जेमिमा रोड्रिग्स की कहानी जिनके खून में ही स्पोर्ट्स दौड़ता भागता है Jemimah Rodrigues Biography Hindi Sensational Story 5

जेमिमा रोड्रिग्स ना सिर्फ क्रिकेट की पिच पर दर्शनीय स्ट्रोक लागती है बल्कि मुंबई के तरफ से हॉकी में अंडर 19 टीम की खिलाड़ी भी रह चुकी है.

जेमिमा रोड्रिग्स, एक ऐसी टैलेंटेड एथलिट खिलाड़ी हैं जिनके रग-रग में सिर्फ और सिर्फ खेल ही दौड़ता है. इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम की सबसे चुलबुली और नटखट क्रिकेटर में शामिल जेमिमा को उनके टीम मेट्स प्यार से जेमी भी बुलाते हैं. जेमी ने क्रिकेट की A B C D अपने पिता से ही सीखी है जो उन्हें बचपन से सख्त ट्रेनिंग देते थे बिलकुल दंगल फिल्म के हानिकारक बापू की तरह जिनका नतीजा आज सबके सामने हैं.

अपने खाली समय में गिटार के साथ बिज़ी रहने वाली जेमिमा डोमेस्टिक लेवल में स्मृति मंधाना के बाद डबल सेंचुरी लगाने वाली दूसरी वीमेन क्रिकेटर है. तो आएये जानते हैं क्रिकेट के मैदान में अपने बल्ले से एक से बढ़कर एक दर्शनीय शॉट लगाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाली वीमेन क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स के जीवन के बारे में रोचक बातें.

Table of Contents

जेमिमा रोड्रिग्स का जन्म | Jemimah Rodrigues Biography in Hindi

जेमिमा रोड्रिग्स का जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ है जहाँ पे सभी के सभी लोग खेल के प्रति काफी जागरूक थे. जेमी के जन्म, 5 सितम्बर सन 2000 को इवान रोड्रिग्स और लविता रोड्रिग्स के घर में हुआ था. सिर्फ 4 साल की उम्र में उन्हें अपने दादा से मिले उपहार के रूप में प्लास्टिक के बैट से ही क्रिकेट के प्रति अपनी रूचि को जाहिर कर दिया अपने पिता इवान रोड्रिग्स के सामने जो खुद भी अपने ज़माने के बेहतरीन क्रिकेटर रह चुके हैं और एक बेहतरीन कोच भी हैं.

Jemimah Rodrigues Age (Image Credit Jemimah Rodrigues Twitter)
Jemimah Rodrigues Age (Image Credit Jemimah Rodrigues Twitter)

भांडुप में जन्म लेनें वाली जेमिमा का परिवार बाद में बेंड्रा शिफ्ट हो गये थे क्योंकि इवान रोड्रिग्स चाहते थे कि उनके सभी बच्चों को अच्छे से परवरिश के साथ सुविधाओं की भी कमी ना हो. जेमी से बड़े उनके 2 भाई भी हैं जिन्हें इवान रोड्रिग्स शुरू से ही क्रिकेट की बारीकियां सिखा रहे थे और उन्ही के बीच में जेमिमा भी शामिल हो जाती थी और सिर्फ 15 मिनट की बल्लेबाज़ी के लिए वह 2 घंटे से भी ज्यादा फील्डिंग करती थी.

जेमिमा रोड्रिग्स, पारिवारिक जानकारी | Jemimah Rodrigues Family

क्रिकेट एवं हॉकी के शानदार खिलाड़ी जेमिमा के पिता एक क्रिकेट कोच हैं जो युवाओं को क्रिकेट की बारीकियां सिखाते हैं. जबकि उनके 2 बड़े भाई एनोच रोड्रिग्स और एली रोड्रिग्स भी क्रिकेटर है जबकि जेमी की मम्मी लविता रोड्रिग्स भी एक स्पोर्ट्स लवर है जो अपने तीनों बच्चों को बचपन से ही खेल के प्रति एंकरेज करते आयें हैं.

