Dayalan Hemalatha Biography : WPL में लम्बे लम्बे छक्के मारने वाली दयालन हेमलता की सफलता की कहानी | Success Story Jersey No. 9

Dayalan Hemalatha बायोग्राफी में आप जानेंगे कैसे 17 साल की उम्र में पहली बार क्रिकेट की प्रोफेसनल कोचिंग लेने वाली दयालन हेमलता, कैसे बनी स्टार क्रिकेटर और Dayalan Hemalatha Baiting के बारे में, Dayalan Hemalatha Stats के बारे में, नेटवर्थ, सैलरी, बॉयफ्रेंड के बारे में विस्तार से…

हेमलता एक उभरती हुई हरफनमौला इंडियन वीमेन क्रिकेटर है जो ना सिर्फ गेंदबाज़ी से बल्कि, बल्ले से भी कमाल दिखाती है. हेमलता की क्रिकेटर बनने की कहानी कुछ कुछ फ़िल्मी भी है और एक अन्य भारतीय महिला क्रिकेटर शिखा पांडे से मिलती जुलती है जिन्होंने पहली बार 18 की उम्र में प्रोफेसनल क्रिकेट की ट्रेनिंग लेना शुरू किया था. तो आईये जानते हैं दयालन हेमलता की एक सफल क्रिकेट खिलाड़ी बनने की कहानी के बारे में.

Dayalan Hemalatha Age and Family Intro | दयालन हेमलता बायोग्राफी

28 साल की हो चुकी दयालन हेमलता के पिता अपने ज़माने में एक डिस्ट्रिक्ट लेवल के कबड्डी खिलाड़ी थे, जबकि उनकी माँ एक हाउस वाइफ थी. हेमलता का जन्म 29 सितम्बर 1994 में तमिलनाडु के चेन्नई के अल्वार्थिरूनगर में हुआ था.

Dayalan Hemalatha Family (Credit @Dayahema_ Instagram)
Dayalan Hemalatha Family (Credit @Dayahema_ Instagram)


हेमलता की परवरिश बचपन से ही एक ऐसे परिवार में हुआ हैं, जहाँ पे खेल को काफी महत्व दिया जाता है. शायद यही वजह है कि हेमलता भी बचपन से ही एक स्पोर्ट्स लवर रही है जो खेल के प्रति काफी समर्पित रही है चाहे वह खो-खो की खेल हो या फिर कबड्डी और वालीबॉल हो.

Dayalan Hemalatha Family

पूरा नाम (Full Name) दयालन हेमलता
निक नेम (Nik Name)हेमू
उम्र/आयु (Age)28 साल
जन्मतिथि (Birth Date)29.09.1994
जन्म स्थान (Birth Palace)चेन्नई
माता का नाम (Mother Name)जयंती दयालन
पिता का नाम (Father Name)ज्ञात नही
बहन का नाम (Sister Name)दीपा दयालन
भाई का नाम (Brother Name)NA
राज्य (State)तमिलनाडु
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Riligion)हिन्दू
Dayalan Hemalatha Family Background

दयालन हेमलता कैसे बनी इंटरनेशनल क्रिकेटर

भारतीय महिला क्रिकेटर हेमलता को बचपन से ही स्पोर्ट्स में काफी रूचि था. लेकिन आपको बता दें कि हेमलता ने अपने जीवन के शुरूआती दौर में कभी भी ये नही सोंचा था कि वह एक दिन टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैच खेलेंगी.

दयालन हेमलता, अपने स्कूल लेवल पर वोलीबॉल और खो-खो कि एक बेहतरीन खिलाड़ी भी रह चुकी है. वह स्कूल के समय, क्रिकेट को सिर्फ एक एंजोयमेंट और टाइम पास के लिए अपने दोस्तों के साथ खेलती थी. हेमलता ने 17 साल की उम्र में पहली बार एक प्रोफेसनल क्रिकेटर बनने के बारे में सोंचा जिसके लिए उन्होंने चेन्नई में क्रिकेट अकादमी भी ज्वाइन किया था.

जब हेमलता क्रिकेटर बनने के फैसले से, पेरेंट्स हो गए थे नाराज़

हालाँकि हेमलता के माता पिता, उनके क्रिकेटर बनने के फैसले के सख्त खिलाफ थे और चाहते थे कि उनकी बेटी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स खिलाड़ी बने और अपने देश का नाम रौशन करें, लेकिन जब उनका सलेक्सन स्टेट टीम के लिए हुआ तो फिर उनके पेरेंट्स को लगा कि उनकी बेटी में एक अच्छे क्रिकेटर बनने की काबिलियत है.

