क्रिकेटर मेघना सिंह बायोग्राफी में आप : जानिये, यूपी के तंग गलियों से एक सिक्यूरिटी गार्ड की बेटी कैसे भरी सपनों की उड़ान, और Meghna Singh Cricketer के बारे में, Meghna Singh Stats के बारे में, Meghna Singh Height के बारे में, Meghna Singh Net Worth के बारे में, स्पेशल स्टोरी.
क्रिकेटर मेघना सिंह कि सक्सेस स्टोरी, उन हजारों लाखों युवा लड़कियों के लिए एक मिसाल है जो क्रिकेट के फील्ड में कैरियर बनाना चाहती हैं जो ये सोंचते हैं कि महिला क्रिकेट में तो सिर्फ बड़े-बड़े शहर के लड़कियां ही सफलता प्राप्त कर सकती है, क्योंकि मेघना एक छोटे से गाँव में पली बढ़ी है, जहां पे किसी भी प्रकार की आधुनिक सुविधा नही थी. तो आईये जानते हैं मेघना की क्रिकेट जर्नी के बारे में विस्तार से….
इंडियन वीमेन क्रिकेट टीम की, खिलाड़ी मेघना सिंह, उभरती हुई शानदार गेंदबाज़ है जो, उन चुनिन्दा खिलाडयों में शामिल है जिन्होंने भारत की ओर महिला क्रिकेट के तीनों फार्मेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है. क्योंकि महिला क्रिकेट में टेस्ट मैच में जगह, इतनी आसानी से नही मिल पाता है, कारण नाम मात्र के ही टेस्ट खेले जाते हैं महिला क्रिकेट में. मेघना अपने शानदार स्विंग गेंदबाज़ी और गति में परिवर्तन के लिए प्रसिद्ध है.
मेघना सिंह का जन्म, उम्र एवं परिचय | Meghna Singh Age, Family Intro And Profession
भारत में महिला क्रिकेट को लेकर, जागरूकता धीरे-धीरे बढ़ रहा है, क्योंकि अब लोग महिला क्रिकेट के बारे में भी बातें करते हैं. आज विमेंस टीम में खेलने वाली हर खिलाड़ी को एक स्टार का दर्ज़ा मिल रहा है, और जिनके बारे में फैन्स हर छोटी-बड़ी जानकारी रखना चाहते हैं.
तो आपको बता दें कि मेघना, भारत की सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के एक छोटी सी जगह बिजनौर से निकलकर, भारतीय महिला क्रिकेट टीम तक के सफ़र तय करने में कामयाब रही है. अपने छोटी से ही क्रिकेट करियर में ही मेघना ने क्रिकेट के तीनों फार्मेट में डेब्यू कर चुकी है जो कि महिला क्रिकेट में बहुत बड़ी बात है.
मेघना का जन्म 18 जुन 1994 में यूपी के बिजनौर के एक छोटे से गाँव में, शक्कर कारखाने में चौकीदार का काम करने वाले विजय सिंह और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रीना सिंह के घर में हुआ था. 5 भाई – बहनों में मेघना ही सबसे बड़ी बेटी है जबकि 3 छोटी बहनें और 1 छोटा भाई भी घर में हैं. जबकि मेघना के दादा एक रिटायर्ड दरोगा है.
