Shikha Pandey : “बॉल ऑफ द सेंचुरी” फेंकने वाली शिखा पांडे की जीवन गाथा Special Story Jersey No. 12

क्रिकेटर शिखा पांडे की बायोग्राफी में आप जानेंगे : बाल ऑफ़ द सेंचुरी की पूरी कहानी और Shikha Pandey Net Worth के बारे में, Shikha Pandey Height, के बारे में Shikha Pandey Stats के बारे में, और देखेंगे Shikha Pandey Ball Video to Alysha Healy…

“बॉल ऑफ द सेंचुरी” फेंकने के लिए मेंस क्रिकेटर शेन वार्न को जाना जाता है तो वही महिला क्रिकेट में, भारत की शिखा पांडे प्रसिद्ध है “बॉल ऑफ द सेंचुरी” फेंकने के लिए. शिखा ना सिर्फ क्रिकेट खेलने के वजह से फेमस है बल्कि वह तो भारतीय वायु सेना में सेवाएँ भी दे चुकी है.

तो आईये जानते हैं, भारत के लिए वीमेन क्रिकेट में तीनों फार्मेट में प्रतिनिधित्व करने वाली, आलराउंडर शिखा पांडे की जीवन गाथा के बारे में…

Table of Contents

Shikha Pandey Age and Family Intro | शिखा पांडे बायोग्राफी

शिखा के पिता का नाम सुभाष पांडे है जो कि अब एक रिटायर्ड टीचर है. शिखा के माता पिता मूल रूप उत्तरप्रदेश से बेलोंग करते हैं, लेकिन केन्द्रीय विद्यालय में शिक्षक होने के चलते उनका ट्रांसफर अक्सर होता रहता था.

पूरा नामशिखा सुभाष पांडे
निक नेमशिखू
जन्म तिथि12.05.1989
जन्म स्थान (Birth Place)करीम नगर गोवा
राज्य (State)गोवा
उम्र/आयु33 साल
माता का नाम (Mother Name)सुशीला पांडे
पिता का नाम (Father Name)सुभाष पांडे
भाई का नाम (Brother Name)ज्ञात नही
बहन का नाम (Sister Name)डॉली पांडे
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू धर्म
बॉयफ्रेंड का नाम (Boyfriend Name)ज्ञात नही
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
पति का नाम (Husband Name)अविवाहित
शिखा पांडे बायोग्राफी

कैसे हुआ शिखा का क्रिकेट जर्नी स्टार्ट | Shikha Pandey Cricket Journey

भारत की लगभग सभी महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के क्रिकेट जर्नी में एक जो कॉमन स्टोरी होता है, वह यह कि ज्यादातर विमेंस क्रिकेटर ने अपनी क्रिकेट की शुरुआत लड़कों के साथ खेलने से किया था क्योंकि उसके आसपास कोई गर्ल्स क्रिकेटर नही होता है क्रिकेट खेलने के लिया. शिखा के साथ भी यही हुआ.

आँध्रप्रदेश के करीमनगर (अभी तेलंगाना में शामिल हो गया है) में पैदा हुई. शिखा जब मात्र 5 साल की थी तभी से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था क्योंकि उसके पिता, खेलों के बहुत बड़े प्रशंसक हुआ करते थे, खासतौर पर क्रिकेट के, शिखा अपने मोहल्लों के आसपास के लड़कों के साथ टॉम बॉय हेयर कट करा कर क्रिकेट खेलती थी सिर्फ एंजोयमेंट के लिए लेकिन फिर भी लोग यही बोलते थे कि एक लड़की होकर लड़कों के साथ खेलती है.

18 साल में प्रोफेसनल क्रिकेट कोचिंग की शुरुआत

आजकल भारतीय टीम में बहोत से लड़कियां जिस उम्र, इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत करती हैं उससे ज्यादा उम्र में तो शिखा पाण्डेय ने, पहली बार प्रोफेसनल क्रिकेट के बारे में सोंचना शुरू किया था.

एक कहावत है कि, अगर आपको कुछ भी स्किल सिखना है तो आप उम्र के किसी भी पढ़ाव पर स्टार्ट कर सकते हैं सिखने की. शिखा पाण्डेय जब 18 साल की हो गई तब उन्होंने, पहली बार अनिल सर से प्रोफेसनल क्रिकेट की कोचिंग लेना शुरू कियाऔर उस दौरान वह इंजीनियरिंग की पढाई कर रही थी सेकंड ईयर में.

