दीप्ति शर्मा के नाम, क्रिकेट के मैदान पर एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसमें मेंस क्रिकेटर भी उनसे पीछे हैं. | Deepti Sharma Biography in Hindi
दीप्ति शर्मा, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे धाकड़ आलराउंडर है, जो ना सिर्फ अपने फिरकी गेंदबाज़ी से विपक्षी टीम में खलबली पैदा कर देती है बल्कि जब भी टीम इंडिया बल्लेबाज़ी करते हुए बीच मझधार में फंस जाती है तो दीप्ति अपने शानदार बल्लेबाज़ी से सबकुछ संभाल लेती है.
दुनिया भर की क्रिकेट लीग में खेलने वाली क्रिकेटर दीप्ति, दांये और बांये हाथ की अनोखी कॉम्बिनेशन रखने वाली खिलाड़ी है, अर्थात बांयें हाथ से शानदार बल्लेबाज़ी करना और दांये हाथ से स्पिन गेंदबाज़ी करके बल्लेबाजों को अपने इशारों पर नचाती है. अर्जुन आवार्ड से नवाजे जा चुके दीप्ति शर्मा, दक्षिण अफ्रीका में होने वाली विमेंस T20i वर्ल्ड में सबसे बड़ी ट्रम्प कार्ड साबित होंगी. आईये जानते हैं दीप्ति के बारे में कुछ रोचक और शानदार बातें…
कैसा रहा है दीप्ति शर्मा का बचपन | Deepti Sharma Biography in Hindi
एक मीठी मुस्कान लेके मैदान पर उतरने वाली दीप्ति शर्मा का जन्म, भारत के सबसे बड़े और सबसे ज्यादा जनसँख्या वाले राज्य उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में, 24 अगस्त 1997 के दिन रेलवे कर्मचारी भगवान शर्मा और टीचर सुशीला शर्मा के घर में हुआ था. काफी शिक्षित परिवार में जन्म लेने का फायदा दीप्ति को मिला उनके भाई सुमित शर्मा उत्तरप्रदेश की डोमेस्टिक टीम के खिलाड़ी रह चुके हैं.

दीप्ति ने कई टीवी चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में बताया था कि उनके भाई के वजह से ही उनमें क्रिकेट के प्रति इंटरेस्ट जागा था. दरअसल होता ये था कि जब भी सुमित अपने क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए सहर के ही एकलव्य क्रिकेट ग्राउंड में जाते थे तो 9 साल की दीप्ति भी मैदान जाने के लिए जिद करने लग जाती थी. यही से शुरुआत होता है दीप्ति की क्रिकेट जर्नी.
Deepti Sharma Family | दीप्ति शर्मा पारिवारिक जानकारी
पूरा नाम | दीप्ति शर्मा |
आयु | 25 साल |
माता का नाम | सुशीला शर्मा |
पिता का नाम | भगवान शर्मा |
जन्म की तारीख | 24/08/1997 |
जन्म स्थान | सहारनपुर (उ.प्र.) |
निक नेम | दीपू |
भाई का नाम | सुमित शर्मा |
राज्य | उत्तरप्रदेश |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
धर्म | हिन्दू |
जाति | ब्रम्हाण |

दीप्ति शर्मा के पहले क्रिकेट कोच हैं उनके भाई सुमित शर्मा
25 वर्षीय दीप्ति शर्मा बचपन में अपने भाई के साथ ही क्रिकेट खेलती थी, दीप्ति अपने भाई सुमित शर्मा के साथ एक दिन क्रिकेट केमैदान में गई थी, सुमित तो लग गया अपने क्रिकेट के अभ्यास में लेकिन अचानक से ही एक बार बॉल, अपने भाई का ट्रेनिंग देख रही दीप्ति के पास पहुँच जाती है तो सुमित आवाज लगाता है कि बॉल फेंको…
अब दीप्ति बॉल ऐसे घुमा के फेंकती है कि जाकर लगता है सीधे स्टंप्स पर जिसे देखकर ,युवा क्रिकेटरों को, क्रिकेट की A B C D सिखा रही, पूर्व क्रिकेटर और पूर्व महिला क्रिकेट के चयनकर्ता हेमलता काला जी भी चौंक जाती है और तुरंत ही भविष्यवाणी कर देती है कि यह लड़की एक दिन भारत के तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगी, उन्होंने कहा, लिख के ले लो.