Meghna Singh Biography | मेघना के पारिवारिक और प्रोफेसनल जानकारी
नाम ( Full Name) | मेघना सिंह |
निक नेम (Nik Name) | मेघा |
जन्म दिवस (Date of Birth) | 18.06.1994 |
जन्म स्थान (Birth Place) | कोतवाली देहात |
माता का नाम (Mother Name) | रीना सिंह (आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता) |
पिता का नाम (Father Name) | विजय सिंह (चौकीदार) |
भाई का नाम (Brother Name) | 1 भाई छोटा |
बहन का नाम (Sister Name) | 3 बहनें छोटी |
राज्य (State) | उत्तर प्रदेश |
राष्ट्रीयता (Nationality) | भारतीय |
धर्म (Religion) | हिन्दू धर्म |
प्रोफेसन (Profession) | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर (भारत) |
जर्सी का नंबर (Jersey Number) | 16 |
टीम में रोल (Roll in Team India) | गेंदबाज़ |
बल्लेबाजी शैली (Batting Style) | लोअर आर्डर, दांयें हाथ के बल्लेबाज़ |
गेंदबाज़ी शैली (Bowling Style) | माध्यम गति तेज गेंदबाज़ |
प्रमुख टीमें (Teams) | भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंडिया A सुपरनोवा उत्तरप्रदेश महिला क्रिकेट टीम वेलोसिटी |
क्रिकेट रोल मॉडल (Cricket Roll Model) | सुरेश रैना |
कोच/मेंटर | लक्ष्यराज त्यागी जी |
मेघना सिंह कैसे बनी क्रिकेटर
मेघना, बचपन से ही काफी मेहनती और किसी भी चीज को जल्दी सिखने वाली लड़की थी. मेघना की कहानी भी बाकि भारत के अन्य महिला क्रिकेटरों के सामान ही हैं जो अपने गली मोहल्ले के लड़कों के साथ ही क्रिकेट खेल के ही बड़े हुए थे. लेकिन एक बात ये है कि मेघना को अन्य वीमेन क्रिकेटरों की भांति उतना सुविधा नही था.
मेघना जब 12 साल की थी तो कभी मेघना के पिता, तो कभी उनके दादा उसे गाँव से लगभग 24-25 किलोमीटर दूर, बिजनौर के नेहरु क्रिकेट मैदान लेकर जाते थे ताकि वह क्रिकेट की प्रक्टिस कर सके.
पड़ोसी और रिश्तेदार देते रहते थे ताना
मेघना के घर वालों को अपने बेटी हर पल सपोर्ट और प्रोत्साहित करते रहते थे. उनके माता पिता ने उन्हें कभी भी ये नही कहा कि छोटी गाँव के लड़कियां क्रिकेट नही खेल सकती है, मेघना को किसी भी चीज के लिए उनके घर वालों ने कभी भी रोका टोका नही था.
लेकिन मेघना के पड़ोसी अक्सर, उनके परिवार और माता पिता को ये ताना मारते रहते थे कि, लड़की होकर लड़कों के बीच खेलती रहती है, कोई लाज शर्म है या नही, तुम्हारी लड़की एक दिन इन्ही किसी एक लड़कों के साथ भाग जाएगी. ऐसे ऐसे ताना देते रहते थे. लेकिन उनके माता पिता और घर वालों ने कभी भी इस बात की परवाह ही नही किया. और अपनी बेटी को सपोर्ट करना जारी रखा, जिसका रिजल्ट आज सबके सामने है.
क्रिकेटर मेघना सिंह, व्यक्तिगत जानकारी | Meghna Singh Height, Weight,
नाम | मेघना सिंह |
बॉडी कलर | गोरा |
आँखों का रंग | काला |
बालों का रंग | काला |
हाइट | 1.73 मीटर या 173 से.मी. |
हाइट इन फीट | 5.7 फीट |
वजन | 60 किलो (अनुमानित) |
फ़िगर साइज़ | 34-30-34 |
राशि | मिथुन |
हॉबी | गाने सुनना |
प्रेमी का नाम | ज्ञात नही |
वैवाहिक स्थिति | अविवाहित |
पति का नाम | अविवाहित |
स्कूल | ज्ञात नही |
कॉलेज | ज्ञात नही |

कैसा था मेघना का पहला अंतरार्ष्टीय मैच | Meghna Singh Cricketer Debut Match
इंडियन क्रिकेट टीम का जर्सी पहनकर पहली बार मैदान में उतरने का, अपना एक अलग ही महत्व होता है. खासतौर जब आप एक छोटी से गाँव से हों तो इसका इम्पोर्टेंट और ज्यादा बढ़ जाता है. क्रिकेटर मेघना सिंह ने अपने जीवन का पहला इन्टरनेशनल मैच, (वनडे मैचों से शरुआत) ऑस्ट्रेलिया दौरे से, कंगारू महिला टीम के खिलाफ ही 21 सितम्बर 2021 को खेला था.

मैच की बात करें तो, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 225 रन ही बना पाए थे 8 विकेट के नुकसान. मेघना 2 गेंदों पर 1 रन बनाकर नाबाद रही थी. जबकि गेंदबाज़ी में 6 ओवर में मात्र 27 रन ही दिए थे लेकिन कोई भी विकेट नही मिला था.