क्योंकि उसके पिता का मानना था कि ज़िन्दगी में आप कुछ भी करो लेकिन पढ़ाई का स्थान सबसे ऊपर होनी चाहिए. शिखा अपने सफलता के पीछे की सबसे बड़ी वजह अपने माता पिता को मानते हैं क्योंकि उन्होंने, उन्हें हर पल अपना समर्थन दिया हैऔर पूरी आज़ादी भी दी थी.

शिखा पांडे क्रिकेट बायो | Shikha Pandey Cricket Profile

दांये हाथ से गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी करने वाली, इंडियन वीमेन क्रिकेटर शिखा की पहचान एक लाजवाब स्विंग गेंदबाज़ के तौर पर ज्यादा होता है जो जरुरत के समय भारतीय टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से भी अपने टीम को कई मैच जीता भी चुकी हैं. आएये नज़र डालते हैं शिखा के क्रिकेट प्रोफाइल पर

नामशिखा पांडे
प्रोफेसनइंटरनेशनल क्रिकेटर ( भारत)
टीम में रोलतेज गेंदबाज़
बल्लेबाज़ी शैलीदांयें हाथ की लोअर आर्डर बल्लेबाज़
गेंदबाज़ी शैलीदांयें हाथ की स्विंग गेंदबाज़
क्रिकेट रोल मॉडलजवागल श्रीनाथ
भुवनेश्वर कुमार
डेब्यूटेस्ट – 13.08.2014
वनडे – 21.08.2014
टी20i – 09.03.2014
डोमेस्टिक टीमगोवा महिला क्रिकेट टीम
प्रमुख टीमेंइंडियन वीमेन क्रिकेट टीम
डेल्ही कैपिटल्स
इंडिया ग्रीन वीमेन टीम
वेलोसिटी
फेवरेट क्रिकेटरसचिन तेंदुलकर

शिखा पांडे का डेब्यू मैच कैसा रहा था | Cricketer Shikha Pandey Debut Match

09 मार्च 2014 के दिन शिखा पांडे ने, बांग्लादेश वीमेन के खिलाफ मैच खेलकर अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत टी20i मैचों से किया था. शिखा के साथ ही उस मैच में एक और महिला खिलाड़ी स्रावंथी नायडू ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की धमाकेदार डेब्यू किया था.

मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने 20 ओवर के मैच में 1 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 101 रन ही बना पायी थी, जिसमें शिखा को बल्लेबाजी का मौका नही मिला था,

जबकि शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 14 रन ही खर्चे और 1 विकेट भी लेने में कामयाब रहे थे . स्रावंथी नायडू ने भी लाजावाब गेंदबाजी करते हुए, 3 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट झटककर प्लेयर ऑफ़ द मैच बनी थी, अपने डेब्यू ही मैच में. भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश वीमेन टीम को 85 रन पर समेटकर, 16 रन से मैच जीतने में कामयाब रही थी.

डेब्यू टेस्ट में खेली मैच जिताऊ पारी | Shikha Pandey Debut Test Match

13 से 16 अगस्त 2014 के बीच खेले गए एक मात्र टेस्ट, भारतीय टीम ने पूरे 8 साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रही थी इसी वजह से भारतीय टीम की ओर से कुल 8 खिलाड़ियों ने, उस दिन अपने जीवन का पहला टेस्ट मैच खेला था जिनमें, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और पूनम राउत जैसे खिलाड़ी भी शामिल थी. शिखा ने अपने जीवन का पहला अन्तराष्ट्रीय टेस्ट मैच में लाजवाब शुरुआत किया था.

Shikha Pandey (Credit - @shikhapandey12 Instagram)
Shikha Pandey (Credit – @shikhapandey12 Instagram)

मैच की बात करें तो इंडियन विमेंस टीम की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर इंग्लैंड की पहली पारी मात्र 92 रनों पर ही समेट दिया था जिसमें, शिखा के नाम 1 विकेट रहा था. जवाब में भारतीय महिला टीम 114 ही बना पायी थी पहली पारी में, शिखा ने 3 रन बनाये 39 गेंदों पर.

अंग्रेज महिला टीम की दुसरी पारी 202 रन पर सिमट गयी थी, लीजेंड्री गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी ने 4 विकेट झटके थे जबकि पांडेय के खाते में 2 विकेट आये थे. भारत को दुसरी पारी में 183 रन बनाने की चुनौती मिली.