क्रिकेटर दीप्ति शर्मा के क्रिकेट बायो | Deepti Sharma Cricketer
टीम इंडिया के खब्बू बल्लेबाज़ और मिस्टर आईपीएल के नाम से प्रसिद्ध पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना की सबसे बड़ी फैन और उन्ही को क्रिकेट में अपना रोल मॉडल मानने वाली दीप्ति शर्मा, बिलकुल सुरेश रैना की ही भांति अपने टीम के लिए भी दांये हाथ से गेंदबाज़ी और बांयें हाथ से बल्लेबाज़ी करती है और साथ ही उन्ही की ही तरह दीप्ति भी, इंडियन क्रिकेट टीम की एक शानदार फील्डर भी है.

नाम | दीप्ति शर्मा |
प्रोफेशन | इंटरनेशनल क्रिकेटर |
टीम में प्रमुख रोल | हरफनमौला खिलाड़ी |
बल्लेबाज़ी शैली | बांयें हाथ की बल्लेबाज़ |
गेंदबाज़ी शैली | दांये हाथ की ऑफ ब्रेक गेंदबाज़ |
जर्सी नंबर | #6 भारत की राष्ट्रिय टीम |
कोच | मिस्टर विपिन अवस्थी |
इंटरनेशनल डेब्यू | टेस्ट – 16/06/2021 वनडे – 28/11/2014 टी20i -31/01/2016 |
क्रिकेट रोल मॉडल | सुरेश रैना |
डोमेस्टिक टीम | बंगाल वीमेन क्रिकेट टीम उत्तरप्रदेश वीमेन क्रिकेट टीम |
प्रमुख टीमें | भारतीय राष्ट्रिय टीम इंडिया A इंडिया ग्रीन लन्दन स्प्रिट सिडनी थंडर वीमेन ट्रेलब्लेज़र्स वेलोसिटी वेस्टर्न स्टॉर्म बर्मिंघम फोनिक्स |
युवाओं को क्रिकेट के गुर सिखाने वाले मिस्टर विपिन अवस्थी से क्रिकेट की बारीकियां सिखने वाली दीप्ति जब भी मैदान में उतरती है तो वह 6 नंबर की जर्सी पहने हुए नज़र आती है भारत की राष्ट्रिय टीम की तरफ से.
दीप्ति शर्मा का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू | Deepti Sharma Debut Match
धाकड़ हरफनमौला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने 28 नवम्बर 2014 के दिन ही, मात्र 17 साल 3 महीने और 4 दिन के उम्र में अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत किया था एकदिवसीय मैचों से जिसमें इंडियन विमेंस टीम को 4 विकेट से मात मिली थी, दीप्ति के व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 18 गेंदों में मात्र 1 रन ही बनाकर रन आउट हो गई, जबकि गेंदबाज़ी में 10 ओवर के अपने कोटे में 35 रन देकर 2 विकेट झटकें में कामयाब रही थीं. जबकि
ठीक 14 महीने बाद यानी 31 जनवरी 2016 के दिन, कंगारू महिला टीम के खिलाफ दीप्ति ने अपने टी20i करियर का आगाज किया, जहां पे एक बार फिर भारतीय महिला टीम, ऑस्ट्रलियाई महिला टीम नसे 15 रनों से हार गया था, हालांकि भारत ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीतने में कामयाब रही थीं. दीप्ति ने 13 गेंदों में 13 रन बनाने के आलावा 1 विकेट भी लिए थे.
टेस्ट मैच की बात करें तो 16 जुन 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ दीप्ति ने अपने जीवन का पहला टेस्ट मैच खेला था जो कि ड्रा पर ख़त्म हुआ था. उन्होंने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लेने के आलावा पहली पारी में 73 गेंदों में 29 रन एवं दुसरी पारी में मैच बचाऊ 54 रन बनाये थे 168 गेंदों में. इस मैच में भारत की तरफ से दीप्ति के आलावा 4 और खिलाड़ियों ने अपने करियर का पहला टेस्ट खेला था जिनमें शेफाली वर्मा, स्नेह राणा, पूजा वस्त्रकर और तानिया भाटिया शामिल थी.