Jemimah Rodrigues Family (Image Credit Jemimah Rodrigues Twitter)
Jemimah Rodrigues Family (Image Credit Jemimah Rodrigues Twitter)
पूरा नाम (Full Name)जेमिमा ईवान रोड्रिग्स
माता का नाम (Mother Name)लविता रोड्रिग्स
पिता का नाम (Father Name)ईवान रोड्रिग्स
जन्म की तारीख़ (Birth Date)05/09/2000
जन्म स्थान (Birth Place)भांडुप
निक नेम (Nick Name)जेमी
भाइयों के नाम (Brothers Name)एनोच रोड्रिग्स और एली रोड्रिग्स
बहन का नाम (Sister Name)NA
राज्य (State)महाराष्ट्र
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)इसाई
जाति (Caste)ज्ञात नही

जेमिमा रोड्रिग्स कैसे बनी क्लासिकल क्रिकेटर?

क्लासिकल स्ट्रोक से प्रशंसकों की दिल जीत लेने वाली, क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स ने कई टीवी चैनलों को दिए अपने इंटरव्यू में बताया है कि वह बचपन से ही अपने भाइयों के साथ ही क्रिकेट की ट्रेनिंग अपने फ़ादर से लेती थी. जेमी के पिता क्रिकेट के मैदान में कभी भी अपने बच्चों के लिए नर्म दिल नही दिखाते थे, उन्होंने अपने तीनो बच्चों को बहुत ही सख्त और कड़ी ट्रेनिंग दिया है. जेमी यह भी बता चुकी हैं कि छोटी से गलती होने पर उनके पिता तीनों भाई बहनों को पनिशमेंट भी देने से नही कतराते थे.

देखिये जेमी का जबरदस्त अंदाज

जेमिमा बचपन से ही काफी कड़ी मेहनत करते हुए आये हैं. जेमिमा ने एक इंटरव्यू में ये किस्सा शेयर किया था कि एक बार किसी प्रक्टिस मैच में बल्लेबाज़ी करते हुए कि एक बार वह फुल टॉस गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गई थे तो कैसे घर आने के बाद उनके पापा के सामने उनकी हाजिरी लगी थी और उन्हें कितनी डांट पड़ी थी.

बचपन से ही छोटी छोटी अच्छी आदतें अपनाकर और अपने गलतियों को सुधारकर ही आज जेमिमा रोड्रिग्स विमेंस क्रिकेट की दुनिया के शानदार बल्लेबाज़ बन गए हैं. जेमी आज दुनिया भर की प्रतिष्ठित विमेंस क्रिकेट लीग्स की भी हिस्सा है चाहे बात करें ऑस्ट्रेलिया में होने वाली फेमस विमेंस बिग बैश लीग (WBBL) या इंग्लैंड में होने वाली द हंड्रेड (The Hundred) के या फिर वीमेन आईपीएल यानी वीमेन प्रीमियर लीग (WPL) की, सभी जगह उन्होंने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है अपने बल्ले के दम पर.

और जब जेमिमा रोड्रिग्स ने वनडे में जड़ा दोहरा शतक

मल्टीटैलेंटेड जेमिमा रोड्रिग्स अपने करियर के शुरूआती स्टेज में ना सिर्फ क्रिकेट के ही शानदार खिलाड़ी थे अपितु वह हॉकी के भी जबरदस्त खिलाड़ी भी थे जिसके वजह से वह यह तय नही कर पा रहे थे कि उन्हें क्रिकेट में अपना भविष्य बनाना चाहिए या फिर हॉकी में.

