विकेटकीपर बल्लेबाज़ यस्तिका भाटिया (Yastika Bhatia), कराटे और बैडमिंटन में भी मास्टर खिलाड़ी रह चुकी है.
क्रिकेट के मैदान में हमेशा सीखते रहने वाली यास्तिका भाटिया क्रिकेट के तीनों फार्मेट में इंडियन विमेंस क्रिकेट के तरफ से खेलने वाली चुनिन्दा खिलाड़ियों में भी शामिल है जो वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.
धाकड़ क्रिकेट खिलाड़ी यास्तिका दिखने में गुमसुम और थोड़ी शाय नेचर लेकिन असल जिंदगी में यास्तिका बहुत ही खुले विचारों, मस्ती करने वाली और ड्रेसिंग रूम में अपने टीम मेट्स को ज़ोक्स सुना के हंसा-हंसा के लोट-पोट कर देती है. क्रिकेट के प्रति डेडीकेसन ऐसा कि सन्डे के दिन भी अपने कोच को परेशान कर देती है सिखने के लिए और विमेंस आईपीएल के दौरान मैदान में विदेशी महिला खिलाड़ियों के लिए हिंदी टीचर भी बन जाती है. तो आएये जानते हैं यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia का क्रिकेट सफ़र नामा और जीवन गाथा.
यास्तिका भाटिया का जन्म | Yastika Bhatia Age
22 साल की भारतीय क्रिकेटर यास्तिका भाटिया का जन्म गुजरात के वडोदरा शहर में 01 नवम्बर सन 2000 के दिन, हरीश भाटिया और गरिमा भाटिया के घर में हुआ था. यस्तिका के एक बड़ी बहन भी हैं जिनका नाम जोसिता भाटिया है, यास्तिका के फादर की शुरू से ही यही ख्वाहिस रहा था कि उनकी दोनों बेटियाँ स्पोर्ट्स में अपना करियर बनाये. क्योंकि

यास्तिका के पिता अपने स्कूल और कॉलेज लेवल के अच्छे क्रिकेटर और एथलिट थे सो वह, जिंदगी में खेल की अहमियत समझते थे इसीलिए उन्होंने अपने दोनों बेटियों को सबसे पहले उन्होंने अपने मोहल्ले के एक स्टेट लेवल बैडमिंटन चैंपियन के यहाँ अभ्यास करने के लिए भेजना शुरू किया ताकि बच्चे भी स्पोर्ट्स के प्रति बचपन से अवेयर रहे. लेकिन
Yastika Bhatia Family | यास्तिका भाटिया की पारिवारिक जानकारी
पूरा नाम (Full Name) | यास्तिका हरीश भाटिया |
माता का नाम (Mother Name) | गरिमा भाटिया |
पिता का नाम (Father Name) | हरीश भाटिया |
जन्म की तारीख (Date of Birth) | 01 नवम्बर 2000 |
जन्म स्थान (Birth Place) | वडोदर, गुजरात (भारत) |
निक नेम (Nik Name) | यास्ति |
बहन का नाम (Sister Name) | जोसिता भाटिया |
भाई का नाम (Brother Name) | +NA |
राज्य (State) | गुजरात |
राष्ट्रीयता (Nationality) | भारतीय |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
कास्ट (Cast) | ज्ञात नही |
जब यास्तिका भाटिया सिर्फ 6 साल की हुई तो उनके पिता हरीश भाटिया ने, उनकी बड़ी बहन के साथ ही एक क्रिकेट अकादमी ज्वाइन करा दिया क्योंकि, जो बैडमिंटन की कोचिंग देते थे उन्होंने अपना पता बदल लिया था. हालांकि जिस क्रिकेट अकादमी में यास्तिका और उनकी बड़ी बहन का एडमिशन कराया गया था, वहां पे यास्तिका को ये कह दिया गया था कि वह अभी बहुत छोटी है क्रिकेट खेलने के लिए

अब घर में रहकर यास्तिका यही सोंचती रहती कि, उनकी बड़ी बहन कैसे क्रिकेट खेलती होगी वहां पर, इससे पता चलता है यास्तिका क्रिकेट के प्रति कितनी जुनून रखती है. हालाँकि 8 साल के होने पर यस्तिका भी अब क्रिकेट अकादमी जाना शुरू कर देती है अपनी बड़ी बहन के साथ.