Deepti Sharma 188 Run | जब दुनिया ने देखा था दीप्ति का तूफ़ान
15 मई 2017 को पूरी दुनिया ने दीप्ति शर्मा का तूफ़ान देखा था जब 4 देशों के बीच खेले जा रही क्वैडरैन्गुलर सीरीज के एक मैच में दीप्ति ने आयरलैंड महिला टीम के खिलाफ (Deepti Sharma 188 Run) धमाकेदार पारी खेलते हुए शानदार 188 रनों की पारी खेली थी. मैच में दीप्ति के साथ ओपनिंग बल्लेबाज़ी के लिए उतरी पूनम राउत ने भी शानदार 109 रनों की पारी खेली थी.
दीप्ति ने आयरिश महिला टीम के खिलाफ 160 गेंदों की अपनी पारी में 27 चौकों और 2 छक्कों की के सहायता से रन बनाये थे जिसके बदौलत ही इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 358/2 रन का स्कोर खड़ा करके, आयरलैंड की टीम को 109 रनों पर आलआउट करके 249 रनों की भारी अंतर से मैच जीतने में कामयाब रही थी.
कैसा है दीप्ति शर्मा के क्रिकेट आंकड़े | Deepti Sharma Stats
दीप्ति शर्मा ने जब से भारत की विमेंस क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया है तब से वह भारतीय टीम की सबस इम्पोर्टेंट प्लेयर बन चुकी है. दीप्ति ने वनडे डेब्यू के बाद से भारत की तरफ से सबसे कंसिस्टेंट खिलाड़ी रही और लगभग सभी मैचों में अपनी शानदार प्रदर्शन दिखाया है क्रिकेट के तीनो फार्मेट में.
दीप्ति की बल्लेबाज़ी आंकड़े
फार्मेट | टेस्ट | वनडे | टी20i |
मैच | 2 | 80 | 87 |
पारी | 4 | 71 | 63 |
बेस्ट पारी | 66 | 188 रन | 64 |
औसत | 76.00 | 36.36 | 26.11 |
4 | 20 | 198 | 78 |
6 | 0 | 11 | 7 |
50 रन | 2 | 12 | 2 |
100 रन | 0 | 1 | 0 |
- दीप्ति के नाम वनडे में 1 शतक सहित 12 शानदार अर्धशतक दर्ज है.
- टी20i और टेस्ट मैच में दीप्ति के नाम पर 2 अर्धशतक दर्ज है.
दीप्ति के गेंदबाज़ी आंकड़े
फार्मेट | टेस्ट | वनडे | टी20i |
मैच | 2 | 80 | 87 |
पारी | 2 | 80 | 85 |
विकेट | 5 | 91 | 96 |
बेस्ट | 3/65 | 6/20 | 4/10 |
इकॉनमी | 2.34 | 4.18 | 6.08 |
4 विकेट हॉल | 0 | 2 | 1 |
5 विकेट हॉल | 0 | 1 | 0 |
- वनडे मैचों में दीप्ति के नाम 2 बार 4 विकेट हॉल दर्ज है जबकि 1 बार उन्होंने 6 विकेट भी लिए.
- टी20i में दीप्ति के नाम पर 1 बार 4 विकेट हॉल दर्ज है.
दीप्ति शर्मा के आंकड़े देखने पर पता चलता है कि वह इंडियन विमेंस क्रिकेट के लिए कितनी अहम खिलाड़ी है क्रिकेट के तीनों फार्मेट में गेंद और बल्ले दोनों से ही. दीप्ति एक ऐसी चैंपियन खिलाड़ी हैं जिनके बगैर हाल फिलहाल भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कल्पना भी नही कर सकते हैं.
दीप्ति शर्मा मांकड़ो कंट्रोवर्सी | Deepti Sharma Run Out
इंग्लैंड दौरे पर गई हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली इंडियन वीमेन क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार इंग्लैंड विमेंस टीम को 3-0 से हराकर सूपड़ा साफ़ कर दिया था. लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम 169 रन बनाकर आलआउट हो गया था शायद इंग्लैंड विमेंस टीम आसानी से 170 रन बनाकर मैच जीतकर अपना आत्मसम्मान बचा लेंगी क्योंकि भारत पहले ही 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे था.