साल 2016-17 यह वह साल था जो जेमिमा के क्रिकेट करियर को एक नई बुलंदी और सीनियर विमेंस टीम के दरवाजे खोलने वाली साबित हुआ था क्योंकि जेमी, स्मृति मंधाना (224 रन) के बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में डबल सेंचुरी जड़ने वाली सिर्फ दुसरे वीमेन क्रिकेटर बनी थी.उन्होंने मुबई के तरफ से खेलते हुए, सोराष्ट्र के खिलाफ 50 ओवर के मैच में मात्र 163 गेंदों पर ही 21 चौंकों की सहायता से 202 रनों की मैराथन पारी खेलकर सलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब रही थी. वह एक सीजन में मुंबई के तरफ से 1000 से भी ज्यादा रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी भी बनी थी.

क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स की क्रिकेट बायो | Jemimah Rodrigues Cricketer

जेमिमा रोड्रिग्स जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए मैदान पर उतरती हैं तो मुख्य रोल एक बल्लेबाज़ का होता है. जेमी दांये हाथ की शानदार बल्लेबाज़ है और इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी करती है. जेमी जरुरत के समय पर भारतीय टीम के लिए दांयें हाथ से ऑफब्रेक गेंदबाज़ी भीं कर सकती है.

Jemimah Rodrigues Cricketer (Image Credit Jemimah Rodrigues Twitter)
Jemimah Rodrigues Cricketer (Image Credit Jemimah Rodrigues Twitter)

जेमिमा ने दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ आखिरी विकेट लेकर भारत को 6 रनों से मैच जिताया था वह उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का पहली विकेट भी था और अब तक के 1 मात्र विकेट भी है.

नाम जेमिमा रोड्रिग्स
प्रोफेसनइंटरनेशनल क्रिकेटर
बल्लेबाज़ी शैलीदांयें हाथ की बल्लेबाज़
गेंदबाज़ी शैलीदांयें हाथ की ऑफ स्पिन गेंदबाज़
जर्सी नंबर#5
कोच/मेंटरईवान रोड्रिग्स
इंटरनेशनल डेब्यूटी20i – 13/02/2018
वनडे – 12/03/2018
टेस्ट- डेब्यू नही हुआ है
डोमेस्टिक टीममुंबई
प्रमुख टीमेंइंडियन विमेंस नेशनल टीम
इंडिया ग्रीन वीमेन
मेलबर्न रेनेगेडस
मेलबर्न स्टार्स
ट्रेलब्लेज़र्स
सुपरनोवस

जेमिमा को, दक्षिण अफ्रीका में 10 फरवरी से शुरू हो रहे विमेंस टी20i वर्ल्ड कप के 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है जहाँ पे वह बल्ले से अपना जौहर दिखा सकती है.

कैसा रहा जेमिमा रोड्रिग्स का डेब्यू मैच?

जेमिमा रोड्रिग्स को मुंबई के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन का ईनाम बहुत जल्द ही मिल गया, साउथ अफ्रीका टूर पर गई भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जेमिमा समेत 3 अन्य खिलाड़ियों राधा यादव, पूजा वस्त्राकर और तानिया भाटिया को अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू का मौका मिला पहले ही टी20i में.

जेमिमा रोड्रिग्स का डेब्यू मैच? (Image Credit Jemimah Rodrigues Twitter)
जेमिमा रोड्रिग्स का डेब्यू मैच? (Image Credit Jemimah Rodrigues Twitter)

जेमिमा ने अपना पहला टी20i मैच, मात्र 17 साल 5 महीने के उम्र में, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खेला जिसमें उन्होंने 27 गेंदों में 37 रनों की बढ़िया कैमियो पारी खेलकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पहली बार, विदेश में 160+ रनों के चेस करते हुए मैच जीतने में छोटी किन्तु महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. भारत की टीम ने अफ्रीकी टीम द्व्रारा मिले 165 रनों के लक्ष्य को 18.5 ओवर में ही हासिल कर लिया सिर्फ 3 विकेट गवांकर.

