देविका वैद्य बायोग्राफी | Devika Vaidya Biography Hindi, Amazing Story Devika Vaidya Jersey Number 97

देविका वैद्य बायोग्राफी स्पेशल में आप जानेंगे – देविका वैद्य की धमाकेदार क्रिकेट जर्नी के बारे में, देविका के नेटवर्थ के बारे में, Devika Vaidya Height के बारे में, Devika Vaidya Instagram फॉलोवर्स के बारे में, Devika Vaidya Jersey Number के बारे में,

देविका वैद्य भारत की एक वीमेन क्रिकेटर हैं जो दाएं हाथ की बल्लेबाजी के साथ साथ लेग ब्रेक गुगली गेंदबाज़ के रूप में खेलती हैं. देविका सीमित ओवरों t20i और वनडे के प्रारूप में भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है और राज्य की टीम महाराष्ट्र महिला क्रिकेट टीम के लिए भी खेल चुकी हैं.

25 वर्षीय वीमेन क्रिकेटर देविका का चयन साउथ अफ्रीका में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए हुआ है. वैद्य ने सन 2014 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और तब से लेकर अब तक भारत के लिए कई श्रृंखलाओं और टूर्नामेंटों में खेल चुकी हैं. लेकिन अपने प्रदर्शन में निरंतरता नही रख पाने और स्वास्थ्य में गड़बड़ी के वजह से वह लगभग 4-5 सालों तक टीम इंडिया से बाहर रही थी, लेकिन एक बार फिर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दमदार वापसी के बाद क्रिकेट के फील्ड में छा जाने के लिए फिर से तैयार है देविका वैद्य.

Table of Contents

देविका वैद्य बायोग्राफी | Devika Vaidya Biography in Hindi

देविका वैद्य का जन्म 13 अगस्त 1997 को भारत के महाराष्ट्र के पुणे शहर में हुआ था. वह एक खेल-प्रेमी परिवार में पली-बढ़ जिसके वजह से देविका ने बहुत ही छोटी उम्र से ही क्रिकेट में रुचि विकसित कर लिया था. क्योंकि उनके परिवार में उनके पापा बहुत ही क्रिकेट देखते थे टीवी में, जब भी नेवी के जॉब से छुट्टी लेकर घर आते थे.

देविका

देविका ने अपने स्कूल और स्थानीय क्रिकेट टीमों के लिए खेलकर अपनी क्रिकेट यात्रा शुरू की. उसने जल्दी ही घरेलू क्रिकेट में अपना नाम बनाया, और अंततः अपने राज्य की टीम के लिए भी चुनी ली गई. देविका के कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम तब मिला जब उन्होंने 30 नवम्बर 2014 के दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20i सीरीज में भारतीय विमेंस टीम के लिए अपना डेब्यू किया. वैद्य ने मात्र 17 साल 3 महीने और 17 दिन की छोटी उम्र में ही अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया था.

देविका वैद्य की पारिवारिक जानकारी (Devika Vaidya Family Background)

देविका, महाराष्ट्र के पुणे शहर से आती है और उसके पिता एक नेवी अफसर हैं जो हमेशा क्रिकेट के प्रति उसके जुनून का समर्थन करता रहे है. देविका के माता-पिता ने, उन्हें कम उम्र से ही क्रिकेट में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और एक प्रोफेसनल क्रिकेटर बनने की उसकी क्रिकेट जर्नी में उसका हमेशा खुलकर सपोर्ट किया है.

सिर्फ 6 साल की उम्र से ही देविका वैद्य ने क्रिकेटर बनने कि ठान लिया था
सिर्फ 6 साल की उम्र से ही देविका वैद्य ने क्रिकेटर बनने कि ठान लिया था

हालाँकि देविका को सबसे ज्यादा सपोर्ट अपने माँ से मिला जिन्होंने उनके प्रोफेसनल क्रिकेटर बनने की यात्रा में हर पल मोटिवेट और मदद किया.

