उनके लेवल को देखकर.

DC Best Bowler 2023 | आईपीएल 2023 में DC के टॉप गेंदबाज़

गेंदबाज़ का नाममैचविकेटबेस्ट
मिचेल मार्श91227/4
अक्षर पटेल141113/2
कुलदीप यादव141015/2
ईशांत शर्मा81019/2
एनरिक नोर्त्जे101020/2
DC Best Bowler 2023

  • आईपीएल के 16वें सीजन में बेस्ट गेंदबाज़ी का रिकॉर्ड मिचेल मार्श के नाम है दिल्ली के टीम के तरफ से जिन्होंने 27 रन देकर 4 विकेट लिए थे.
  • DC के टॉप 5 गेंदबाजों में अक्षर पटेल का इकॉनमी रेट सबसे कम है.
  • दिल्ली के 3 गेंदबाज, कुलदीप यादव, मिचेल मार्श और खलील अहमद के नाम मेडन ओवर दर्ज है आईपीएल 2023 में.

यह भी पढ़ें – जानिये एम एस धोनी के धुरंधर बल्लेबाजों का ट्रैक रिकॉर्ड आईपीएल 2023 का अभी

OMG ये क्या!!!! क्या रियान पराग सचमुच आईपीएल के सबसे बड़े वाले फ्रॉड खिलाड़ी हैं जानिए पूरी रिपोर्ट

Leave a Comment