स्मृति मंधाना ने 51 रनों की बढ़िया ओपनिंग पारी खेलकर आउट हुए थे, शिखा पांडेय (28 रन नाबाद) ने कप्तान मिताली राज (50 रन नाबाद) के साथ 5 वें विकेट के लिए 68 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को 6 विकेट से मैच जिताया था. इंडियन वीमेन टीम ने 1 मात्र मैच की टेस्ट सीरीज में शानदार जीत दर्ज किया था.

वनडे डेब्यू में खेली थी 14 गेंदों में 21 रनों की पारी | Shikha Pandey ODI Debut Match

21 अगस्त 2014 के दिन शिखा पांडे ने इंग्लैंड दौरे पर ही अपना पहला वनडे मैच भी खेला था. भारत और इंग्लैंड के महिला टीम के बीच हुए इस मैच में बारिश ने भी खलल डाला था.

Shikha Pandey (Credit - @shikhapandey12 Instagram)
Shikha Pandey (Credit – @shikhapandey12 Instagram)

मैच की बात करें तो टीम इंडिया की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 193/8 रन बनाये थे 47 ओवेरों में जिसमें स्मृति मंधाना रन आउट होने से पहले 99 गेंदों में 74 रनों की बढ़िया पारी खेली थी जबकि आखिरी के ओवेरों में शिखा ने 14 गेंदों पर 3 चौके की साहयता से 21 रनों की पारी खेली थी.

जवाब में इंग्लैंड की महिला टीम ने 30.1 ओवर में 153/3 रन बना चुकी थी लेकिन इसके बाद बारिश शुरू हो गया और मैच DLS मेथड से इंग्लैंड की टीम को विजेता घोषित कर दिया गया.

  • क्रिकेटर शिखा पांडे ने, क्रिकेट के तीनों फार्मेट की शुरुआत मिताली राज की कप्तानी में किया.
  • शिखा ने, अपने डेब्यू वनडे हार से एवं डेब्यू टी20i और टेस्ट में जीत से शुरू किया था.
  • क्रिकेट के तीनों फार्मेट की शुरुआत शिखा ने विदेशी सरज़मी पर ही किया है, टी20i बंगलादेश में तो वही टेस्ट और वनडे इंग्लैंड में किया था.

यह भी पढ़ें – बिजनौर की गली में डंडे उखाड़ने वाली मेघना सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कैसे गाड़े झंडे, Meghna Singh Cricketer Success Story 

शिखा पांडे क्रिकेट आंकड़े क्या कहते हैं? | Shikha Pandey Stats

इंडियन एयरफोर्स अधिकारी से क्रिकेटर बनने वाली शिखा पांडे को हरफनमौला महिला खिलाड़ी कहा जा सकता है. आएये एक नज़र डालते हैं शिखा के अब तक के क्रिकेट आंकड़े पर…

Shikha Pandey Bowling Stats

फार्मेट टेस्ट वनडे टी20i
मैच35562
पारी55556
विकेट्स47543
मैच में बेस्ट गेंदबाज़ी3/584/183/14
इकॉनमी3.403.996.99
4 विकेट हॉल020
5 विकेट हॉल000
10 विकेट हॉल000
Shikha Pandey Stats Till 05.03.2023

  • शिखा के नाम 55 वनडे मैचों में लाजवाब 75 विकेट्स दर्ज है.
  • कुल 120 मैचों में शिखा के नाम 116 विकेट दर्ज है.
  • वनडे मैचों में शिखा पांडे की इकॉनमी भी शानदार है, मात्र 3.99 रन खर्च करते हैं प्रति ओवर.

यह भी पढ़ें – इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर नेटली सीवर का जीवनगाथा, कैसे अपने ही टीम की महिला खिलाड़ी से किया शादी

Shikha Pandey Batting & Fielding Stats

फार्मेट टेस्ट वनडे टी20i
मैच35562
पारी53428
रन55512208
बेस्ट पारी28*5926
औसत18.3320.4813
अर्धशतक020
शतक000
चौका66615
छक्का042
कैच11118
Shikha Pandey Stats Till 05.03.2023

  • शिखा के नाम वनडे मैचों में कुल 2 हाफ सेंचुरी भी दर्ज है.
  • शिखा पाण्डेय ने 30 कैच भी लपके है, तीनों फार्मेट मिलकर.

भारतीय क्रिकेटर शिखा के क्रिकेट आंकड़े देखने पर पता चलता है कि उनमें प्रतिभा की कोई कमी नही है. आंकड़े देखकर ये कहा जा सकता है कि इन्हें, इंडियन विमेंस टीम में लगातार मौके नही मिले हैं नही तो उनके आंकड़े अभी और जबरदस्त होते.