लेकिन भारत के रेणुका सिंह ठाकुर के अगुआई में गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 118 रनों पर ही अंग्रेज महिलाओं के 9 विकेट झटक लिए थे और लगने लगा था कि शायद 8-10 रन के भीतर इंग्लैंड अपना आखिरी विकेट भी गवां देगा लेकिन चार्ली डीन और फ्रेयाडेविस ने स्कोर को 118 से 153 रनों तक पहुंचा दिया था, यही से शुरू होता है दीप्ति शर्मा मांकड़ो कंट्रोवर्सी
मैच में 44वें ओवर डालने आये दीप्ति शर्मा ने ओवर के तीसरी गेंद के बाद जैसे ही चौथी गेंद डालने के लिए रनअप लेती है गेंद डालने के लिए उससे पहले ही चार्ली डीन नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े रहने के, क्रीज से बाहर निकाल जाती है जिसे देखकर दीप्ति ने बड़ी ही आसानी से डीन को मांकडिंग रन आउट कर देती है जिसे ICC ने साल 2022 में ही वैध करार घोषित कर दिया था. आपको बता दें कि दीप्ति ने चार्ली डीन को रन आउट करने से पहले भी अंपायर को वार्निंग डे दिया था. इस तरह से भारत मुकाबला 16 रन से जीतकर सीरीज में इंग्लैंड का 3-0 से वाइट वाश कर दिया उसी के देश में.
Deepti Sharma Height | Weight | दीप्ति शर्मा के बारे में व्यक्तिगत जानकारी
क्रिकेटर दीप्ति शर्मा वर्ल्ड क्रिकेट में एक बहुत ही लोकप्रिय महिला खिलाड़ी हैं जो दुनिया भर की तमाम तरह की क्रिकेट लीग्स की हिस्सा है इसीलिए उनके बारे में, क्रिकेट से जुड़े हुए लोग और दीप्ति के प्रशंसक हर छोटी-बड़ी खबर की जानकारी रखना चाहते हैं. आएये जानते हैं भारत की इस धुरंधर महिला आलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी से जुड़े कुछ व्यक्तिगत जानकारी के बारे में
नाम | दीप्ति शर्मा |
आँखों का रंग | काला |
बालों का रंग | काला |
बॉडी कलर | सांवला |
हाइट | 5.4 फीट या 164 से.मी. या 1.64 मीटर |
वजन | 55-60 किलो (अनुमानित) |
फिगर शेप | 33-27-33 |
राशि | कन्या राशि |
वैवाहिक स्थिति | अविवाहित |
पति का नाम | शादी भी हुआ है |
प्रेमी का नाम | ज्ञात नही |
स्कुल का नाम | ज्ञात नही |
कॉलेज का नाम | ज्ञात नही |
हॉबी | संगीत सुनना मूवीज देखना |
जानिए कहानी अंडर 19 क्रिकेट चैंपियन शिमरन बहादुर के बारे में
Deepti Sharma Instagram पर है 1 लाख 62 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स
भारत की नंबर 1 विमेंस आलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी दीप्ति सोशल मीडिया पर भी काफी इन्वोल्व रहती हैं और इन्स्टाग्राम, फेसबुक एवं ट्विटर पर अच्छे खासे लोग उन्हें फॉलो करते हैं. दीप्ति अक्सर इन्स्टाग्राम पर मैच अपडेट्स और क्रिकेट के ट्रेनिंग के फोटोज और वीडियोस अपने क्रिकेट फैन्स के लिए शेयर करती रहती है.
बात करें उनके इनस्टग्राम फॉलोवर्स की तो लगभग 1 लाख 62 हजार से भी ज्यादा लोग दीप्ति को फॉलो करते हैं, जबकि खुद 197 लोगों को इन्स्टा पर फॉलो करती है जिनमें प्रमूख रूप से उनके टीममेट्स के आलावा पूर्व और फेमस मेंस क्रिकेटर भी हैं जैसे, लीजेंड खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, मिताली राज, विराट कोहली, राशीद खान, एवं सचीन तेंदुलकर प्रमुख खिलाडियों में शामिल हैं.