ऑस्ट्रलियाई सरज़मी पर पहला टेस्ट | Meghan Singh Cricketer Test Debut
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही मेघना सिंह ने अपने जीवन का पहला टेस्ट मैच भी खेला. टेस्ट मैच खेलने का सपना हर भारतीय महिला क्रिकेटर को होता है लेकिन खुशकिस्मत खिलाड़ी ही अपने जीवन में टेस्ट मैच खेल पाते हैं. 1 मात्र मैच की टेस्ट सीरीज, दिन-रात्रि मैच के रूप में हुआ था, 30 सितम्बर से 03 अक्टूबर के बीच.
मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, पहली पारी में, बैटर स्मृति मंधाना के धमाकेदार 127 रनों की बदौलत 8 विकेट खोकर 377 रनों पर पारी की घोषणा कर दिया था, जबकि कंगारू महिला टीम ने 241/9 पर अपनी पहली की घोषणा किया था.
दुसरी पारी में भारतीय महिला टीम ने 135/3 स्कोर बानाया जवाब में चौथे दिन के खेल समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने 36/2 लका स्कोर ही बना पाई और मैच ड्रा पर ख़त्म हुआ था. मैच में मेघना ने पहली पारी में 2 विकेट अपने नाम किये थे जबकि दुसरी पारी में विकेटलेस रहे थे. उन्होंने मैच के पहली पारी में, नाबाद 2 रन भी बनाये थे.
कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार टी20i खेला | Meghan Singh Cricketer T20i Debut
2022 में इंग्लैंड की सरज़मी पर हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए, टूर्नामेंट की रनरअप रही रही थी. मेघना ने अपने जीवन का पहला टी20i मैच वही पर ही खेला था, और वो भी ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ ही.
ग्रुप A के पहले ही मैच में कंगारू महिला टीम ने भारत को बेहद ही रोमांचक मैच में मात्र 3 विकेट से हरा दिया था. मैच में मेघना, गोल्डन डक पर आउट हो गये थे, जबकि गेंदबाज़ी में 4 ओवर में 38 रन देकर 1 विकेट लिए थे. उस मैच में रेणुका सिंह ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 18 देकर 4 विकेट चटकाए थे.
- मेघना सिंह ने क्रिकेट के तीनों फार्मेट का अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के खिलाफ ही खेला है.
- मेघना के डेब्यू टेस्ट मैच में टीम ने ड्रा, जबकि वनडे और टी20i मैच में, टीम हार गयी थी.
- टेस्ट और वनडे में, मेघना ने अपना पहला इंटरनेशनल मैच मिताली राज के कप्तानी में जबकि टी20i की शुरुआत हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में किया था.
मेघना सिंह क्रिकेट आंकड़े | Meghna Singh Stats
एक छोटे से गाँव से निकलकर, इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम से जुड़ने वाली मेघना, भारतीय महिला क्रिकेट टीम में मुख्य तौर, एक दांयें हाथ के मीडियम पेसर स्विंग गेंदबाज़ के तौर पर खेलती और जरुरत पड़ने पर अपने टीम के लिए लोअर आर्डर में, दांये हाथ से ठीक-ठाक बल्लेबाजी भी कर लेती है. आएये नज़र डालते हैं मेघना के अब तक के क्रिकेट आंकड़े पर….

Meghna Singh Bowling Stats
फार्मेट | टेस्ट | वनडे | टी20i |
मैच | 1 | 15 | 9 |
पारी | 2 | 15 | 9 |
विकेट्स | 2 | 15 | 4 |
पारी में बेस्ट गेंदबाज़ी | 2/54 | 3/26 | 1/6 |
मैच में बेस्ट गेंदबाज़ी | 2/66 | 3/26 | 1/6 |
इकॉनमी | 3.14 | 5.00 | 8.16 |
4 विकेट हॉल | 0 | 0 | 0 |
5 विकेट हॉल | 0 | 0 | 0 |
10 विकेट हॉल | 0 | 0 | 0 |
- मेघना का गेंदबाज़ी में बेस्ट प्रदर्शन, 26 रन देकर 3 विकेट है जो कि वनडे मैचों में आया है.