शिखा पांडे के विडियो में देखिये शानदार गेंदबाज़ी

आईये नज़र डालते हैं क्रिकेटर शिखा पाण्डेय के कुछ लाजवाब गेंदबाज़ी पर, जिसमें वह विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को कैसे क्लीन बोल्ड करती हैं. साथ ही उनकी बल्लेबाज़ी में दिखाए कुछ हटके शॉट भी…

शिखा की गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी

देखिये शिखा पांडे की बॉल ऑफ़ द सेंचुरी | Shikha Pandey Ball Video

अब देखिये शिखा के द्वारा फेंके गए बॉल ऑफ़ द सेंचुरी, कैसे कंगारू बल्लेबाज़, एलिशा हिली के चारों खाने चित हो गये थे, जबकि हिली ने पहले ही गेंद को चौका मारकर शानदार शुरुआत किया था लेकिन शिखा ने भी जबरदस्त पलटवार करते हुए हिली के डंडे बिखेर दिए.

बॉल ऑफ़ द सेंचुरी Video

ये साल 2021 और ये वो साल था जब शिखा पांडे की गेंदबाज़ी की तारीफ़ स्वयं, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी किया था. दरासल, टीम इंडिया वीमेन आस्ट्रलिया दौरे पर गयी थी जहाँ पे दुसरे टी20i के पहले ही ओवर में शिखा की बलखाती गेंद के सामने, कंगारू महिला बल्लेबाज़ एलिशा हिली पवेलियन जाने को हो गए मजबूर.

शिखा पांडे के बारे में व्यक्तिगत जानकारी

नामशिखा पांडे
बॉडी कलरसांवली
आँखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
हाइट170 से.मी. या
1.70 मीटर
हाइट इन फ़ीट5.6 फ़ीट
वजन60 किलो (अनुमानित)
फिगर शेप34-28-34
राशिवृषभ राशि
क्वालिफिकेशनइंजीनियरिंग
आइडल पर्सन“कल्पना चावला” (एस्ट्रोनॉट्स)
इन्स्टाग्राम लिंकShikhaPandey12
ट्विटर लिंक@shikhashauny

इन्स्टाग्राम पर, 66 हजार से भी ज्यादा लोग करते हैं फॉलो | Shikha Pandey Instagram

क्रिकेट के मैदान में बल्ले और गेंद से शानदार परफॉरमेंस करने वाली शिखा पाण्डेय, लोकप्रिय सोशल मीडिया साईट इनस्टग्राम पर काफी एक्टिव रहती है. वह अक्सर क्रिकेट से सम्बंधित फोटोज और वीडियोस शेयर करती ही रहती हैं अपने फैन्स के साथ.

Shikha Pandey (Credit - @shikhapandey12 Instagram)
Shikha Pandey (Credit – @shikhapandey12 Instagram)

इसके आलावा शिखा, इन्स्टाग्राम पर अपने प्रियजनों के साथ बिताये हुए खुशियों के पल, अपने जिम वर्कआउट के विडियो और विभिन्न प्रकार के ब्रांड्स के विज्ञापनों का प्रचार करते हुए दिखा जाते हैं. बात करें उनके फॉलोवर्स की तो लगभग 66 हजार से भी ज्यादा लोग, शिखा को फॉलो’ करते हैं, जिनमे प्रमुख रूप से जेमिमा रोड्रिग्स, डेल्ही कैपिटल्स, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. वहीँ, खुद 295 लोगों को भी इन्स्टाग्राम पर वापस फॉलो करती हैं.

ट्विटर पर भी है स्टार शिखा | Shikha Pandey Twitter

शिखा पाण्डेय इन्स्टाग्राम पर एक्टिव तो रहती ही है इसके आलावा वह एक अन्य पॉपुलर सोशल मीडिया साईट, ट्विटर पर भी अच्छा खासा समय देती हैं. वह ट्विटर पर ज्यादातर क्रिकेट से रिलेटेड फोटोज और अपडेट्स शेयर करती हैं. इसके आलावा वह कई मोटीवेश्नल स्पीच भी ट्विट करती हैं.

विडियो में शिखा

ट्विटर पर शिखा के 90 हजार से भी ज्यादा फॉलोवर्स है जो दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं, जबकि खुद 433 लोगों को फॉलो करती हैं. आपको ये जानकर हैरानी हो सकता है कि ट्विटर पर शिखा को इन्स्टाग्राम के मुकाबले कहीं ज्यादा लोग फॉलो करते हैं जो अमूमन कम ही देखने को मिलता है.