वहीं बात करें एक अन्य पॉपुलर सोशल मीडिया ट्विटर की तो वहां पे भी दीप्ति शर्मा के अच्छे खासे समर्थक और प्रशंसक मौजूद हैं और लगभग 68 हजार से भी ज्यादा लोग उन्हें ट्विटर पर फॉलो करते हैं जबकि मात्र 27 लोगों को ही दीप्ति खुद ट्विटर पर फॉलो करती है.
क्या दीप्ति शर्मा किसी को डेट कर रही हैं? Deepti Sharma Boyfriend/Husband Name
क्रिकेटर दीप्ति शर्मा विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड की एक जानी-मानी और बहुत ही प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं तो जाहिर सी बात है कि उनके क्रिकेट के प्रशंसको की भी कमी नही होगा, उन्ही फैन्स में ये जानने की गहरी रुची होती है कि क्या दीप्ति किसी को डेट कर रही है या क्या उनकी शादी हो चुकी है? अगर शादी हो चुकी है तो उनके पति का क्या नाम है? या क्या दीप्ति किसी के साथ रिलेशनशीप में है? जिसे ढेरों सवाल पूछते रहते हैं?
तो हम दीप्ति के क्रिकेट फैन्स को ये बता दें कि वह फिलहाल किसी को भी डेट नही कर रही है क्योंकि आज तक उन्होंने ऐसी किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी आज तक कहीं पर भी शेयर नही किया है. और ना ही अभी तक क्रिकेटर दीप्ति की शादी हुई है. दीप्ति फिलहाल अपना पूरा फोकस, दक्षिण अफ्रीका में 10 फरवरी से शुरू होने वाले विमेंस टी20i वर्ल्ड कप पर है, वह निश्चित रूप से भारत के लिए सबसे बड़ी ट्रम्प कार्ड साबित हो सकती है गेंद और बल्ले दोनों से.
कितना है Cricketer Deepti Sharma Net Worth | Salary ?
दीप्ति ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 2014 के अंत में किया था, और वह दुनियाभर के लगभग सभी प्रमुख महिला क्रिकेट लीग का एक अहम हिस्सा भी है. सबसे बड़ी बात दीप्ति शर्मा BCCI की एनुअल कॉन्ट्रैक्ट के A ग्रेड में शामिल है जिनकी सालाना सैलरी 2022 में 50 लाख रूपये था लेकिन 2022 में ही BCCI के सचिव जय शाह ने ये घोषणा कर दिया यथा कि अब भारत के महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों को एक समान वेतन दिया जायेगा.
जिसके चलते अब दीप्ति को साल 2023 के लिए 5 करोड़ रूपये की सैलरी मिलेगी. इसके आलावा सभी क्रिकेट खिलाड़ियों को BCCI प्रति मैच अलग से फीस प्रदान करती है जो अलाग-अलग फार्मेट के लिए कुछ इस प्रकार है.
- टेस्ट मैच फीस – 15 लाख/प्रति मैच
- वनडे मैच फीस – 6 लाख/प्रति मैच
- टी20i मैच फीस – 3 लाख/प्रति मैच
एक अनुमान के मुताबिक दीप्ति की कुल नेटवर्थ 7 करोड़ रूपये से भी ज्यादा है जो कि साल 2023 के अंत तक और साल 2024 तक डबल से भी ज्य्तादा हो सकता है क्योंकि इस साल WPL यानी की विमेंस प्रीमियर की नीलामी भी होगा जिसमें दीप्ति को अच्छी खासी रकम मिल सकता है. जबकि सालाना कॉन्ट्रैक्ट फीस भी 5 करोड़ रूपये मिलेंग.
दीप्ति शर्मा के रिकॉर्ड और रोचक जानकारियां
- क्रिकेट की फेमस हरफनमौला क्रिकेटर दीप्ति अपने 7 भाई बहनों में सबसे छोटी है.
- दीप्ति शर्मा के नाम पर एक मैच में सबसे ज्यादा 27 चौके मारने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है विमेंस क्रिकेट में.