बात करें जेमिमा की वनडे मैच में पदार्पण की तो, हरमन की ही कप्तानी में कंगारू यानी ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ, वडोदरा में 12 मार्च 2018 के दिन हुआ जिसमें वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 8 गेंदों पर केवल 1 रन ही बना पाई थी. इंडियन विमेंस टीम को उस मैच में कंगारुओं ने 8 विकेट से मात दी थी. जबकि जेमी ने अभी तक अपना टेस्ट डेब्यू नही किया है.

यह भी पढ़ें – पढ़िए भारत की सबसे स्टाइलिश क्रिकेटर हरलीन देओल की सक्सेस जर्नी

क्रिकेटर एलिस कैप्सी की जीवन गाथा

जेमिमा रोड्रिग्स के क्रिकेट आंकड़े | Jemimah Rrodrigues Stats

क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स ने अब तक भारत के लिए टेस्ट मैच छोड़कर वनडे और टी20i में काफी बढ़िया प्रदर्शन रहा है. आएये एक नज़र डालते हैं जेमी के अब तक के खेले गए क्रिकेट मैच के आंकड़े

जेमिमा रोड्रिग्स के क्रिकेट आंकड़े | Jemimah Rrodrigues Stats (Image Credit Jemimah Rodrigues Twitter)
जेमिमा रोड्रिग्स के क्रिकेट आंकड़े | Jemimah Rrodrigues Stats (Image Credit Jemimah Rodrigues Twitter)
फार्मेटटेस्टवनडेटी20i
मैच02175
पारी02165
रन03941397
औसत019.7029.71
बेस्ट पारी081 नाबाद76
स्ट्राइक रेट068.76112.74
चौके052175
छक्के0116
50039
100000
कैच0420
विकेट010
  • जेमिमा ने अब तक 75 टी20i मैचो के 65 पारियों में 9 हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं.
  • 21 वनडे में 3 बार उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली है.
  • वनडे में अब तक मात्र 1 छक्का तो वही टी20i में 16 छक्का जमा चुके हैं.
  • जेमी के नाम वनडे में 1 विकेट दर्ज है.

अब तक के आंकड़ों पर नज़र डालने पर पता चलता है कि, जेमिमा का टी20i में बैटिंग रिकॉर्ड तो शानदार नज़र आते हैं किन्तु वनडे मैचों में वह अभी भी संघर्ष करते हुए नज़र आते हैं. हालाँकि जेमी अभी 22 साल की ही हुई है, आने वाले समय में जैसे जैसे उनके मैचों की संख्या बढ़ेंगी, एक्सपीरियंस बढेगा तो आंकड़े भी सुधर जायेंगे क्योंकि जेमिमा रोड्रिग्स एक क्लास प्लेयर हैं और तकनिकी रूप से बहुत ही शानदार स्ट्रोक मेकिंग करते हैं.

जेमिमा रोड्रिग्स, शारीरिक बनावट और व्यक्तिगत जानकारी | Jemimah Rrodrigues Age | Height | Weight

जेमिमा रोड्रिग्स, इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम की एक लोकप्रिय क्रिकेट खिलाड़ी हैं जिन्होंने डोमेस्टिक लेवल से लेकर अन्तराष्ट्रीय एवं बड़े बड़े क्रिकेट लीग्स में खेलकर, अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. जेमी के क्रिकेट प्रशंसक उनके बेहतरीन शॉट को बार बार देखते हैं. जेमिमा के अच्छी खासी फैन फॉलोविंग बभी है जो उनके बारे में एक-एक छोटी बड़ी जानकारे रखते हैं. तो आएये जानते हैं आपके फेवरेट क्रिकेटर जेमिमा के कुछ व्यक्तिगत जानकारी.