- मेघना ने अब तक क्रिकेट के तीनों फार्मेट मिलाकर कुल 25 मैच ही खेलें हैं जिनमें कुल 21 विकेट झटके हैं.
Meghna Singh Baiting Stats
फार्मेट | टेस्ट | वनडे | टी20i |
मैच | 1 | 15 | 9 |
पारी | 1 | 7 | 2 |
कुल रन | 2 | 27 | 1 |
हाईएस्ट स्कोर | 2* | 12* | 1 |
औसत | NA | 13.50 | .50 |
स्ट्राइक रेट | 33.33 | 64.28 | 50 |
अर्धशतक | 0 | 0 | 0 |
शतक | 0 | 0 | 0 |
चौके | 0 | 3 | 0 |
छक्के | 0 | 0 | 0 |
कैच | 0 | 1 | 2 |
मेघना ने अभी तक जिस हिसाब से प्रदर्शन किया है, वह काबिले तारीफ़ है. जैसे जैसे उन्हें और ज्यादा मौके मिलेंगे वैसे वैसे ही वह और ज्यादा अच्छे प्रदर्शन करेंगी क्योंकि मेघना के पास टैलेंट कि कोई कमी नही है, बस जरुरत है तो लगातार मौके देने की, वह खुद अपने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करेंगी.
इन्स्टाग्राम पर है 1 लाख 10 हजार से भी ज्यादा फॉलोवर्स | Meghna Singh Instagram
मेघना सिंह क्रिकेट के मैदान में फेमस तो है ही, इसके आलावा वह पॉपुलर सोशल मीडिया साईट, इन्स्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती है. मेघना इन्स्टा पर अक्सर अपने और अपने टीम मेट्स के साथ फोटोज और वीडियोस शेयर करते ही रहते हैं. वह अपने टीम मेट्स के साथ कई फनी रील्स भी अपलोड करती ही रहती है जिनमें लाखों में व्यूज आते हैं.
इन्स्टाग्राम पर मेघना अपने परिवार जनों के साथ बिताये गए बेहतरीन लम्हों को संजो कर रखती है और अपने क्रिकेट फैन्स के असाथ शेयर करती ही रहती है.
बात करें इन्स्टाग्राम फॉलोवर्स के तो लगभग 1लाख 12 हजार से भी ज्यादा लोग, मेघना को फॉलो करते हैं और ये संख्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है. जबकि खुद भी 225 लोगों को ही इन्स्टा पर फॉलो करती है, जिनमें, अपने ही टीम के सभी साथियों को, लीजेंड क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, इंडियन क्रिकेट टीम की ऑफिसियल साईट, क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ICC जैसे नाम प्रमुख है.
ट्विटर पर भी सक्रिय रहती है मेघना सिंह | Meghna Singh Twitter
भारतीय क्रिकेटर मेघना सिंह ट्विटर पर भी सक्रीय रहती है. जनवरी 2021 में ट्विटर ज्वाइन करने वाली मेघना को BCCI के द्वारा भी फॉलो किया जाता है. वह ट्विटर पर इन्स्टाग्राम की अपेक्षा कम समय ही बिताती है.
ट्विटर पर मेघना के अभी तक 3 हजार 4 सौ 94 फॉलोवर्स है, जबकि खुद 28 लोगों को ही फॉलो करती है. ट्विटर में मेघना सिर्फ क्रिकेट से सम्बंधित अपडेट ही ज्यादातर ही पोस्ट करती है. बाकी वह रीट्विट भी करती रहती है. धीरे धीरे निश्चित रूप से मेघना के ट्विटर फॉलोवर्स भी बढ़ते जायेंगे.
मेघना सिंह के सोशल मीडिया डिटेल –
Meghna Singh Instagram Link | यहाँ क्लीक करें अभी |
Meghna Singh Twitter Link | यहाँ क्लीक करें अभी |
कितना नेटवर्थ है क्रिकेटर मेघना सिंह के | Meghna Singh Net Worth
यूपी के एक छोटे गाँव देहात से निकलकर इंडियन वीमेन क्रिकेट टीम तक अपने एक अलग पहचान बनाने वाली मेघना सिंह अब एक सेलिब्रिटी बन चुकी है जिनके बारे में उनके क्रिकेट फैन्स हर छोटी बड़ी बातें जानने के लिए उत्सुक रहती हैं. ऐसे में फैन्स ये जानना चाहते हैं कि आखिर मेघना की नेटवर्थ कितनी है.
