Asia Cup 2023: क्या एशिया कप के इतिहास में पहली बार होगा भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज फ़ाइनल 2023 में.
वैसे तो Asia Cup का आयोजन अब तक 15 बार हो चुका है पिछले 38 सालों में, जिसमें से टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 7 बार खिताबी मुकाबला अपने नाम किया है जबकि 6 बार श्रीलंका ने खिताब पर कब्जा जमाया है वही चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान की टीम सिर्फ दो ही खिताब जीत पाई है.
आपको यह जानकर काफी हैरानी हो सकती है कि टीम इंडिया अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ आज तक Asia Cup के फाइनल में नहीं भिड़े हैं. हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के 15 आयोजनों में अब तक कुल 16 बार एक दूसरे का सामना किया हैं जिसमें भारतीय टीम ने 9 बार पाकिस्तानी टीम पटखनी दी है, जबकि 6 बार पाकिस्तान को जीत मिली है.
भारत है Asia Cup का सिरमौर
Asia Cup का शुभारंभ 1984 में UAE के मैदान में हुआ था और इस टूर्नामेंट का पहला मैच भी भारत और पकिस्तान के बीच ही खेला गया था जिसमें भारतीय टीम ने जीत दर्ज किया था. यही नही भारतीय टीम ने फ़ाइनल मैच में श्रीलंका को हराकर Asia Cup का ओपनिंग टाइटल अपने नाम किया था.
अब तक 15 बार Asia cup का आयोजन हो चूका है. भारतीय टीम ने अब तक 14 बार Asia Cup में भाग लिया है. 1986 में भारत और श्रीलंका के क्रिकेट रिश्तों में तल्खी के वजह से भारतीय टीम ने एशिया कप में भाग नही लिया था. भारत के सर पर अब तक 7 बार Asia cup का ताज सज चूका है. So आइए जान लेते हैं अब तक के एशिया कप की 15 एडिशन के मैचों लेखा जोखा
Asia Cup पहला संस्करण 1984 – India-vs-Sri Lanka
1984 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की मेजबानी में हुए एशिया कप के पहले एडिशन में भारत ने श्रीलंका को हराते हुए ओपनिंग टाइटल अपने नाम किया था. इस टूर्नामेंट के पहले संस्करण में कुल 3 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें भारत श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें शामिल थी.
- भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में पाकिस्तान को 54 रनों से पटखनी दी थी वही श्रीलंका को 10 विकेट से रौंद कर Asia Cup का ताज अपने नाम किया था. श्रीलंका की टीम सिर्फ 96 रनों पर ही सिमट गयी थी.
एशिया कप 2nd एडिशन 1986 – Pakistan vs Sri Lanka
1986 में हुए श्रीलंका की मेजबानी में Asia Cup में, मेजबान श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से धूल चाटाते हुए एशिया कप का दूसरा संस्करण अपने नाम किया था.
- भारत और श्रीलंका के क्रिकेट रिश्तो में तनाव की वजह से भारतीय टीम ने एशिया कप के दूसरे संस्करण से अपना नाम वापस ले लिया था.
- एशिया कप के दूसरे संस्करण में भी 3 टीमों ने भाग लिया था जिसमें मेजबान श्रीलंका पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम शामिल थी.
Asia Cup तीसरा संस्करण 1988 – India-vs-Sri Lanka
1988 में एशिया कप का तीसरा संस्करण बांग्लादेश की मेजबानी में खेला गया और टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार 4 टीमों ने हिस्सा लिया. तीसरे संस्करण का फाइनल मैच एक बार फिर से भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया.
- भारतीय टीम ने सिद्धू (76) और दिलीप वेंसरकर (50) रनों की बेहतरीन पारियों की बदौलत फ़ाइनल में श्रीलंकाई टीम को 5 विकेट से धूल चटाते हुए दूसरी बार Asia Cup का ताज पहना.
एशिया कप चौथा सीजन 1990-91 – India-vs-Sri Lanka
Asia Cup का चौथा सीजन भारत के मेजबानी में हुआ जिसमें 3 टीमों, भारत श्रीलंका और बांग्लादेश ने हिस्सा लिया था. जबकि चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान का भारत के साथ राजनैतिक अस्थिरता के वजह से, भारत में हुए एशिया कप के चौथे संस्करण में पाकिस्तान की टीम ने हिस्सा नहीं लिया था.
- एक बार फिर से फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया जिसमें मेजबान भारत ने संजय मांजरेकर (75) और कपिल देव के 4 विकेट के जबरदस्त प्रदर्शन की बलबूते श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर तीसरी बार Asia cup की ट्राफी पर कब्जा जमाया.