Yastika Bhatia Cricketer | यास्तिका भाटिया क्रिकेट बायो
क्रिकेट अकादमी में यस्तिका और उनकी बहन कड़ी मेहनत और पूरी लगन के साथ क्रिकेट की प्रक्टिस करने लगी. यास्तिका के पिता ने दोनों बहनों के लिए एक पैमान सेट किया था कि कब खेलना है और कब पढाई करनी है यही वजह है कि यस्तिका ना सिर्फ खेल-कूद में आगे रही हैं बल्कि पढ़ाई में भी अव्वल रही है, 12th में 89 परसेंट इसका साबुत है. जबकि बड़ी बहन गुजरात के लिए अंडर 19 में चयन होने के बावजूद डॉक्टर की पेशा चुना और क्रिकेट छोड़ दिया.

नाम | यास्तिका भाटिया |
प्रोफेशन | इंटरनेशनल क्रिकेटर |
टीम में रोल | बल्लेबाज़ |
बल्लेबाज़ी शैली | बांयें हाथ से बल्लेबाज़ी |
गेंदबाज़ी शैली | स्लोव लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज़ |
जर्सी नंबर | #11 |
फेवरेट क्रिकेटर | स्मृति मंधाना |
कोच/मेंटर | संतोष चौगुले & किरण मोरे |
इंटरनेशनल डेब्यू | टेस्ट – 30 /09/2021 वनडे – 21/09/2021 टी20i – 07/10/2021 |
डोमेस्टिक टीम | बड़ोदा |
प्रमुख टीमें | भारत राष्ट्रिय टीम वेलोसिटी इंडिया A वेस्ट ज़ोन वीमेन इंडिया B इंडिया एमर्जिंग वीमेन टीम इंडिया C इंडिया D |
यह भी पढ़ें – जानिये जेमिमा रोड्रिग्स के बारे में जिनके रगों में क्रिकेट तूफ़ान बन के दौड़ता है.
जानिये बॉर्डर गावस्कर ट्राफी का इतिहास
कैसा रहा यास्तिका भाटिया का डेब्यू मैच
बड़ौदा के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यास्तिका भाटिया को इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम का बुलावा भी बहुत जल आ गया जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका चयन किया 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए किया गया. यास्तिका ने अपने अंतररष्ट्रीय करियर की शुरुआत वनडे मैचों से किया 21 सितम्बर 2021 को. उन्होंने अपने पहले मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 51 गेंदों का सामना करते हुए 35 रनों की बढ़िया पारी खेली जिसमें 2 चौके भी शामिल था. उस मैच में यस्तिका भारत की दुसरी सबसे हाईएस्ट स्कोरर भी रही थी.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही यास्तिका ने अपने टेस्ट और टी20i करियर की भी शुरुआत किया अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 3 चौके की सहायता से 40 गेंदों पर 19 रन बनाये जबकि दुसरी पारी में सिर्फ 3 रन ही बना सकी थी. वही टी20i की बात करें तो 15 गेंदों में 15 रन बना सकी थी.
- यस्तिका भाटिया ने अपने टेस्ट और वनडे करियर की शुरुआत मिताली राज की कप्तानी में किया था जबकि पहले टी20i में उनका कप्तान हरमनप्रीत कौर थीं.
- यास्तिका के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत वनडे में हार के साथ जबकि टेस्ट में ड्रा व टी20i का पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया था.
Yastika Bhatia Stats | यास्तिका भाटिया के क्रिकेट आंकड़े
भारत के लिए ज्यादातर मैचों में विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर क्रिकेट मैच खेलने वाली यास्तिका भाटिया ने अपने आपको बहुत जल्द ही उन चंद भाग्यशाली वीमेन क्रिकेटरों में शामिल करा लिया जिन्होंने, क्रिकेट में तीनों फार्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी20i में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है. आएये एक नाजर डालते हैं यास्तिका (Yastika Bhatia Stats) के अब तक के खेले गए अन्तराष्ट्रीय मैचों के आंकड़ों पर.

फार्मेट | टेस्ट | वनडे | टी20i |
मैच | 1 | 19 | 13 |
पारी | 2 | 18 | 8 |
टोटल रन | 22 | 478 | 125 |
औसत | 11.00 | 26.55 | 15.62 |
बेस्ट पारी | 19 | 64 | 35 |
स्ट्राइक रेट | 42.30 | 73.87 | 86.80 |
50 | 0 | 4 | 0 |
100 | 0 | 0 | 0 |
4 | 3 | 54 | 12 |
6 | 0 | 1 | 2 |
कैच | 0 | 11 | 4 |
स्टंपिंग | 0 | 6 | 4 |
विकेट | 0 | 0 | 0 |
- सितम्बर 2021 में अपने करियर की शुरुआत करने वाली यास्तिका ने क्रिकेट के तीनों फार्मेट में देश के लिए 33 मैच खेल चुकी है.