जेमिमा रोड्रिग्स, शारीरिक बनावट और व्यक्तिगत जानकारी (Image Credit Jemimah Rodrigues Twitter)
जेमिमा रोड्रिग्स, शारीरिक बनावट और व्यक्तिगत जानकारी (Image Credit Jemimah Rodrigues Twitter)
नामजेमिमा रोड्रिग्स
बॉडी कलरसांवला
आँखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
हाइट5.3 फीट या
161 से.मी. या
1.61 मीटर
वजन50 किलो (अनुमानित)
फिगर शेपज्ञात नही
राशिकन्या राशि
प्रेमी का नामज्ञात नही
वैवाहिक स्तिथिअविवाहित
पति का नामअविवाहित
स्कूल का नामसेंट जोसफ कान्वेंट हाई स्कूल (मुंबई)
कॉलेज का नामरिज़वी कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स
हॉबीगिटार प्रेम

जेमिमा रोड्रिग्स से जुड़े रोचक किस्से

  • जेमिमा को अपने खाली समय में सिर्फ गिटार बजाना और अपने टीममेट्स के साथ खूब मस्ती करना पसंद है.
  • क्रिकेट के अलावा जेमिमा मुंबई के तरफ से हॉकी भी खेल चुकी है.
  • स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स के बीच की बॉन्डिंग क्रिकेट के मैदान के बाहर भी जबरदस्त है.
  • जेमी के मम्मी, लविता रोड्रिग्स को अब भी विश्वास है कि वह देश के लिए हॉकी भी खेलेगी.
  • जेमी, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े फैन है.
  • जब भी जेमिमा का बैटिंग फॉर्म, गड़बड़ हो जाता है तो वह घंटो उस फूटेज को देखती हैं जिनमे उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था ताकि फ़ार्म वापस पाया जा सके.
  • जब पहली बार जेमिमा रोड्रिग्स का चयन भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ तो उनके माता-पिता ख़ुशी के वजह से रो पड़े थे जिसे देखकर जेमी के आँखों से भी आंसू के धारा बहने लगी थी.
  • जेमी के हिसाब से हरमनप्रीत सबसे खूंखार बल्लेबाज़ है महिला खिलाड़ियों में.

Jemimah Rrodrigues Instagram पर है 6 लाख 99 हजार फॉलोवर्स

क्रिकेट के मैदान में बल्ले से बचपन से ही अपना जादू दिखाने वाली Jemimah Rrodrigues Instagram पर काफी सक्रीय रहती है. जेमी अक्सर इन्स्टा पर फनी वीडियोस और अपना फोटोज शेयर करती रहती है अपने फैन्स के लिए. जेमी के क्रिकेट फैन्स भी उनके फोटोज और वीडियोस पर जमकर लाइक्स भी करते हैं.

Jemimah Rodrigues Instagram (Image Credit Jemimah Rodrigues Twitter)
Jemimah Rodrigues Instagram (Image Credit Jemimah Rodrigues Twitter)

बात करें जेमी के इन्स्टाग्राम फॉलोवर्स की तो, 6 लाख 99 हजार से भी ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं और वह खुद 514 लोगों को इन्स्टाग्राम पर फॉलो करती हैं. इन्स्टा पर जेमी अपने क्रिकेट प्रशंसकों के लिए अक्सर क्रिकेट अपडेट्स, अपने फैमिली के साथ बिताये अनमोल पल के पिक्चर और दोस्तों के साथ मस्ती के फोटो विडियो शेयर करती रहती है.

इसके आलावा जेमी इन्स्टा पर कई तरह के विज्ञापनों के लिए प्रचार भी करती दिख जाती है. कुल मिलाकर देखा जाये तो इन्स्टाग्राम एक जरिया है जेमी के लिए अपने प्रशंसको से जुड़े रहना का.

कितना कमाते हैं जेमिमा रोड्रिग्स | Jemimah Rrodrigues Salary

जेमिमा के बहुत से ऐसे भी क्रिकेट फैन्स है जो ये जानने में कुछ ज्यादा ही दिलचस्पी दिखाते हैं कि आखिर जेमी, क्रिकेट खेल के कितना कमा लेते होंगे? जेमी की सैलरी कितनी होगी?