पूरा नाम (Full Name)देविका पूर्णेंदु वैद्य
जन्म दिवस (Birth Date)13 अगस्त 1997
जन्मस्थान (Birth Place)महाराष्ट्र के पुणे में (भारत)
माता का नाम (Mother Name)मौशमी वैद्य
पिता का नाम (Father Name)पूर्णेंदु वैद्य (नेवी अफसर)
भाई का नाम (Brother Name)ज्ञात नही
बहन का नाम (Sister Name)ज्ञात नही
मदर टंग (Mother Language)मराठी
जाति (Caste)ज्ञात नही
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अनमैरिड
Devika Vaidya Family Detals

वैद्य कई युवा लड़कियों के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत रही हैं जो क्रिकेटर बनने की ख्वाहिश रखती हैं. क्योंकि भारत में महिला क्रिकेट के लिए मान्यता और समर्थन की कमी जैसी चुनौतियों का सामना करने के बावजूद, उन्होंने कड़ी मेहनत और महानता के लिए प्रयास करना जारी रखा है और क्रिकेट में दोबारा वापसी करके सबको बता दिया है कि वह कुछ भी कर सकती हैं.

देविका वैद्य क्रिकेटर | Devika Vaidya Cricketer

नामदेविका वैद्य
प्रोफेसनइंटरनेशनल क्रिकेटर
टीम में रोलहरफनमौला खिलाड़ी
जर्सी नंबर97 (राष्ट्रिय टीम भारत)
बल्लेबाजी की शैलीबांयें हाँथ की बल्लेबाज़
गेंदबाजी की शैलीदांयें हाथ की लेगब्रेक गुगली गेंदबाज़
कोचमिस्टर अतुल गायकवाड
इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यूटी20i – 30/11/2014
वनडे – 16/11/2016
टेस्ट – डेब्यू नही किया है
क्रिकेट रोल मॉडलमिताली राज
बेस्ट क्रिकेटरब्रेटली
बेस्ट क्रिकेट फ्रेंडस्मृति मंधना
देविका वैद्य क्रिकेटर | Devika Vaidya Cricketer Details

कैसी रही देविका वैद्य की क्रिकेट यात्रा

देविका, अपने बचपन के दिनों में, जब वह मात्र 6 साल की थी तब, 2003 की मेंस वनडे वर्ल्ड कप देख रहे रही थी जिसमें एक मैच के दौरान पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान एक क्रिकेटर को अंग्रेजी में बात करते हुए देखकर काफी इम्प्रेस हो गयी और तभी से उसके मन में क्रिकेट के लिए हलचल मचने लगी क्योंकि अंग्रेजी बोलना उन्हें बहोत पसंद है.

देविका वैद्य ने कई दौरों में भारत ए विमेंस टीम की कप्तानी भी कर चुकी हैं. Image credit - Devika Vaidya Twitter
देविका वैद्य ने कई दौरों में भारत ए विमेंस टीम की कप्तानी भी कर चुकी हैं. Image credit – Devika Vaidya Twitter

एक यूट्यूब चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह अपने से बड़े उम्र के लड़कों के साथ क्रिकेट की प्रक्टिस करती थी, ताकि जल्दी से क्रिकेट सिख सके क्योंकि उस समय बहुत ही कम लड़कियां क्रिकेट खेलती थी. साथ ही देविका अन्य कई प्रकार के खेलों में नियमित रूप से भाग लेती रहती थी.

देविका वैद्य कि कहानी (Story Of Devika Vaidya)

एक बार तो एक क्रिकेट अकादमी में जहाँ पे सिर्फ लड़कों के ही क्रिकेट के गुर सिखाये जाते थे, वहां पर, देविका वैद्य को देखकर वहां के क्रिकेट प्रशिक्षक यानी कि कोच बोलने लगे थे कि यहाँ लड़कियों का क्या काम है?

देविका युवा गर्ल्स क्रिकेटरों के साथ सेल्फी लेती हुई.

लेकिन देविका ने अपने बुलंद इरादों के दम पर, कोच समेत अपने सभी विरोधियों को गलत साबित करते हुए भारत की नेशनल विमेंस टीम तक की सफ़र तय करने में कामयाब रही है. देविका हर बार अपने आलोचकों को गलत ही साबित करके दिखाया है और आज इंडियन विमेंस टीम के लिए वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट में पार्टिसिपेट कर चुकी हैं.

और जब टुटा था देविका पर मुसीबतों का पहाड़

देविका वैद्य के लाइफ में स्ट्रगल की कोई कमी नही रहा है, लेकिन व हर बार एक फाइटर की तरह मुसीबतों से डटकर और लड़कर हमेशा जीत ही जाती है चाहे क्रिकेट में इंडियन विमेंस टीम में सलेक्सन हो जाने के बाद डेंगू से वापसी हो या फिर अपने लाइफ के सबसे बड़े सपोर्टर या यों कहें कि बेकबॉन, अपने माँ को खोने के गम से उबरना हो, देविका हर गम और मुसीबतों के पहाड़ से हमेशा विजेता बनकर निकली है.