Asia Cup पांचवा संस्करण 1995 – India-vs-Sri Lanka
एशिया कप का पांचवा संस्करण इस बार लगभग 5 सालों बाद हुआ. एक बार फिर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में टूर्नामेंट की वापसी हुई. और एशिया के चार टीमों के बीच Asia Cup के ताज पहनने के लिए घमासान हुआ.
- जिसमें फिर से भारत और श्रीलंका की टीमें अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत एशिया कप के फाइनल का टिकट कटाया.
- भारतीय टीम ने सिद्धू के (84) और मो. अजरुद्दीन (90) के दमदार परियों के दम से श्रीलंकाई टीम को 8 विकेट से रौंदते हुए एशिया कप की खिताबी हैट्रिक पूरी की.
- कुल 5 में से चौथी बार Asia Cup पर कब्जा जमाया.
Asia कप छठा एडिशन 1997 – India-vs-Sri Lanka
एशिया कप का आयोजन इस बार श्रीलंका की मेजबानी में हुआ जिसमें श्रीलंका पाकिस्तान बांग्लादेश और भारत की टीम में शामिल रही.
- मेजबान श्रीलंका ने सनथ जयासुर्या (63), अट्टापट्टू (84) के ताबड़तोड़ और तूफानी बल्लेबाजी के बदौलत भारतीय टीम को आठ विकेट से रौंदते हुए दूसरी बार Asia Cup की ट्रॉफी अपने नाम किया.
- भारत के तरफ से अजरुद्दीन ने 84 रनों की शानदार खेली थी.
Asia Cup सातवाँ संस्करण 2000 – Pakistan-vs-Sri lanka
बांग्लादेश की मेजबानी में Asia Cup का सातवां संस्करण खेला गया. जिसमें 4 टीमें शामिल हुई भारत पाकिस्तान श्रीलंका और बांग्लादेश.
- इस बार एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारतीय टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी.
- पाकिस्तान की टीम दूसरी बार फाइनल में पहुंची.
- फाइनल मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के मध्य खेला गया जिसमें पाकिस्तान की ओर से सईद अनवर (82) और इंजमाम उलहक के 72 रनों की ताबड़तोड़ पारियों के वजह से श्रीलंकाई टीम को 39 रनों से मात देते हुए पहली दफा Asia Cup की टॉफी पर अपना नाम लिखवाया.
- श्रीलंका की तरफ से अट्टापट्टू ने शानदार100 रनों की पारी खेली लेकिन अपने टीम को जीत नही दिला पाए.
एशिया कप आठवां सीजन 2004 – India-vs-Sri Lanka
Asia Cup के इतिहास में पहली बार चार की जगह 6 टीम भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, हांगकांग, और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट किया.
- मेजबान श्रीलंका ने अट्टापट्टू (65) और संगकारा (52) की पारियों की बदौलत भारतीय टीम को रोमांचक फ़ाइनल मुकाबले में 25 रन से हराते हुए कुल तीसरी बार एशिया कप के चमचमाती ट्राफी पर कब्जा किया.
- भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर ने 75 रन और ज़हीर खान ने 28 रन बनाये.
Asia Cup नौवां संस्करण 2008 – India-v-Sri Lanka
टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान को Asia Cup की मेजबानी मिली तो वही दूसरी बार एशिया कप में 6 टीमों भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, हांगकांग, और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने टूर्नामेंट में भाग लिया.
- फ़ाइनल मुकाबला श्रीलंका व भारत के बीच खेला गया, सनथ जयासुर्या के शानदार 125 रन के पारी के बदौलत, भारत के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा.
- अजंता मेंडिस की करिश्माई गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंकाई टीम ने फ़ाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को 100 रनों के भारी भरकम अंतर से रौंदते हुए कुल चौथी बार Asia Cup जीतकर, ख़िताब जीतने के मामले में भारतीय टीम की बराबरी की और लगातार दूसरी बार Asia Cup के फाइनल में भारतीय टीम को मात दिया.
- भारत की तरफ से सहवाग 60 और धोनी ने 49 रन बनाए.
एशिया कप 10 वां एडिसन 2010 – India-vs-Sri Lanka
Asia Cup का दसवां एडिशन 2010 में श्रीलंका की मेजबानी में खेला गया. एशिया कप के दसवें एडिशन में सिर्फ 4 टीमें ही भारत पाकिस्तान श्रीलंका और बांग्लादेश ने ही भाग लिया. भारत और श्रीलंका की टीमें लगातार तीसरी बार फ़ाइनल मुकाबले में अमने सामने थी. इससे पहले एशिया कप के आठवें और नौवें संस्करण में भी दोनों टीमें फाइनल में पहुंची थी और दोनों ही बार श्रीलंकाई टीम ने भारतीय टीम को पटखनी दी थी.
- लेकिन इस बार भारतीय टीम ने पलटवार करते हुए 81 रनों से शानदार जीत दर्ज करते हुए कुल पांचवीं बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा जमाया.