Jemimah Rodrigues Salary | Net Worth (Image Credit Jemimah Rodrigues Twitter)
Jemimah Rodrigues Salary | Net Worth (Image Credit Jemimah Rodrigues Twitter)

तो हम आपको बता दें कि At Present जेमिमा रोड्रिग्स अभी BCCI के सालाना कॉन्ट्रैक्ट के C ग्रेड में शामिल है जिनकी सैलरी 2022 तक मिलती थी 10 लाख रूपये. इसके आलावा उन्हें टी20i और वनडे मैच खेलने के हिसाब से, प्रति मैच अलग से फीस मिलती थी. लेकिन

BCCI ने 2022 में ही घोषणा कर दिया था कि वह अब बरसों से चले आ रहे, मेंस और विमेंस क्रिकेटरों के बीच जेंडर पे गैप को ख़त्म करेंगे, जिसके हिसाब से अब भारतीय टीम के महिला खिलाड़ियों को भी उतनी ही सैलरी मिलेगी जितना कि पुरुषों को मिलता है. उसके हिसाब से अब जेमी को सालाना 1 करोड़ रूपये मिलेंगे. जबकि प्रति मैच खेलने के फीस कुछ इस प्रकार है …

टेस्ट – 15 लाख रूपये प्रति मैच

वनडे – 6 लाख प्रति रूपये मैच

टी 20i – 3 लाख प्रति रूपये मैच

जेमिमा रोड्रिग्स का नेटवर्थ कितना है? Jemimah Rrodrigues Net Worth

एक अनुमान के मुताबिक, इंडियन विमेंस क्रिकेट के सबसे बातूनी क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स की कुल नेटवर्थ लगभग 2 करोड़ रूपये के आसपास है. जेमी के नेटवर्थ का में जो सोर्स है वह BCCI से मिलने वाली सालाना कॉन्ट्रैक्ट की फीस और प्रति मैच मिलने वाले से मिलने वाली, इसके आलावा जेमिमा दुनिया भर में होने वाली अलग-अलग क्रिकेट लीग्स का भी हिस्सा होती है.

जैसे ऑस्ट्रेलिया में होने वाली WBBL यानी की विमेंस बिग बैश लीग, इंग्लैंड में होने वाली द हंड्रेड ( The Hundred) के आलावा भारत में होने वाली वीमेन आईपीएल भी शामिल है.जेमी का आय के साधनों में उनके द्वारा किये जाने वाले विभिन्न प्राकार के विज्ञापन के लिए प्रचार करना भी शामिल है जिनकी फीस वह लाखों से लेकर करोड़ों तक हो सकती है. साथ ही इन्स्टाग्राम और ट्विटर से भी आय होती है.

साल 2023 के समाप्त होते ही जेमिमा का नेटवर्थ डबल से भी ज्यादा हो सकता है क्योंकि इस साल उन्हें उनके कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से बड़ी हुई सैलरी मिलेगी इसके आलावा इस साल WPL यानी की वीमेन प्रीमियर लीग के लिए नीलामी भी होगी जिसमे उन्हें अच्छा ख़ासा रकम मिल की पूरी उम्मीद है.

जेमिमा रोड्रिग्स के सम्बन्ध में पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर

दुनिया भर के क्रिकेट लीग में खेलने के बाद जेमी भारत ही नही अपितु विश्व में एक फेमस वीमेन क्रिकेटर बन गई है जिसके वजह से फैन्स उनके बारे में ढेर सारे क्वेश्चन के आंसर गूगल पर सर्च करते हैं जैसे कि जेमिमा रोड्रिग्स कौन है? किस खेल से सम्बंधित है? हाइट कितनी है? जन्म कब हुआ है वगैरह-वगैरह

तो आएये जानते हैं जेमी से रिलेटेड ऐसे ही कुछ दिलचस्प प्रश्न और उनके उत्तर के बारे में….