तभी से हेमलता के माता पिता भी काफी हद तक उन्हें सपोर्ट करने लगे. हेमलता के पिता खुद भी बहुत अच्छे स्पोर्ट्स पर्सन थे सो अपने बेटी की सपने को पूरा करने के लिए उन्हें हर पल अपना समर्थन देने लगे.

दयालन हेमलता क्रिकेट प्रोफाइल | Dayalan Hemalatha Cricketer

दयालन हेमलता दांये हाथ की हार्ड हीटर होने के साथ साथ ही दांये हाथ से ही स्पिन गेंदबाज़ी भी करती है. टीम इंडिया के लिए वह मध्यक्रम पर बल्लेबाजी करती है जबकि बीच के ओवेरों में गेंदबाज़ी भी करती है.

नामदयालन हेमलता
प्रोफेसनइंटरनेशनल क्रिकेटर ( भारत)
टीम में रोलहरफनमौला खिलाड़ी
जर्सी नंबर#9 भारत राष्ट्रिय टीम
गेंदबाज़ी शैलीदांये हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज़
बल्लेबाज़ी शैलीदांये हाथ के बाल्लेबाज़
क्रिकेट रोल मॉडलरवि आश्विन
डेब्यूटी20i – 09/11/2018
वनडे – 11/09/2018
टेस्ट – अभी तक डेब्यू नही
डोमेस्टिक टीमतमिलनाडु महिला क्रिकेट टीम
प्रमुख टीमेंभारत राष्ट्रिय महिला टीम
इंडिया A
इंडिया C
इंडिया D
इंडिया वीमेन ब्लू
इंडिया वीमेन ग्रीन
ट्रेलब्लेज़र्स
साउथ जोन
रेलवे
फेवरेट क्रिकेटरमहेंद्र सिंह धोनी
वीमेन प्रीमियर लीग टीमगुजरात जायंटस
कोच का नामपीटर फर्नांडिस
Dayalan Hemalatha Cricketer
Dayalan Hemalatha Cricketer (Credit @Dayahema_ Instagram)
Dayalan Hemalatha Cricketer (Credit @Dayahema_ Instagram)

कैसा रहा इंटरनेशनल डेब्यू | Dayalan Hemalatha Debut Match

लगभग 24 साल की आयु में, दयालन हेमलता ने साल 2018 में (11 सितम्बर) ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत, भारतीय टीम के लीजेंड महिला खिलाड़ी मिताली राज की कप्तानी में, श्रीलंकाई महिला टीम के खिलाफ किया था वनडे मैचों से.

मैच की बात करें तो लंकाई महिला टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए, 35.1 ओवेरों में ही मात्र 98 रनों पर ही ढेर हो गयी थी. अपने डेब्यू वनडे में हेमलता ने 4 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट लिया था, जबकि बल्लेबाज़ी का मौका ही नही मिला था क्योंकि स्कोर ही बहुत कम था. स्मृति मंधाना ने 76 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को एक आसान जीत दिलाया था 9 विकेट से.

हेमलता के डेब्यू मैच में हरमनप्रीत ने जड़ा था सैंकड़ा | Dayalan Hemalatha T20i Debut

क्रिकेटर दयालन हेमलता ने अपने टी20i करियर की शुरुआत टी20 वर्ल्ड कप जैसी बड़े मंच पर न्यूजीलैंड जैसे बड़ी टीम के खिलाफ किया था. 09 नवम्बर 2018 के दिन, ग्रुप B के पहले मैच में हेमलता को अपने टी20i डेब्यू मैच खेलने का मौका मिला था.

मैच की बात करें तो हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवेरों में 5 विकेट के नुकसान पर 194 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. हरमन ने कप्तानी पारी खेलते हुए सिर्फ 51 गेंदों में ही 7 चौकों और 8 छक्को की मदद से 103 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी.

हेमलता ने चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 7 गेंदों पर ही 15 रनों की कैमियों पारी खेली थी, जबकि गेंदबाज़ी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में मात्र 26 रन ही खर्च कर 3 विकेट लेकर अपने टी20i करियर का जबरदस्त आगाज कियता था. टीम इंडिया ने कीवी महिला टीम को 34 रन से हाराया था.

दयालन हेमलता क्रिकेट आंकड़े | Dayalan Hemalatha Stats

साल 2018 में अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले दयालन हेमलता ने, भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए अभी तक वनडे और टी20i में ही पदार्पण किया है. जबकि टेस्ट मैच खेलने का मौका अभी तक नही मिला है.