अपने पूरे करियर के दौरान देविका वैद्य को, मैदान पर अपने शानदार और जुझारू प्रदर्शन के लिए कई प्रशंसा और पुरस्कार भी मिल चुके हैं, जिनमे प्रमुख रूप से उन्हें 2018 महिला टी20 चैलेंज के टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था, और 2020-2021 के घरेलू सीजन में उन्हें बेस्ट वीमेन प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड का खिताब भी मिल चुका है.

देविका वैद्य स्टेटस, टी20i करियर, वनडे करियर | Devika Vaidya Stats

देविका वैद्य बल्लेबाज़ी स्टेटस,

क्रिकेट फार्मेट कुल मैच पारीकुल रन बल्लेबाजी औसत 50/100हाईएस्ट स्कोर स्ट्राइक रेट
टी 20i1378922.250/03298.88
वनडे9716928.161/08970.41
टेस्टNANANANANANANA
Devika Vaidya Stats Batting

  • देविका वैद्य ने अब तक खेले कुल 9 वनडे और 6 टी20i मैचों में 3 कैच भी ले चुके हैं.
  • वनडे में 89 रनों की शानदार पारी भी खेल चुके हैं.
  • 25 वर्षीय देविका वैद्य भले ही 17 साल की उम्र में सन 2014 से क्रिकेट खेल रही हों लेकिन भारतीय महिला टीम में अभी उन्हें बहुत कम मौके मिले हैं, यदि वह नियमित रूप से इंडियन टीम का हिस्सा रही और लगातार उन्हें खेलने का मौका मिले तो निश्चित रूप से देविका वैद्य के क्रिकेट के आंकड़े बेहतर होंगे.

गेंदबाजी स्टेटस

फार्मेटकुल मैचपारीकुल विकेटबेस्ट
टी 20i6642/22
वनडे9862/11
टेस्टNANANANA
Devika Vaidya Stats Bowling

  • उन्होंने कई दौरों में भारत ए विमेंस टीम की कप्तानी भी किया है.
  • देविका एक टैलेंटेड और भरोसेमंद खिलाड़ी है जो लगातार रन बनाने की क्षमता रखती है. वह अपनी आक्रामक मिडिल आर्डर बाल्लेबाजी शैली और बेहतरीन गुगली गेंदबाजी के लिए भी जानी जाती हैं, जो उन्हें भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी बनाता है.

WPL में देविका वैद्य UP Warriorz के लिए दिखायेंगे अपना दम.

भारत की बहुचर्चित विमेंस प्रीमियर लीग में देविका को UP Warriorz की टीम ने 1 करोड़ 40 लाख रूपये देकर अपने साथ जोड़ने में कामयाब रही है. अब वह पहली बार हो रहे विमेंस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर के नेशनल टीम में अपनी जगह और पुख्ता करना जरुर चाहेंगी.

UP Warriorz की टीम में शामिल देविका ने पॉपुलर सोशल मीडिया साईट ट्वीटर पर ट्विट किया कि वह UP Warriorz की टीम में शामिल होकर बहुत ही एक्साइटेड है. वह टीम के लिए अपना बेस्ट प्रयास करेंगी इनौग्रल ट्राफी पर कब्ज़ा करने के लिए.

क्या है देविका वैद्य का लक्ष्य?

अभी देविका का लक्ष्य है कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक बने और भारत को प्रमुख टूर्नामेंट, जैसे वर्ल्ड कप जीतने में मदद कर सके. देविका वैद्य, भारत के कई युवा लड़कियों के लिए एक रोल मॉडल भी हैं, जिन्हें वह अपने सपनों को कभी नहीं छोड़ने और खुद पर विश्वास करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं.

क्योंकि जब भी कोई क्रिकेट खिलाड़ी एक बार, टीम इंडिया से बाहर हो जाता है तो फिर से कमबैक करना आसान नही होता है लेकिन देविका ने 4-5 सालों बाद टीम इंडिया में वापसी करके सबको बता दिया है कि वह एक चैम्पियन क्रिकेट खिलाड़ी है, देविका का मानना है कि, हमें कभी भी अपने सपने को पीछा करना नही छोड़ना चाहिए, जरुरत है तो बस लगे रहने कि कैसे भी हो, मौका तो मिलना तय है यदि आप कोशिश करते रहें तो.

