TATA IPL 2023 : आज का आईपीएल मैच CSK vs LSG प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान, और जानें फैंटसी ड्रीम टीम में किसे शामिल कर सकते हैं

जानिये सेंसेसनल मंडे में आज का आईपीएल मैच CSK vs LSG के मैच में ड्रीम टीम में किन किन खिलाड़ियों को चुनें जो आपको दिलाये ज्यादा से ज्यादा पॉइंट्स : TATA IPL 2023

आईपीएल 2023 में अब सुपर सन्डे के बाद बारी है सेंसेसनल मंडे का जहां पे आज के मैच में दिखेंगे एक तरफ़ धोनी के धुरंधर तो दूसरी तरफ होंगे राहुल के लखनऊ के नवाब. आईपीएल 2023 के इनौग्रल मैच में धोनी की सेना को हार्दिक पंड्या की टीम ने आखिरी ओवर में मात दिया था जबकि लखनऊ ने अपने पहले मैच में DC पर धमाकेदार जीत दर्ज किया था.

तो आईये जानते हैं आज के आईपीएल मैच CSK vs LSG में क्या हो सकता है दोनों ही टीमों का संभावित प्लेयिंग11, जानेंगे चेन्नई के चेपाक का कैसा रहेगा पिच रिपोर्ट और मौसम का हालचाल और आअज के मैच के ड्रीम टीम प्रेडिक्शन के बारे में.

आज का आईपीएल मैच

  • आज का आईपीएल मैच कौन से दो टीमों के बीच होगा – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स
  • CSK के कप्तान कौन होंगे आज के मैच में – महेंद्र सिंह धोनी
  • LSG के कप्तान कौन होंगे – केएल राहुल
  • तारीख़ – 03 अप्रैल 2023, दिन – सोमवार
  • आज का आईपीएल मैच कितने बजे से होगा – शाम 7:30 बजे से लाइव
  • आज का आईपीएल मैच कहाँ खेला जाएगा – एम ए चिदाम्बरम क्रिकेट स्टेडियम चेन्नई
  • मैच संख्या – 5
  • सीरीज का नाम – TATA आईपीएल 2023

आज के मैच CSK vs LSG पिच रिपोर्ट

आईपीएल में आज का मैच एम ए चिदाम्बरम क्रिकेट स्टेडियम चेन्नई में होने जा रहा है जहां की पिच पिछले कई वर्षों स्पिनर्स के लिए काफी मुफीद माना जाता है. चेपाक स्टेडियम में जब भी मैच होता है तो अक्सर ये देखा जाता है कि सभी टीम अपने प्लेयिंग11 में 2 स्पेसिलिस्ट स्पिनर्स के साथ 1 आलराउंडर स्पिनर भी शामिल करता ही है.

चेपाक का मैदान शुरू के ओवेरों में थोड़ी बहुत तेज गेंदबाजों को भी फायदा पहुंचा है और फिर पिच के स्लोव हो जाने के बाद स्पिनरों का ही बोलबाला देखने को मिलता है. तो आज के मैच में भी स्पिनरों का जलवा देखने को मिल सकता है.

मौसम पूर्वानुमान चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स मैच के लिए

मोसम विभाग के अनुसार चेनई में 03 अप्रैल 2023 को बारिश होने का अनुमान 5 प्रतिशत से 20 प्रतिशत तक है लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स मैच के लिए मैच के दौरान बारिश होने की संभवना बहुत ही कम है तो CSK के क्रिकेट प्रेमियों को लगभग 3 साल बाद ही अपने फेवरेट टीम को घर में खेलते हुए देखने का अरमान अच्छे से पूरा हो सकता है.

CSK vs LSG के आज के मैच के दौरान 20 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चल सकता है जबकि चेन्नई के मैदान में गर्मी भी बहुत होता है ऐसे में तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभवना है.

आज के मैच में क्या हो सकता है दोनों ही टीमों का संभावित प्लेयिंग11

क्रिकेट प्रेमियों का महेंद्र सिंह धोनी के लिए दीवानगी जग जाहीर है, MSD को देखने के लिए चेन्नई के क्रिकेट फैन्स कितने उतावले हैं इसका एक झलक तो CSK के ट्रेनिंग कैम्प में दिख ही चुका था. ऐसे में आज का आईपीएल मैच धोनी सुर उनकी टीम हर कीमत पर जीत दर्ज करना ही चाहेंगे जबकि लखनऊ की टीम अपने विजय अभियान को बरकरार रखना चाहेंगे.

ऐसे रह सकता है चेन्नई का संभावित प्लेयिंग11 – डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अम्बती रायडू, बेन स्टोक्स, मोइन अली, शिवम दुबे, रविन्द्र जड़ेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल सेंटेनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हंगरकेर,

और ये हो सकता है लखनऊ का संभावित प्लेयिंग11 – केएल राहुल, कायल मेयर्स, दीपक हूडा, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रूनाल पंडया, आवेश खान, रवि बिश्नोई, जयदेव उनाडकट, मार्क वूड.

दोनों ही कप्तान शायद ही अपने आखिरी मैच के प्लेयिंग 11 में कोई भी बदलाव करना चाहेंगे.

CSK vs LSG हेड टू हेड

धोनी के चेन्नई सुपर किंग्स और राहुल के लखनऊ सपर जाएंट्स के बीच अब तक केवल 1 ही मुकाबला खेला गया है जिसमें LSG की टीम ने बाज़ी मारा था.

आईपीएल 2022 में हुए एकमात्र मैच, बहुत ही हाई स्कोरिंग हुआ था जिसमें CSK ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 210 रनों का स्कोर खड़ा किया था जो कि राहुल की सेना नवाबों ने 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था.

आज के मैच CSK vs LSG ड्रीम टीम में किसे शामिल कर सकते हैं.

खिलाड़ी का नामरोल
केएल राहुलविकेटकीपर
ऋतुराज गायकवाड (कप्तान)बल्लेबाज़
बेन स्टोक्सबल्लेबाज़
निकोलस पूरनबल्लेबाज़
मार्कस स्टोइनिस (उपकप्तान)आलराउंडर
कायल मेयर्सआलराउंडर
मोइन अलीआलराउंडर
रविन्द्र जडेजाआलराउंडर
रवि बिश्नोईगेंदबाज़
मार्क वूडगेंदबाज़
दीपक चाहरगेंदबाज़
CSK vs LSG ड्रीम टीम

  • आज के मैच में ऋतुराज गायकवाड के आलावा रविन्द्र जडेजा, मार्कस स्टोइनिस और मोइन अली को भी कप्तान बनाया जा सकता है क्योंकि चेन्नई के पिच स्पिन फ्रेंडली ज्यादा होता है.
  • उपकप्तानी के लिए कायल मेयर्स, रवि बिश्नोई केएल राहुल भी अच्छे दावेदार हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें – जानिये शुभमन गिल का प्रिंस ऑफ़ क्रिकेटर बनने की धमाकेदार कहानी

जानिये आईपीएल के सबसे महंगे क्रिकेटर के बारे में

Declaimer : Cricunbound ऐसे किसी भी फैंटसी स्पोर्ट्स का समर्थन नही करता है जिसमें में वित्तीय जोखिम का डर होता है . कृपया ऐसे खेल अपने रिस्क पर ही खेलें क्योंकि ऐसे खेलों का लत भी लग सकता है. अतः आप अपने लाभ और हानि के लिए खुद ही जिम्मेदार होंगे. धन्यवाद

Leave a Comment