कुल मिलाकर देखा जयते तो इन्स्टाग्राम और ट्विटर, शिखा पाण्डेय के क्रिकेट फैन्स के लिए उनसे जुड़े रहना का एक शानदार जरिया है.

कितनी है शिखा पांडेय का नेटवर्थ | Shikha Pandey Net Worth

भारत एक क्रिकेट प्रेमी देश है, जहाँ पे क्रिकेट प्रशंसक अपने फेवरेट खिलाड़ियों के बारे में हर छोटी बड़ी कानकारी चाहते हैं. वीमेन क्रिकेटर शिखा पांडे के अभी अच्छे खासे फैन फॉलोविंग है जो ये जानना चाहते झें कि आखिर उनका नेटवर्थ कितना है?

तो आपको बता दें कि, एक अनुमान के मुताबिक शिखा की टोटल नेटवर्थ साल 2023 तक लगभग 4 करोड़ रूपये के आसपास है जो साल दर साल बढ़ते ही जा रहे हैं. शिखा साल 2014 से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रही है. उनकी नेटवर्थ का मुख्य जरिया BCCI से मिलने वाली सालाना ग्रेड फीस और मैच फीस के आलाला विभिन ब्रांड्स के विज्ञापनों से भी अच्छी कमाई हो जाति है.

शिखा पांडेय की सैलरी | Shikha Pandey Salary

क्रिकेटर शिखा पाण्डेय को BCCI ने अपने सालाना कॉन्ट्रैक्ट के C ग्रेड में स्थान दिया हुआ है जिनकी सालाना सैलरी 2022 तक 10 लाख रूपये हुआ करता था लेकिन, पिछले साल (2022) ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महिला और पुरुष क्रिकेटरों की सैलरी एक समान करने की घोषणा कर दिया है, जिसके बाद अब उन्हें 1 करोड़ की राशि मिलेगा C ग्रेड में शामिल क्रिकेटरों को.

इसके आलावा शिखा को हाल ही में समाप्त हुए वीमेन प्रीमियर लीग के औक्टिन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 60 लाख रूपये की मोटी रकम देकर उन्हें अपने टीम में शामिल किया है. साथ ही BCCI. भारतीय टीम के खिलाड़ियों को प्रति मैच खेलने के अलग से फीस देता है जो इस प्रकार है…

  • टेस्ट – 15 लाख
  • वनडे – 6 लाख
  • टी20i – 3 लाख प्रति मैच
  • घरेलु क्रिकेट मैच – 20 हजार से 50 हजार एक दिन के

Shikha Pandey से सम्बंधित महत्वपूर्ण FAQ

शिखा पांडे कौन है?

शिखा, इंडियन वीमेन क्रिकेटर है जो बॉल ऑफ़ सेंचुरी फेंकने के चलते काफी प्रसिद्ध है साथ ही वह बहुत अच्छी आलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी है.

शिखा पांडे का जन्म कब और कहाँ हुआ है?

क्रिकेटर शिखा पांडे का जन्म, आँध्रप्रदेश के करीमनगर (अब तेलंगाना) में 12 मई 1989 में हुआ था.

शिखा पांडे का मदर टंग क्या है.

हिंदी

शिखा पांडे के पिता का नाम क्या है?

सुभाष पांडे.

शिखा पांडे कितने साल की है?

33 साल की है क्रिकेटर शिखा.

क्या शिखा पांडे शादीशुदा हैं?

नही, अभी तक भारतीय वीमेन क्रिकेटर शिखा पांडे की शादी नही हुई है.

शिखा पांडे के पति का नाम क्या है?

क्रिकेटर शिखा पांडे ने अभी तक शादी ही नही की है.

शिखा पांडे की हाइट कितनी है?

क्रिकेटर शिखा पाण्डेय की हाइट है…
170 से.मी. या
1.70 मीटर या
5.6 फ़ीट

Reference

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी जो ना सिर्फ क्रिकेट के प्रति समर्पित है बल्कि वह इंडियन एयरफोर्स को भी अपनीसेवाएं प्रदान कर चुकी है. शिखा की यह बायोग्राफी गूगल और युट्यूब में दिए जानकारी और विभिन रिसर्च के आधार पर लिखा गया है. यदि किसी भी रीडर के पास शिखा पांडे से सम्बंधित कोई और जानकारी हो या पोस्ट से रिलेटेड कोई सुझाव देने के लिए कृपया हमें कमेन्ट करें.

धन्यवाद अपना कीमती समय निकालकर पढने के लिए.

Leave a Comment