- दीप्ति और पूनम राउत के नाम पर पहले विकेट के लिए 320 रनों की साझेदारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड है विमेंस क्रिकेट में.
- दीप्ति के नाम सबसे कम उम्र में 5 विकेट हॉल लेने का भारतीय रिकॉर्ड दर्ज है.
- वनडे में 188 रनों की रिकॉर्ड पारी खेलने वाली दीप्ति के नाम तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है.
- टी20 के एक पारी में 3 मेडन ओवर फेंक चुकी है दीप्ति
- वह लगातार 2 बार वनडे मैचों ,में 4 या उससे ज्यादा विकेट चटका चुकी है.
- किसी वनडे सीरीज में 250 रन बनाने के आलावा 10 विकेट लेने का अनोखा कारनामा कर चुके हैं दीप्ति शर्मा.
दीप्ति शर्मा से सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर (FAQ)
दीप्ति शर्मा कौन है? एवं किस खेल से सम्बंधित है?
दीप्ति शर्मा की पहचान, भारत ही नही बल्कि पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में एक बहुत ही जबरदस्त वीमेन क्रिकेट के हरफनमौला खिलाड़ियों में की जाती है.
दीप्ति शर्मा मांकड़ो रन आउट क्या है?
क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने 2022 में, मशहूर लॉर्ड्स के मैदान में इंग्लैंड की महिला खिलाड़ी को चार्ली डीनको नॉन स्ट्राइकर एंड पर गेंद फेंकने से पहले ही रन आउट कर दिया था क्योंकि चार्ली, दीप्ति के गेंद फेंकने से अहले ही क्रीज छोड़ चुकी थी.
दीप्ति शर्मा की हाइट कितनी है?
क्रिकेटर दीप्ति शर्मा की हाइट कुछ इस प्रकार से है,
5.4 फीट या
164 से.मी. या
1.64 मीटर
दीप्ति शर्मा के पति का नाम क्या है?
क्रिकेटर दीप्ति शर्मा की अभी शादी नही हुई है उनका पूरा फोकस अभी क्रिकेट पर ही है.
दीप्ति शर्मा की हाईएस्ट क्या है?
दीप्ति शर्मा ने आयरलैंड महिला टीम के खिलाफ एकदिवसीय मैच में 188 रनों की बेजोड़ पारी खेली थी जो उनका अब तक के क्रिकेट के तीनों फार्मेट का सबसे हाईएस्ट स्कोर है.
दीप्ति शर्मा के भाई का नाम क्या है?
दीप्ति अपने 7 भाई बहनों में सबसे छोटी है उनके भाई का नाम सुमित शर्मा है जो खुद भी डोमेस्टिक लेवल के क्रिकेटर है और दीप्ती के पहले कोच और मेंटर भी है जो हर पल उनकी मार्गदर्शन करते हैं.
दीप्ति शर्मा कितने साल के हैं?
25 साल की है क्रिकेटर दीप्ति शर्मा.
दीप्ति शर्मा कौन सी कास्ट की है?
क्रिकेटर दीप्ति शर्मा एक ब्राह्मण परिवार से है.
दीप्ति शर्मा के फेवरेट क्रिकेटर कौन है?
सुरेश रैना, जब से दीप्ति शर्मा ने क्रिकेट के मैदान में कदम रखा है तब से वह टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ क्रिकेटर सुरेश रैना को फॉलो करते हैं, रैना की ही भांति दीप्ति भी बांये हाथ से बल्लेबाज़ी और दांयें हाथ से गेंदबाज़ी करती है.
Reference Sites
आलराउंडर क्रिकेटर दीप्ति शर्मा का यह क्रिकेट जर्नी की शानदार कहानी गूगल की विभिन्न बायोग्राफी साइट्स और यूट्यूब के विभिन क्रिकेट चैनल से जानकारी और काफी खोज बीन करके लिखा गया है. यदि किसी भी रीडर के पास दीप्ति से सम्बंधित और कोई जानकारी हो तो कृपया आप हमें कमेंट करने की कृपा करें ताकि हम अपने पाठकों और दीप्ति के क्रिकेट प्रशंसकों तक और ज्यादा जानकारी पहुंचा सके. धन्यवाद अपना कीमती समय निकलकर यहाँ तक पढने के लिए.