- वनडे में उनके नाम 4 हाफ सेंचुरी दर्ज है तो वही टेस्ट और टी20i में एक भी नही है.
- 33 मैचों में यास्तिका ने सिर्फ 3 सिक्स ही लगाये हैं, 1 वनडे में तो 2 टी20i में.
- यास्तिका के विकेटकीपिंग में कोई सानी नही है उनके नाम वनडे में 4 स्टंपिंग तो टी20i में 6 स्टंपिंग दर्ज है.
यातिका भाटिया के अन्दर टैलेंट और प्रतिभा की कोई भी कमी नही है लेकिन उनके टी20i के आंकड़ों पर गौर करें तो देखेंगे कि वह उनके टैलेंट के साथ बिलकुल भी मैच नही करता है जबकि वनडे में भी और बढ़िया हो सकता है. लेकिन ये भी सच है कि अभी यास्तिका ने कुल मिलाकर सिर्फ और सिर्फ 33 मैच ही खेलें है भारत के लिए तो जैसे-जैसे यास्तिका के मैचों की संख्या बढ़ेगी तो निश्चित रूप से अनुभव के साथ रिकॉर्ड भी शानदार हो ही जायेंगी क्योकि वह अभी काफी युवा है.
Yastika Bhatia Height | यास्तिका भाटिया शारीरिक बनावट, व्यक्तिगत जानकारी
क्रिकेटर यास्तिका भाटिया ने बहुत जल्द ही अपने आपको इंडियन वीमेन क्रिकेट टीम के बहुत ही महत्वपूर्ण क्रिकेटर में शामिल करा लिया है क्योंकि सिर्फ 1 साल के भीतर ही वीमेन क्रिकेट में तीनों फार्मेट में डेब्यू करना वो भी सिर्फ 1 महीने के अन्दर अपने आप में एक उपलब्धि ही कही जायेगी यही वजह है कि यस्तिका भाटिया के अच्छे खासे फैन फॉलोविंग हो गई है जो उनके बारे में हर एक महत्वपूर्ण जानकारी रखना चाहते है. आइये जानते हैं यास्तिका के बारे में…

नाम | यास्तिका भाटिया |
बॉडी कलर | गोरा |
आँखों का रंग | काला |
बालों का रंग | काला |
हाइट | 5.3 फीट या 162 से.मी. या 1.62 मीटर |
वजन | 50-55 किलो (अनुमानित) |
फिगर साइज़ | ज्ञात नही है |
राशि | मकर राशि |
प्रेमी का नाम | ज्ञात नही है |
वैवाहिक स्तिथि | अविवाहित |
पति का नाम | अविवाहित |
स्कूल | डेल्ही पब्लिक स्कूल, |
कॉलेज | एमिटी युनिवार्सिटी |
कौन से रोचक बातें जो जानना बहुत जरुरी
- क्या आप जानते हैं यास्तिका ने अपने टी20i क्रिकेट करियर की शुरुआत, रेणुका सिंह ठाकुर के साथ एक ही मैच के दौरान किया था कंगारू महिला टीम के खिलाफ जो कि बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था.
- यास्तिका भाटिया सुबह 5 बजे से उठ के 10 मिनट योगा और 1-2 घंटे जीम सेसन के सहायता से अपने आप को तरोताज़ा रखती है फिर दिनभर क्रिकेट की प्रैक्टिस में भीड़ जाती है.
- यास्तिका ने, जेमिमा रोड्रिग्स की तरह ही गिटार बजाना भी सिख लिया लॉकडाउन के दौरान.
- पढ़ाई के दौरान, यास्तिका की बड़ी बहन जोसिता उनकी खूब मदद करती थी कठिन विषयों को समझने में.
- यास्तिका ने बचपन में अपने घर को ही प्ले ग्राउंड बना के कई बल्ब और घड़ियों के कांच तोड़े है जिनके लिए उन्हें डांट भी पढ़े हैं.
- यास्तिका की बड़ी बहन जोसिता खुद भी बड़ौदा की अंडर19 डोमेस्टिक टीम की सदस्य रह चुकी है.
- यास्तिका किसी भी मैच से पहले अपना मन पसंद गाने सुनना पसंद करती है ताकि मैच का प्रेसर रिलीज़ हो सके.
- यास्तिका अपने सफलता का श्रेय अपने कोच संतोष चौगुले & किरण मोरे के साथ अपने माता-पिता को भी मानते हैं जिहोने हर कदम उनका साथ निभाया है.