देविका वैद्य हाइट, व्यक्तिगत जानकारी, | Devika Vaidya Height, Weight and Personal Details

एक पेशेवर एथलीट और क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में, मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होने के लिए अच्छी शारीरिक फिटनेस बनाए रखना काफी महत्वपूर्ण होता है, हर खिलाड़ी के लिए जो भी अपने फील्ड में सफलता प्राप्त करना चाहते है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक हरफनमौला खिलाड़ी है जो मैदान में हमेशा चुस्त दुरुस्त नज़र आती है. आएये जानते हैं देविका से सम्बंधित व्यक्तिगत जानकारी…

नेमदेविका वैद्य
निकनेमडेवी
आँखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
बॉडी शेपज्ञात नही
हाइट5 फीट (अनुमानित)
वजन50-55 किलो (अनुमानित)
एज25 साल 5 माह 4 दिन (as on Post Day)
बॉयफ्रेंडज्ञात नही
बेस्ट फ्रेंडशशि
एजुकेशनBA Psychology
फेवरेट फ़ूडबिरयानी
हॉबीडांस और लाउड म्यूजिक सुनना
डॉग का नामडोप
देविका वैद्य हाइट, व्यक्तिगत जानकारी, | Devika Vaidya Height, Weight and Personal Details

देविका वैद्य नेटवर्थ | Devika Vaidya Networth

देविका ने कभी भी अपने कुल संपत्ति का सार्वजनिक रूप से खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन एक प्रोफेसनल क्रिकेटर के रूप में, उनकी आय का मुख्य स्रोत भारतीय राष्ट्रीय टीम और विभिन्न घरेलू टीमों के लिए खेलने से मिलने वाले मैच फीस से ही होती है.

देविका

इसके अतिरिक्त, देविका की कमाई विभिन्न प्रकार के ब्रांड एंडोर्समेंट और स्पॉन्सरशिप से भी होती है. एक अनुमान के मुताबिक़ देविका का कुल नेटवर्थ लगभग 2 करोड़ रूपये हैं, हालांकि उनकीं कुल संपत्ति के सटीक आंकड़े सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं हैं क्योंकि कोई भी क्रिकेटर या सेलिब्रेटी कभी भी अपने नेटवर्थ का खुलासा नही करता है. फैन्स को भी उनके निजता का सम्मान करना चाहिए.

देविका वैद्य फिट रहने के लिए क्या करती हैं?

अपने क्रिकेट करियर के अलावा, देविका फिटनेस और स्वस्थ जीवन के प्रति समर्पण के लिए भी जानी जाती हैं. वह अक्सर जिम भी जाती ही रहती है, और दूसरों को अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए प्रेरित करने के लिए नियमित रूप से इन्स्टाग्राम पर अपने रनिंग, फिटनेस और जिम के विडियो साझा करती रहती हैं.

देविका घर को ही जिम बना लेती है कभी कभी

कुल मिलाकर देखा जाए तो देविका वैद्य एक प्रतिभाशाली और समर्पित क्रिकेटर हैं जिन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए कुछ अच्छे प्रदर्शन भी किये है. देविका, क्रिकेट के मैदान में जोरदार वापसी करने में कामयाब रही है. महाराष्ट्र के एक छोटे से शहर से अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने तक की उनकी यात्रा उनकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का नतीजा है. वह मैदान पर शानदार वापसी करके दूसरों को प्रेरित कर रही है.

यह भी पढ़ें – जानिये कैसे सिर्फ 16 साल की ऋचा घोष ने किया था डेब्यू और आज लगाती है लम्बे लम्बे छक्के.

देविका वैद्य इंटरव्यू

देविका, बहुत ही काबिल भारतीय वीमेन क्रिकेटर हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते नाम बनाया है. वह बाएं हाथ की मध्यक्रम और लोअर ओर्डर की बल्लेबाज हैं और उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत के तरफ से शानदार प्रदर्शन किया है.

आएये देखते हैं देविका वैद्य का इंटरव्यू जिसमे वह अपने क्रिकेट के सफ़र की रोमांचक बातें शेयर कर रही हैं, देखिये आप भी शानदार इंटरव्यू…

Devika Vaidya Interview

यह भी पढ़े – पढ़िए क्रिकेटर ग्लेन फिलिप्स के बारे में कैसे लगते हैं लम्बे लम्बे छक्के

देविका वैद्य इन्स्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर | Devika Vaidya Instagram

देविका वैद्य सोशल मीडिया पर भी अपने क्रिकेट फैन्स के अक्सर कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती है. देविका इन्स्टाग्राम और ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती है और समय समय पर अपने फेवरेट हॉबी, यानी कि डांस और जिम के वीडियोस अपलोड करती रहती है.

