Best Bowling Figures in IPL 2023 : मार्क वूड का पंजा तो मार्कंडे का विकेट का चौका, जानिए सीजन के लाज़वाब गेंदबाज़ी के बारे में

Best Bowling Figures in IPL 2023 : जानिए किस गेंदबाज़ के नाम है इस आईपीएल सीजन में बेस्ट गेंदबाज़ी का रिकॉर्ड.

आईपीएल 2023 में अभी तक गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों का एकसमान जलवा देखने को मिला है, किसी मैच में कोई बल्लेबाज़ ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाज़ी करके गेंदबाजों का जमकर खबर लेते हैं तो किसी मैच में एक ही गेंदबाज़ के 4 से 5 विकेट भी लेते हुए देखा गया है.

तो आईये जानते हैं आईपीएल 2023 के इस सीजन में कौन कौन से गेंदबाज़ ने मारा है पंजा और लगाया है विकेटों का चौका साथ ही देखेंगे Best Bowling Figures in IPL 2023 के टॉप 10 लिस्ट भी

मार्क वूड पहले गेंदबाज़ जिनके नाम है आईपीएल 2023 में फिफर

आईपीएल 2023 के इस सीजन में इंग्लैंड के धांसू तेज गेंदबाज़ मार्क वूड के तेज गेंदबाज़ी का बखूबी जलवा देखने को मिला है. आईपीएल के 16वें सीजन के दुसरे ही दिन यानी 01 अप्रैल को लखनऊ के इस तेज गेंदबाज़ का आंधी, इकाना क्रिकेट स्टेडियम में देखने को मिला जब उन्होंने दिल्ली के खिलाफ शानदार पंजा खोलकर DC को तहस नहस कर दिया था.

LSG की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 193/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में डेल्ही कैपिटल्स की टीम सिर्फ 143/9 का स्कोर ही खडा कर पाया था क्योंकि वूड ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन ही देकर 5 बल्लेबाजों को वापस डगआउट भेज दिया था.

मोहम्मद शमी ने दिल्ली को सस्ते में समेटा

गुजरात और दिल्ली के बीच खेले गए मैच में, गुजरात टाइटन्स के अनुभवी तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने 02 मई को, नरेन्द्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली की टीम को सस्ते में समेटने में अहम भूमिका निभाया था.

शमी ने 4 ओवर में सिर्फ और सिर्फ 11 रन ही खर्च कर 4 विकेट लेकर दिल्ली के टीम को सिर्फ 130/8 रनों के भीतर ही रोंक दिया था. हालांकि ईशांत शर्मा के 20वें ओवर में लाजावाब गेंदबाज़ी के चलते DC ने गुजरात को 5 रनों से हरा दिया था.

मयंक मार्कंडे के गुगली पंजाब की टीम को ले डूबी

भारत के उभरते हुए स्पिन गेंदबाज़ मयंक मार्कंडे ने अपने शानदार स्पिन गेंदबाज़ी से बल्लेबाजों को खूब छका रहे हैं. आईपीएल 2023 में 09अप्रैल को राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें मैच में पंजाब के खिलाफ मार्कंडे ने शानदार हाथ खोलते हुए 4 विकेट झटकने में कामयाब रहे थे.

मार्कंडे का लाजवाब गेंदबाज़ी के बदौलत ही PBKS की पूरी टीम 20 ओवरों में 143/9 का स्कोर ही बना पाए थे, हालाँकि उस मैच में पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने नाबाद 99 रनों की धमाकेदार पारी खेले थे, जबकि मार्कंडे ने 4 ओवेरों में सिर्फ 15 रन देकर 4 विकेट लिए थे.

RCB के खिलाफ दिखा वरुण चक्रवर्ती का मिस्ट्री गेंदबाज़ी

कोलकाता नाईट राइडर्स के अबूझ स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का जलवा पिछले कुछ मैचों में देखने को नही मिल रहा था लेकिन उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ, कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए 9वें मैच में धमाकेदार वापसी करते हुए 3.4 ओवेरों में केवल 15 रन खर्च कर RCB को 123 रनों पर ही समेटने में अहम भूमिका अदा किये थे.

मैच में KKR ने RCB की टीम कोई 81 रनों के बड़े अंतर से मात दिया था. वरुण ने एक बार फिर से अपनी मिस्ट्री साबित करते हुए सुयश शर्मा के साथ शानदार पार्टनरशिप करते हुए टोटल 7 विकेट झटके थे.

युज़ुवेंद्र चहल ने SRH के बल्लेबाजों को नचाया अपने इशारों पर

टीम इंडिया के स्टार रिस्ट स्पिनर युज़ुवेंद्र चहल का जलवा आईपीएल 2023 में भी बरकरार है, आईपीएल 2022 के पर्पल कैप होल्डर यूजी चहल, इस साल भी राजस्थान के तरफ से शानदार गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे रहें,

चहल ने 02 अप्रैल को खेले गए SRH के खिलाफ मैच में अपने उँगलियों का जादू दिखाते हुए, हैदराबाद के बल्लेबाजों को जमकर नचाया. चहल ने उस मैच के 4 ओवरों में केवल 17 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाने में कामयाब रहे थे जिसके बदौलत RR की टीम ने SRH 72 रनों के बड़े अंतर से मात देने में कामयाब रहे थे.