- जब पहली बार यास्तिका का सलेक्सन इंडियन विमेंस टीम में हुआ था तो वह जीम में पसीने बहा रही थी, उनके फादर ने उन्हें फ़ोन करके बताया तो आँखों में आंसू आ गये थे.
क्या यास्तिका भाटिया और तानिया भाटिया बहनें हैं? | Yastika Bhatia And Tania Bhatia
तानिया भाटिया, भारतीय महिला क्रिकेट टीम के एक अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज़ है जो हाल-फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं और यास्तिका को लेकर अक्सर भारत के क्रिकेट प्रेमी और फैन्स ये सवाल पूछते हैं कि क्या दोनों सगी बहनें हैं? या यास्तिका और तानिया के बीच क्या रिश्ता है?
तो हम आपको बता दें कि दोनों ही यानी 22 वर्षीय यास्तिका भाटिया और 25 वर्षीय तानिया भाटिया, भारत के लिए तीनों फार्मेट खेलने वाली विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं और दोनों का ही सरनेम भाटिया है इसके आलावा दोनों के के बीच और कोई रिश्ता नही है. ना तो दोनों सगी बहनें हैं और ना ही दोनों के बीच कोई रिश्तेदारी है. सिवाय यही कि दोनों ही भारतीय क्रिकेटर है.
Yastika Bhatia Instagram पर 1 लाख 70 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स है
एक साल के अन्दर ही क्रिकेट में अपनी बेहतरीन छवि बनाने के चलते, Yastika Bhatia Instagram पर भी एक बहुत पॉपुलर सेलेब्रेटी बन गई है. यास्तिका लोकप्रिय सोशल मीडिया साईट इन्स्टाग्राम पर काफी सक्रीय रहती है और समय समय पर अपने प्रशंसको के लिए बेहतरीन फोटोज और वीडियोस पोस्ट करती ही रहती है.

यास्तिका मुख्य तौर पर इन्स्टाग्राम में, मैच के बाद के फोटोज और वीडियोस, क्रिकेट के ट्रेनिंग, दोस्तों और परिवारजनों के साथ बिताये खुबसूरत लम्हें और किसी भी ब्रांड्स के विज्ञापन से सम्बंधित ही पोस्ट करती है. इन्स्टा पर उनके 1 लाख और 70 हजार से भी ज्यादा फॉलोवर्स है जो यस्तिका के पोस्ट पर खूब प्यार दिखाते हैं. जबकि खुद
यास्तिका भाटिया कुल 174 लोगों को ही इन्स्टाग्राम पर फॉलो करती है जिनमें ज्यादातर उनके ही टीममेट्स और लोकप्रिय क्रिकेट खिलाड़ी है जैसे हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, पृथ्वी शॉ लीजेंड विराट कोहली, आदि जबकि विमेंस क्रिकेटरों में वह हरलीन देओल, राधा यादव, जेमी, रेणुका सिंह ठाकुर मिताली , हरमन जैसे क्रिकेट खिलाड़ियों को फॉलो करती है. कुल मिलाकर देखा जाये थो यस्तिका और उनके क्रिकेट प्रशंसकों का एक दुसरे से जुड़े रहने का एक अच्छा माध्यम कहा जा सकता है इन्स्टा को.
क्रिकेट से कितना कमाते हैं यास्तिका | Yastika Bhatia Salary
यास्तिका इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम के नियमित सदस्य हैं जो सभी फार्मेट में देश का प्रतिनिधित्व करती है. ऐसे में बहुत से क्रिकेट प्रशंसक के मन यही सवाल उठता है कि आखिर यास्तिका की सैलरी कितनी होगी. क्रिकेट से कितना पैसा कमा लेते होंगे?
तो आपको बता दें कि यास्तिका, BCCI के सालाना कॉन्ट्रैक्ट के लिस्ट में C ग्रेड में शामिल है जिसके हिसाब से उन्हें हर साल 10 लाख रूपये की सैलरी मिलती थी लेकिन साल 2022 में ही BCCI ने मेंस और विमेंस क्रिकेटरों की सैलरी एक समान करने की घोषणा किया था जिसके हिसाब से अब उन्हें 1 करोड़ रूपये तक की सैलरी मिलेगा साल 2023 से साथ ही BCCI सभी क्रिकेटर को मैच खेलने के अलग से फीस देती है जो कुछ इस प्रकार से है…
- टेस्ट – 15 लाख रूपये प्रति मैच
- वनडे 6 लाख रूपये प्रति मैच एवं
- टी20i – 3 लाख रूपये प्रति मैच
कितना नेटवर्थ है | Yastika Bhatiya Networth
यास्तिका के बहुत से क्रिकेट फैन्स ये जानना चाहते हैं कि आखिर Yastika Bhatiya Networth कितना होगा?
विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुमान के मुताबिक़ यास्तिका भाटिया का का नेटवर्थ लगभग 50 लाख रूपये हैं जिनमें मुख्य रूप से BCCI से मिलने वाले सालान फीस के आलावा प्रति मैच मिलने वाले अलग से फीस भी शामिल है. इसके आलावा यास्तिका के नेटवर्थ में विभिन्न ब्रांड्स के लिए किये गए विज्ञापनों के प्रचार से मिलने वाले रकम भी शामिल हैं साथ ही इन्स्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया जैसे ट्विटर और फेसबुक के कोलेब्रेसन से होने वाले आय भी शामिल है.
Yastika Bhatia in Kapil Sharma Show में ये क्या हो गया
जब इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर बाकि के अन्य टीम मेंबर जिनमें यास्तिका, शेफाली, मेघना, स्नेह राणा समेत लगभग आधी इंडियन टीम, भारत के नंबर वन कॉमेडी शो यानी “The Kapil Sharma Show” के 12 वें सीजन में बतौर गेस्ट गए तो देखिये क्या हुआ सभी खिलाड़ियों के साथ
यास्तिका भाटिया के बारे में पूछे जाने वाले पर्श्नों के उत्तर (FAQ)
सिर्फ 1 साल के अपने क्रिकेट करियर में ही विकेटकीपर बल्लेबाज़ यास्तिका भाटिया ने इंडियन विमेंस क्रिकेट में अच्छा मुकाम बना लिया है जिसके चलते उनके बारे में हर भारतीय क्रिकेट प्रशंसक जो भी विमेंस क्रिकेट्स में रूचि रखते हैं वह यास्तिका का बारे और ज्यादा से ज्यादा जानकारी रखना कहते हैं. यही वजह है कि गूगल में उनके फैन्स तरह-तरह के प्रश्न पूछते हैं. आएये जानते हैं.
यास्तिका भाटिया की हाइट कितनी है
क्रिकेटर यास्तिका भाटिया की हाइट अलग-अलग मापन विधि के अनुसार कुछ इस प्रकार से है…
5.3 फीट या
162 से.मी. या
1.62 मीटर
यास्तिका भाटिया की उम्र क्या है?
22 साल की है भारतीय वीमेन क्रिकेट खिलाड़ी यास्तिका भाटिया.
यास्तिका भाटिया की बहन का क्या नाम है?
जोसिता भाटिया.
यास्तिका भाटिया की जर्सी नंबर क्या है?
यास्तिका 11 नंबर की जर्सी पहनती है भारत की नेशनल वीमेन क्रिकेट टीम के लिए जबकि अलग-अलग क्रिकेट लीग्स के लिए जर्सी का नंबर अलग हो सकता है.
यास्तिका भाटिया का प्रेमी का नाम क्या है?
क्रिकेट ही यास्तिका भाटिया का पहला प्यार है. वह किसी को डेट नही कर रही है.
यास्तिका भाटिया का हाईएस्ट स्कोर कितना है?
टेस्ट में 19, वनडे में 64 और टी20i में 35 रन, यास्तिका का हाईएस्ट स्कोर है.
यास्तिका भाटिया का धर्म क्या है?
हिन्दू धर्म.
यास्तिका भाटिया का जन्म कब और कहाँ हुआ है?
क्रिकेटर यास्तिका का जन्म 1 नवम्बर 2000 को गुजरात के वडोदरा शहर में हुआ है.
यास्तिका भाटिया का नेटवर्थ कितना है?
50 लाख रूपये का नेटवर्थ है यास्तिका भाटिया का
Reference Sites For Yastika Bhatia Biography
इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम में, यास्तिका एक अहम खिलाड़ी है उनकी यह क्रिकेट जीवनी और तमाम जानकारी, गूगल के विभिन्न बायोग्राफी वेबसाइट और युट्यूब में दिए गए यास्तिका के इंटरव्यू के आधार पर, ख़ोज-बीन करके लिखा गया है. यदि हमारे किसी भी रीडर के पास यास्तिका के सम्बन्ध में कोई और जानकारी हो तो कृपया आप हमें कमेंट कर सकते हैं. धन्यवाद कीमती समय निकालकर यहाँ तक पढ़ने के लिए. और कमेन्ट ये जरुर बताइयेगा कि आपको Yastika Bhatia Biography कैसा लगा.