तो आपको बता दें कि क्रिकेटर मेघना सिंह की कुल नेटवर्थ लगभग 40 से 50 लाख रूपये हैं. (अनुमानित) मेघना के नेटवर्थ का सबसे बड़ा जरिया, BCCI से मिलने वाली सालाना फ़ीस, और मैच फ़ीस का है. इसके आलावा उनको सोशल मीडिया में किये गए विभिन ब्रांड्स के विज्ञापनों के प्रचार से भी आय मिलता है.
यह भी पढ़ें – पूजा वस्त्रकार की क्रिकेट जर्नी जानने के लिए अभी क्लिक करें यहाँ.
मेघना सिंह से सम्बंधित बातें जो जानना जरुरी है
- मेघना सिंह, उत्तरप्रदेश के दुसरी महिला खिलाड़ी हैं जो, भारतीय महिला क्रिकेट टीम में अपना स्थान बनाने में कामयाब रहे हैं.
- गलती से मेंस क्रिकेटरों के ट्रायल में पहुँच गयी थी मेघना सिंह, जहां पे उनकी मुलाक़ात पहली बार लक्ष्यराज त्यागी सर से हुआ था.
- कुछ साल पहले मेघना को, मुरादाबाद रेलवे स्टेशन में बुकिंग क्लर्क के रूप जॉब मिली थी जिसने उसके क्रिकेटर बनने के सपने को पंख लागा दिए क्योंकि इससे उन्हें क्रिकेट प्रक्टिस के लिए और ज्यादा समय के साथ सुविधाएँ भी मिली.
- मेघना लड़कों के साथ ही क्रिकेट खेलती बड़ी हुई है क्योंकि उसके क्षेत्र में कोई भी महिला क्रिकेट टीम नही थी.
- जब पहली बार मेघना का सलेक्सन इंडियन टीम में हुआ था तो, उनके पड़ोसी ही उनके घर में पहले आये थे, जो उनके क्रिकेट खेलने पर उंगली उठाते थे.
- सुबह 4 बजे उठ जाती थी मेघना सिंग और क्रिकेट की प्रक्टिस के लिए जाती थी. अपने कड़ी मेहनत के दम पर ही वह आज टीम इंडिया के तरफ से तीनों फार्मेट में जगह बना पाई है.
मेघना सिंह का गाँव कौन सा है?
उत्तर प्रदेश के कोतवाली देहात गाँव से आते हैं क्रिकेटर मेघना सिंह.
मेघना सिंह कौन है?
मेघना, इंडियन वीमेन क्रिकेटर है जो माध्यम गति की तेज गेंदबाज़ है और उत्तरप्रदेश की तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलती है.
मेघना सिंह का जन्म कब और कहाँ हुआ?
क्रिकेटर मेघना सिंह का जन्म यूपी के बिजनौर के कोतवाली देहात में 18 जुन 1994 को हुआ था.
मेघना सिंह की हाइट कितनी है?
इंडियन वीमेन क्रिकेटर मेघना सिंह की हाइट 5.7 फीट है.
मेघना सिंह की बोलिंग स्पीड कितनी है?
110-130 किलोमीटर के रफ़्तार से गेंदबाज़ी करती है मेघना सिंह.
क्या मेघना सिंह शादीशुदा है?
नही. क्रिकेटर मेघना सिंह की अभी तक शादी नही हुआ है.
Reference Site
क्रिकेटर मेघना सिंह की यह सक्सेस स्टोरी गूगल और यूट्यूब में दिए गए जानकारी के आधार पर लिखा गया है. यदि हमारे किसी भी रीडर के पास, मेघना के बारे और कुछ ज्यादा जानकारी हो तो कृपया हमें कमेंट कर सकते हैं ताकि हम वो जानकारी और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सके. धन्यवाद कीमती समय निकालकर यहाँ तक पढने के लिए.
साथ ही आप कमेंट करके, ये भी बता सकते हैं कि आपको मेघना सिंह की यह बायोग्राफी कैसे लगी? या कुछ भी सुझाव के लिए आप बेझिझक कमेंट कर सकते हैं.