मियाँ मोहम्मद सिराज ने पंजाब का जादू

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज जिन्हें उनके टीम मेट्स प्यार से मियाँ के नाम से बुलाते हैं, ने 20 अप्रैल को पंजाब की टीम को उन्हीं के घर में घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया था अपने शानदार लाइन और लेंथ की गेंदबाज़ी से.

सिराज ने आई एस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए इस सीजन के 27वें मैच में RCB ने पहले खेलते हुए PBKS के लिए 175 रनों का लक्ष्य रखा था. पॉवरप्ले के उस्ताद गेंदबाज़ सिराज ने 4 ओवेरों में केवल 21 रन खर्च कर 4 विकेट झटककर पंजाब को 150 रनों पर ही रोंक दिया था और अपने टीम को 24 रनों से मैच जीतने में हीरो बने.

चेन्नई में मोईन अली का मैजिकल स्पेल

करीब 4 साल बाद महेंद्र सिंह धोनी की सेना अपने होम ग्राउंड में खेलने उतरे थे. लखनऊ के खिलाफ हाई स्कोरिंग मैच में CSK के टीम ने अपने होम क्राउड को निराश नही किया. टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कांवे और ऋतुराज के धमाकेदार ओपनिंग पारियों के बदौलत 217/7 का चुनौती भरा स्कोर LSG के बल्लेबाजों के लिए रखा.

लेकिन दीपक चाहर जैसे गेंदबाज़ ने 4 ओवर में 55 रन लुटा कर चेन्नई को मुश्किल में दाल दिया था लेकिन मोईन अली ने 4 ओवर का जादुई स्पेल डालते हुए केवल 26 रन खर्च कर केएल राहुल, काइल मेयर्स, पंड्या और मार्कस स्टोइनिस जैसे बल्लेबाजों के 4 बड़े विकेट झटककर मैच को चेन्नई के पाले में ला खड़ा किया, और मैच में 12 रन से जीत दर्ज करने में अहम भूमिका अदा किये

मिचेल मार्श का जलवा देखने को मिला SRH के खिलाफ

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 29 अप्रैल को खेले गए आखिरी ओवर तक मैच में हरफनमौला कंगारू मिचेल मार्श का जलवा देखने को मिला. हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में मार्श ने ना सिर्फ गेंदबाज़ी बल्कि बल्ले से भीं शानदार रंग जमाया था.

मैच में मार्श ने पहले तो अपने 4 ओवर के कोटे में सिर्फ 27 रन ही खर्च करके 4 बेहतरीन विकेट चटकाए और बाद में तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 39 गेंदों में ही 63 रनों की बेहतरीन पारी खेल डाला जिसके बदौलत एक समय DC की टीम SRH के टीम पर जीत दर्ज करते हुए नज़र आ रहे थे लेकिन अंत में हार का सामना करना पड़ा जबकि मार्श के बेहतरीन खेल के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.

Top 10 Best Bowling Figures in IPL 2023

गेंदबाज़ का नामटीमगेंदबाज़ी फिगरविपक्षी टीम
मार्क वूडLSG14/5DC
मोहम्मद शमीGT11/4DC
मयंक मार्कंडेSRH15/4PBKS
वरुण चक्रवर्तीKKR15/4RCB
युज़ुवेंद्र चहलRR17/4SRH
मोहम्मद सिराजRCB21/4PBKS
मोईन अलीCSK26/4LSG
मिचेल मार्शDC27/4SRH
मोहित शर्माGT29/4LSG
अर्शदीप सिंगPBKS29/4MI
नाथन एलिसPBKS30/4RR
यश ठाकुरLSG37/4PBKS
राशीद खानGT14/3RR
मथीषा पाथिरानाCSK15/3MI
क्रूणाल पंड्याLSG18/3SRH
व्य्शक विजयकुमारRCB20/3DC
रविन्द्र जडेजाCSK20/3MI
Top 10 Best Bowling Figures in IPL 2023

  • आईपीएल 2023 के इस सीजन में बेस्ट गेंदबाज़ी करने वालों गेंदबाज़ के टॉप 10 लिस्ट में केवल 6 तेज गेंदबाज़ है तो वही 4 स्पिन हैं.
  • टॉप 10 लिस्ट में GT के 2 गेंदबाज़ शामिल हैं.
  • आईपीएल 2023 का बेस्ट बोलिंग परफॉरमेंस मार्क वूड के नाम है.
  • टॉप 10 लिस्ट में 1 ही गेंदबाज़ ने अभी तक पंजा खोला है जबकि 9 गेंदबाजों के नाम 4-4 विकेट दर्ज कराकर, टॉप 10 लिस्ट में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रहे हैं.

यह भी पढ़ें – जानिए आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले टॉप 10 गेंदबाजों के बारे में

जानिये युज़ुवेंद्र चहल के इस नए कांड के बारे में

Leave a Comment