जेमिमा रोड्रिग्स कौन हैं एवं किस खेल से सम्बंधित हैं?

जेमिमा रोड्रिग्स, भारत की एक होनहार और प्रतिभाशाली वीमेन क्रिकेटर है जो अपने बेहतरीन स्ट्रोक मेकिंग के चलते काफी फेमस है.

जेमिमा रोड्रिग्स की हाइट कितनी है?

क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स की हाइट कुछ इस प्रकार से है,
5.3 फीट या
161 से.मी. या
1.61 मीटर

जेमिमा रोड्रिग्स की नेटवर्थ कितनी है?

भारतीय वीमेन क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स का नेटवर्थ लगभग 2 करोड़ रूपये है जो कि निश्चित रूप से साल 2023 में दोगुना हो सकता है क्योंकि इस साल WPL की नीलामी में जेमी को तगड़ा पैसा मिल सकता है.

जेमिमा रोड्रिग्स का धर्म कौन सा है?

क्रिकेटर जेमिमा का जन्म एक इसाई परिवार में हुआ है तो वह इसाई धर्म को ही मानती है.

जेमिमा रोड्रिग्स की सैलरी कितनी है?

जेमिमा रोड्रिग्स BCCI की सेट्रल कॉन्ट्रैक्ट के C ग्रेड में शामिल है जिनकी सालाना सैलरी, 2022 तक 10 लाख रूपये थी लेकिन अब BCCI ने मेंस और विमेंस क्रिकेटरों की सैलरी एक बराबर कर दिया है तो उनकी सैलरी 1 करोड़ रूपये हो जायेंगे.

जेमिमा रोड्रिग्स की बेस्ट फ्रेंड कौन है?

क्रिकेटर स्मृति मंधाना जेमिमा रोड्रिग्स की बेस्ट फ्रेंड है.

जेमिमा रोड्रिग्स कितने साल की है?

22 साल की है क्रिकेट खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स.

जेमिमा रोड्रिग्स की हस्बैंड कौन है?

क्रिकेट खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स की अभी तक शादी नही हुई है.

जेमिमा रोड्रिग्स का क्रश कौन है?

विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार, साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर फाफ डू प्लेसिस जेमिमा रोड्रिग्स का क्रश है, जेमी फाफ के बल्लेबाज़ी शैली की जबरदस्त प्रशंसक है.

जेमिमा रोड्रिग्स की जर्सी नंबर क्या है?

5 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान में उतरती है भारत की नेशनल टीम के लिए जबकि अलग अलग विमेंस क्रिकेट लीग में जर्सी का नंबर अलग-अलग हो सकता है.

Reference Sites

जेमिमा रोड्रिग्स की गिनती भारत के सबसे टैलेंटेड विमेंस क्रिकेटर के रूप में होती है जिनके पास शानदार तकनीक है जिसके वजह से ही 22 वर्षीय जेमी दुनिया भर में होने वाली क्रिकेट लीग में अपनी एक अलग छाप छोड़ने में कामयाब रही है. जेमी का यह बायोग्राफी ऐसे विभिन्न साईट और युट्यूब चैनलों में दिए गए जेमिमा के बारे में दिए गए सही जानकारी को ध्यान में रखकर काफी रिसर्च के बाद लिखा गया है.

यदि आप में से किसी के पास कोई और छुपी जानकारी हो जेमी के बातरे में तो कृपया कमेन्ट के माध्यम से बताने कृपा करें ताकि हम और ज्यादा से ज्यादा जानकारी अपने रीडर्स तक पहुंचा सके. आपका बहुत बहुत धन्यवाद यहाँ तक पढ़ने के लिए क्योंकि समय सभी के किये मूल्यवान है.

ESPNCricInfo

BiographyBooks.in

WeknowCricket.com

Leave a Comment