28 वर्षीय हेमलता ने टीम इंडिया के लिए अभी तक सिर्फ 14 मैच ही खेले हैं, टी20i और वनडे मिलाकर, ऐसे में उनका परफॉरमेंस के बारे में कुछ भी कहना जलदबाज़ी होगा. आएये एक नज़र डालते हैं क्रिकेटर हेमलता के क्रिकेट आंकड़े पर…

Dayalan Hemalatha Stats (Credit @Dayahema_ Instagram)
Dayalan Hemalatha Stats (Credit @Dayahema_ Instagram)

हेमलता के बल्लेबाज़ी आंकड़े

फार्मेटटेस्ट वनडे टी20i
मैच0915
पारी0513
टोटल रन05890
हाईएस्ट03520
औसत011.609.00
स्ट्राइक रेट057.4293.75
50000
100000
चौका059
छक्का011
Dayalan Hemalatha Stats (Till 14/03/2023)

हेमलता के गेंदबाज़ी और फील्डिंग आंकड़े

फार्मेट टेस्ट वनडे टी20i
मैच0915
पारी098
टोटल विकेट059
मैच में बेस्ट बोलिंग02/63/15
इकॉनमी05.186.49
4 विकेट हॉल000
5 विकेट हॉल000
6 विकेट हॉल0000
पकड़े031
हेमलता के गेंदबाज़ी और फील्डिंग आंकड़े

हेमलता एक हरफनमौला खिलाड़ी है जो कि मिडिल आर्डर में अच्छे बल्लेबाज़ी भी कर सकती है और एक बढ़िया गेंदबाज़ भी है जो अपने कप्तान के लिए कभी भी विकेट निकाल सकते हैं. हेमलता के क्रिकेट आंकड़े देखने में भी ठीक ठाक ही है. जैसे जैसे उन्हें आगे और मौके मिलेंगे उनके आंकड़े और इम्प्रेसिव होते चले जाएँगे.

दयालन हेमलता के बारे में व्यक्तिगत जानकारी | Dayalan Hemlatha Wiki

नामदयालन हेमलता
बॉडी कलरसांवली
आंखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
हाइट161 से.मी. या
1.61 मीटर
हाइट इन फीट5.3 फीट
वजन55 किलो (अनुमानित)
फिगर शेपज्ञात नही
राशितुला राशि
क्वालिफिकेशनमास्टर डिग्री (HR Manaegmennt)
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
पति का नामअविवाहित
बॉयफ्रेंड का नामज्ञात नही
Dayalan Hemlatha Wiki

दयालन हेमलता इन्स्टाग्राम पर स्टार है | Dayalan Hemlatha Instagram

हेमलता ना सिर्फ क्रिकेट के मैदान में अपने हरफनमौला प्रदर्शन के वजह से चर्चा में रहती है बल्कि वह पॉपुलर सोशल मीडिया साईट इन्स्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती है. हालाँकि हेमलता पोस्ट करने के मामले में पीछे ही हैं क्योंकि उन्होंने (15/03/23 तक ) सिर्फ 29 पोस्ट ही किये हैं.

हेमलता के इन्स्टाग्राम पर है 13 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स

क्रिकेटर दयालन हेमलता के लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लागाया जा सकता है कि, उन्हें इन्स्टाग्राम पर लगभग 13 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, जो दिन बी दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. जबकि खुद भी लगभग 4280 लोगों को इन्स्टा पर वापस फॉलो करती हैं.

Dayalan Hemalatha Instagram (Credit @Dayahema_ Instagram)
Dayalan Hemalatha Instagram (Credit @Dayahema_ Instagram)

हेमलता इन्स्टाग्राम पर ज्यादातर क्रिकेट से सम्बंधित, फोटो और विडियो ही पोस्ट करती हैं साथ ही वह अपने परिवार के साथ बिताये हुए सुनहरे पल को भी अपने फैन्स के साथ साझा करती है. कुल मिलकर यही कहा जा सकता है कि, इन्स्टाग्राम, क्रिकेट प्रशंसकों को हेमलता के साथ जोड़े रखता है, उनके बारे में लेटेस्ट इनफार्मेशन भी प्रदान करता है.

यह भी पढ़ें – जानिए बिजनौर की गली में डंडे उखाड़ने वाली मेघना सिंह ने आख़िर इंटरनेशनल क्रिकेट में कैसे गाड़े झंडे?

जानिए एमेलिया केर कैसे बनी एक सफल क्रिकेटर

Leave a Comment