- भारत की तरफ से दिनेश कार्तिक ने 66 रन और रोहित शर्मा ने 41 रन की पारी खेली थी, जबकि आशीष नेहरा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके थे.
Asia Cup 11वां संस्करण 2012 – Pakistan-vs-Bangladesh
एशिया कप के इतिहास में पहली बार 11वें संस्करण में श्रीलंका व भारत दोनों में से कोई भी एक टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी. एशिया कप का 11 संस्करण बांग्लादेश की मेजबानी में खेला गया जिसमें पहली बार पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें फाइनल में आमने-सामने थी.
- बांग्लादेश के मीरपुर में हुए फाइनल मैच में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त और रोमांचक मैच देखने को मिला, और सिर्फ 2 रनों से पाकिस्तान को जीत मिली थी.
- पाकिस्तान की टीम ने दूसरी बार Asia कप की ट्राफी अपने नाम करने में कामयाब हासिल की.
Asia कप 12 वां सीजन 2014 – Pakistan-vs-Sri Lanka
Asia Cup का 12 वां सीजन एक बार फिर से बांग्लादेश की मेजबानी में खेला गया, हालांकि इस बार मेजबान बांग्लादेश की टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी, साथ ही यह लगातार दूसरा मौका था जब भारतीय टीम भी फाइनल में नहीं पहुंच पाई.
- फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के मध्य खेला गया जिसमें लसिथ मलिंगा (5 विकेट) की धारदार गेंदबाजी और लहिरू थीरामने 101 रन के शानदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से धूल चटाते हुए रिकॉर्ड 5वीं बार खिताब अपने नाम किया.
- पकिस्तान के तरफ से फवाद आलम ने 114 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी.
Asia Cup 13वां संस्करण 2016 – India-vs-Bangladesh
एशिया कप के इतिहास में पहली पहली बार किसी देश, बांग्लादेश ने लगातार तीसरी बार टूर्नामेंट की मेजबानी की.
- पहली बार एशिया कप को t20 फॉर्मेट में खेला गया.
- एशिया कप के 13वें संस्करण में मेजबान बांग्लादेश ने श्रीलंका और पकिस्तान जैसे दिग्गज टीमों को पछाड़ते हुए फ़ाइनल में जगह बनाया.
- भारतीय टीम ने मेजबान बांग्लादेश को Asia Cup के 13 वें संस्करण में एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से हराते हुए रिकॉर्ड छठवीं बार एशिया का खिताब अपने नाम किया
- फ़ाइनल मुकाबले में शिखर धवन 60 रन और विराट कोहली ने 41 रनों की पारी खेली.
Asia कप 14 वां एडिशन 2018 – India vs Bangladesh
14 वां सीजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला गया और कुल छः टीमें ने भाग लिया, भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, हाँग काँग,संयुक्त अरब अमीरात और पाकिस्तान. इस बार एशिया कप वनडे फोर्मेट में खेला गया.
- एक बार फिर भारत और बांग्लादेश की टीमों ने पाकिस्तान और श्रीलंका को पछाड़ते हुए फाइनल में प्रवेश किया.
- रोमांचक फाइनल मुकाबले में, भारत को बांग्लादेश की टीम ने कड़ी टक्कर दिया लेकिन अंततः भारतीय टीम अपने टीम एफर्ट की बदौलत बांग्लादेश को 3 विकेट से हराते हुए रिकॉर्ड सातवीं बार एशिया कप का सिरमौर बना.
- बंगलादेश की ओर से लिट्टन दास ने 121 रनों जबरदस्त पारी खेली थी जबकि भारत की तरफ से रोहित शर्मा 48 हाईस्ट स्कोरर रहे.
Asia कप 15 वां एडिशन 2022 – Sri Lanka vs Pakistan
भारत की मेजबानी में UAE के मैदानों में T20i फोर्मेट एशिया कप 2022 का आयोजन हुआ. इस बार भी टूर्नामेंट में 6 टीमों भारत, पकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और यूएई ने ही भाग लिया था.
श्रीलंकाई टीम ने सभी एशियाई टीमों को पछाड़ते हुए फाइनल में पकिस्तान को धुल चटाकर 6 वीं बार खिताब पर कब्जा जमाया. मेजबान जो कि खिताब के प्रबल दावेदारों में शुमार था, इस एडिसन में शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए सुपर 4 के 3 मैचों में सिर्फ 1 मैच में ही जीत दर्ज कर पाई.
यह भी पढ़ें -1. जानिये आईपीएल 2023 की सबसे धमाकेदार टीम के बारे में
2. कपिल के मुख से निकले तारीफों के पूल बोले ऐसा खिलाड़ी तो सदियों में एक बार मिलता है.
