धोनी के धुरंधर डेवोन कांवे, ऋतुराज और शिवम दुबे कर रहे हैं बल्ले से धमाका तो रहाणे कर रहे हैं विस्फोट, जानिए : CSK Top Scorer 2023

CSK Top Scorer 2023 : जानिए आईपीएल 2023 में कौन हैं चेन्नई सुपर किंग्स के शेर दिल बल्लेबाज़ जो कर रहे हैं लगातार धमाकेदार बल्लेबाज़ी

आईपीएल के सबसे सफल फ्रेंचाईसीयों में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स ने 2022 के असफलता को पीछे छोड़ते हुए, TATA IPL 2023 में एक बार फिर से शानदार कमबैक करते हुए फाइनल में पहुँच गए. चेन्नई के सफलता के पीछे धोनी के धुरंधर बल्लेबाजों ने एक से बढ़कर एक पारियां खेलते हुए कई मैचों में एक मैच विजेता बनकर उभरे हैं.

तो आईये जानते हैं एमएसडी के टीम चेन्नई के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में आईपीएल 2023 के इस सीजन में और CSK Top Scorer 2023 के टॉप 10 लिस्ट भी

TATA IPL 2023 : डेवोन कांवे हैं गजब के फॉर्म में

माही के टीम में न्यूजीलैंड के खरतनाक विकेटकीपर बल्लेबाज़ डेवोन कांवे इस वक्त शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. कांवे के पिछले मैच को छोड दिया जाये तो उन्होंने पिछले 4 मैचों में लगातार अर्धशतक बनाए थे.

वह अपनी ओपनिंग जोड़ीदार ऋतुराज गायकवाड के साथ सीएसके के टीम को जबरदस्त शुरुआत दिला रहे हैं, डेवोन कांवे ने आईपीएल के इस सीजन में अब तक खेले 15 मैचों में 625 रन जोड़ चुके हैं जिसमें 6 बेहतरीन हाफ सेंचुरी शामिल है जबकि उनके बल्ले से अभी तक 73 चौके और 16 जोरदार छक्के देखने को मिल चुके हैं आईपीएल 2023 में.

ऋतुराज गायकवाड़ भी नही पीछे

डेवोन कांवे के साथी ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड भी रन बनाने के मामले में बिल्कुल भी पीछे नहीं है गायकवाड़ के बल्ले से आईपीएल के ओपनिंग मैच में ही 92 रन की जबरदस्त और धमाकेदार पारी देखने को मिला था हालांकि सीएसके वह मैच हार गया था हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस की टीम से लेकिन रितु ने अपने लाजवाब बल्लेबाजी से CSK के फैन्स का आँखों का तारा जरुर बन गए

आईपीएल के 16वें सीजन में ऋतुराज गायकवाड के बल्ले से 15 मैचों में 4 अर्धशतकों की मदद से 564 रन निकल चुके हैं जबकि उन्होंने अब तक 29 छक्के और 43 चौके भी लगाया है.

शिवम दुबे लम्बे लम्बे छक्कों में डील कर रहे हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स के बाएं हाथ के खतरनाक बल्लेबाज शिवम दुबे, एमएसडी के टीम लिए इस वक्त शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और चौके से ज्यादा छक्के लगाने में विश्वास दिखा रहे क्योंकि उन्होंने आईपीएल 2023 के इस सीजन में खेले गए 15 मैचों में 33 छक्के जड़ चुके हैं जबकि उनके बल्ले से 12 चौके ही निकले हैं.

शिवम दुबे के बल्ले से छक्के निकल रहे हैं तो वह भी बहुत लंबे लंबे छक्के निकल रहे हैं जो सीधा मैदान के स्टैंड में ही जाकर टंग जा रहे हैं. उनके बल्ले से लगातार तीन हाफ सेंचुरी भी देखने को मिल चुका है जबकि उन्होंने कुल 386 रन अभी तक बनाएं 150 के ज्यादा से स्ट्राइक रेट से.

अजिंक्य रहाणे माही के लिए बने तुरुप का इक्का

अजिंक्य रहाणे की रौद्र रूप को देखकर किसी ने भी यह उम्मीद नहीं की होगी कि वह इस तरह से भी बल्लेबाजी कर सकते हैं किन्तु, चेन्नई सुपर किंग्स के पीली जर्सी में रहाणे ने अपने धुआंधार बल्लेबाजी से बड़े-बड़े क्रिकेट पंडितों को भी हैरान कर दिया है.

अजिंक्य रहाणे ने कोलकाता के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए मात्र 29 गेंदों में 71 रन जड़दिए थे जबकि उनके बल्ले से आईपीएल 2023 में अब तक 13 मैचों में 160 के भी ज्यादा से धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 299 रन देखने को मिल चुका है जिसमें उनके बल्ले से 22 क्लासिकल चौके और 14 आसमानी छक्के निकले हैं. रहाणे के मौजूदा फार्म को देखकर कोई भी यही कहेगा कि वह धोनी के लिए तुरुप का इक्का हैं.

मोईन अली का डबल धमाका

CSK के स्पिन ऑलराउंडर मोइन अली ने धोनी के लिए डबल धमाका करते हुए ना सिर्फ बल्लेबाजी में हाथ दिखाए हैं बल्कि गेंदबाजी में भी अभी तक शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं उनके बल्ले से अब तक 124 रन देखने को मिल चुका है जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 9 विकेट भी चटका चुके हैं.

CSK Top Scorer 2023 | चेन्नई सुपर किंग्स के टॉप 5 बल्लेबाज़

बल्लेबाज़ का नाममैचकुल रन4/6
डेवोन कांवे1545873/16
ऋतुराज गायकवाड़1538443/29
शिवम दुबे1529012/33
अजिंक्य रहाणे1324522/14
रविन्द्र जडेजा1517510/8
अम्बाती रायडू151399/7
मोईन अली1410912/6
CSK Top Scorer 2023 in IPL

  • चेन्नई सुपर किंग्स के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने 500 सौ से ज्यादा रन बना चुके हैं आईपीएल 2023 में.
  • अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे भी 200 से ज्यादा रन बना चुके हैं.
  • CSK के टॉप 8 बल्लेबाजों ने 117 पारियों में 123 छक्के उड़ा चुके हैं अभी तक इस आईपीएल में.
  • LSG vs CSK के बीच, लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया मैच बारिश के चलते रद्द कर दिया गया जिससे दोनों ही टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा.

यह भी पढ़ें – जानिए TATA IPL 2023 में सबसे ज्यादा फिफ्टी बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में

जानिये इस सीजन में कौन सी 4 टीमें पहुँच सकते हैं प्ले ऑफ में

Leave a Comment