देविका और जेमिमा रोड्रिग्स

बात करें देविका के इन्स्टाग्राम के फालोवर्स कि तो, उन्हें लगभग 27 हजार लोग फालो करते हैं, और उनके पोस्ट किये गए फोटोज और वीडियोस को खूब लाइक और शेयर करते हैं जबकि देविका वैद्य ट्विटर पर भी बहुत एक्टिव रहती है, जहाँ उनके फालोवर्स कि संख्या लगभग 3300 से ज्यादा है.

Devika Vaidya Bowling

Reference Site

नोट: इंडियन वीमेन क्रिकेटर देविका का यह बायोग्राफी गूगल और यूट्यूब में दिए जानकारी के हिसाब से लिखा गया है. यदि कोई रीडर क्रिकेटर देविका से सम्बंधित किसी भी प्रकार कि कोई भी जानकारी देना चाहते हैं तो कृपया कमेंट बॉक्स में अपना बहुमूल्य जानकारी प्रादान करने की कृपा करें ताकि लोग अपने चहेते क्रिकेटर के बारे में और ज्यादा जान सके. धन्यवाद अपना कीमती समय निकालकर यहाँ तक पढ़ने के लिए.

देविका

क्रिकेटर देविका वैद्य से सम्बंधित FAQ

देविका वैद्य (एज) कितने साल की है?

देविका वैद्य (क्रिकेटर) 25 साल 5 माह और 4 दिन की है जब यह पोस्ट लिखा जा रहा हाई तब.

देविका वैद्य कहाँ की रहने वाली है?

देविका वैद्य (क्रिकेटर) भारत की महाराष्ट्र राज्य की पुणे शहर से की रहने वाली है.

देविका वैद्य के पापा क्या करते हैं?

क्रिकेटर देविका वैद्य के पापा एक नेवी अफ़सर है भारत में,

देविका वैद्य की मदर टंग क्या है?

मराठी, क्रिकेटर देविका की मदर टंग है.

देविका वैद्य की हाइट कितनी है?

5 फीट हाइट है क्रिकेटर देविका वैद्य की (अनुमानित)

देविका वैद्य की वजन कितनी है?

50-55 किलो के बीच वजन है क्रिकेटर देविका की. (अनुमानित)

देविका वैद्य कौन है?

देविका वैद्य एक इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं जो भारतीय महिला क्रिकेट टीम में एक स्पिन आलराउंडर की भूमिका निभाते है.

देविका वैद्य की कास्ट क्या है?

क्रिकेटर देविका वैद्य हिन्दू है.

देविका वैद्य कि जर्सी नंबर क्या है?

97 नंबर कि जर्सी पहनती है क्रिकेटर देविका वैद्य इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम की तरफ खेलते हुए.

देविका वैद्य डेब्यू कब किया?

क्रिकेटर देविका वैद्य ने क्रिकेट के अलग अलग फार्मेट में डेब्यू कुछ इस प्रकार रहा है:
टी20i में डेब्यू – 30/11/2014
वनडे में डेब्यू- 16/11/2016
टेस्ट में डेब्यू – डेब्यू नही किया है

देविका वैद्य के पिता का नाम क्या है?

क्रिकेटर देविका वैद्य के पिता का नाम पूर्णेंदु वैद्य है जो कि एक नेवी अफसर है भारत सरकार में.

देविका वैद्य के माता का नाम क्या है?

क्रिकेटर देविका वैद्य के माता का नाम मौशमी वैद्य है.

क्रिकेटर देविका वैद्य की नेटवर्थ कितना है?

एक अनुमान के मुताबिक भारतीय महिला क्रिकेटर देविका वैद्य का नेटवर्थ लगभग 2 करोड़ रूपये के आसपास है हालाँकि देविका के तरफ से उनका नेटवर्थ कभी भी सार्वजानिक नही किया गया है.

क्रिकेटर देविका वैद्य का रिलिजन क्या है?

देविका वैद्य का रिलिजन हिन्दू है.

देविका वैद्य (क्रिकेटर) एजुकेसन क्वालिफिकेशन क्या है?

BA Psychology

Leave a Comment