एशिया कप 2023 में होगा 16वां सीजन
साल 2023 में पाकिस्तान की मेजबानी में होगा एशिया कप जो कि इसका कुल 16वां संस्करण होगा. लेकिन प्रतिबंधों के चलते टीम इंडिया शायद ही पाकिस्तान का दौरा करेगा, जिसे देखते हुए एशिया कप 2023 का आयोजन UAE में हो सकता है लेकिन मेजबानी का श्रेय पाकिस्तान को ही मिलेगा.
एशिया कप विजेता टीम लिस्ट | एशिया कप विजेता टीम लिस्ट
तो अब आईये देखते हैं अब तक के एशिया कप विजेता टीम लिस्ट
1984 से लेकर 2023 तक, एशिया कप के अब तक 15 संस्करण पूरे हो चुके हैं जिसमें टीम इंडिया ने अब तक 15 में से 7 बार खिताब पर कब्जा ज़माने में सफल रही है. श्रीलंका की टीम एशिया कप के इतिहास में अब तक दुसरी सबसे सफल टीम रही है जिसने 6 बार Asia Cup का ताज अपने सर पर सजाया है तो इस तरह से 15 में से 13 एडिसन के विजेता भारतीय टीम और श्रीलंकाई टीम है, जबकि शेष 2 संस्करण के विजेता पाकिस्तान की टीम रहा है.
एशिया कप विजेता टीम लिस्ट | एशिया कप लिस्ट संस्करण | टोटल |
भारत | 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018, | 7 |
श्रीलंका | 1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022 | 6 |
पाकिस्तान | 2000, 2012, | 2 |
15 |
एशिया कप भारत कितनी बार जीता है?
एशिया कप भारत अब तक 7 बार जीत चुका है, अब तक हुए 15 संस्करणों में से वही श्रीलंकाई टीम ने 6 दफ़ा एशिया कप के खिताब पर कब्जा जमाया है जबकि 2 बार पाकिस्तान बना है एशिया कप का सिरमौर.
एशिया कप पाकिस्तान कितनी बार जीता है?
एशिया कप पाकिस्तान अब तक 2 बार जीत चुका है, सन 2000 में और सन 2012 में अब तक के हुए टोटल 15 संस्करणों में.
एशिया कप किसने कितनी बार जीता है?
एशिया कप के अब तक हुए कुल 15 एडिसनों में इंडियन टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया है, जबकि श्रीलंकाई टीम ने 6 बार तो पाकिस्तान टीम ने सिर्फ 2 बार एशिया कप का ट्राफी अपने नाम किया है.
एशिया कप कितने साल में होता है?
एशिया कप हर 2 में होता है.
लेकिन
एशिया कप के शुरुआती 4 संस्करण हर 2-2 साल के अंतराल में होने के बाद पांचवां एडिसन 5 साल के बाद हुए तो वही 7वां सीजन 3 साल बाद तो 8वां संस्करण 4 साल बाद जबकी 15वां सीजन पूर-पूरे 4 साल बाद हुए.
अगला एशिया कप कब होगा?
अगला एशिया कप का आयोजन सन 2023 में होगा. इसी साल भारत में होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप को देखते हुए इसे ODI के प्रारूप में खेला जाएगा, जबकि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है लेकिन भारतीय टीम के पाकिस्तान का दौरा ना करने की स्थिति में एक बार फिर से इसका आयोजन UAE में हो सकता है पाकिस्तान की ही मेजबानी में.
एशिया कप कितने ओवर का होता है?
एशिया कप को समय की नजाकत को देखते हुए अलग अलग फार्मेट में खेला जाता है जो 20 ओवर और 50 ओवर के हो सकते हैं. जैसे 2023 में भारत में वनडे वर्ल्ड कप के चलते, 2023 के एशिया कप 50 ओवर के फार्मेट में खेला जाएगा जबकि 2022 में हुए एशिया कप को T20 फार्मेट में खेला गया था क्योंकि 2022 में ही, ऑस्ट्रलियाई सरज़मी पर T20i वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया था. एशिया कप के कौन से संस्करण का आयोजन 20 ओवर का होगा और कौन सा 50 ओवर का होगा इसका निर्धारण ACC यानी एशिया क्रिकेट काउंसिल करता है.
श्रीलंका एशिया कप कितनी बार जीता है?
श्रीलंका की टीम ने अब तक हुए एशिया कप के 15 एडिसन में से 6 बार खिताब जीतकर दुसरी सबसे सफल टीम है. भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया का ताज अपने सर पर सजाया है.
एशिया कप में कितनी टीम है?
एशिया कप 2023 में जो कि पाकिस्तान की मेजबानी में होना है, के लिए 5 टीम, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, और बांग्लादेश तो तय है जबकि 6वां टीम का चुनाव क्वालीफ़ायर मैच के विजेता के आधार पर तय होगा. इस तरह से एशिया कप (2023) में कुल 6 टीमें भाग लेंगी.