TATA IPL 2023 : आज का आईपीएल मैच SRH vs RR प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान, और जानें फैंटसी ड्रीम टीम में किसे शामिल कर सकते हैं.

जानिये आज का आईपीएल मैच SRH vs RR के मैच में ड्रीम टीम में किन किन खिलाड़ियों को चुन सकते हैं जो आपको दिला सकते हैं ज्यादा से ज्यादा पॉइंट्स.

02 अप्रैल, आज सन्डे ब्लॉकबस्टर में एक बार फिर से डबल हेडर देखने को मिलने वाला है, जिसमें पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला राजस्थान के रजवाड़े से होगा जबकि आज के दुसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियन्स के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है.

तो आएये जानते हैं आज का आईपीएल मैच SRH vs RR में क्या होने वाला है दोनों ही टीमों का प्लेयिंग11, कैसा रहेगा आज के पहले मैच में मौसम और पिच का हालचाल साथ में जानेंगे ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन के बारे में विस्तार से….

आज का आईपीएल मैच

  • आज का आईपीएल मैच कौन से दो टीमों के बीच होगा – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स
  • SRH के कप्तान कौन होंगे आज के मैच में – भुवनेश्वर कुमार या मयंक अग्रवाल
  • राजस्थान रॉयल्स के कप्तान कौन है – संजू सैमसन
  • तारीख़ – 02 अप्रैल 2023, दिन – रविवार
  • आज का आईपीएल मैच कितने बजे से होगा – 3:30 बजे से लाइव शुरू होगा
  • आज का आईपीएल मैच कहाँ खेला जाएगा – राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम
  • मैच संख्या – 4
  • सीरीज का नाम – टाटा आईपीएल 2023

आईपीएल 2023 के आज के मैच में SRH के नए कप्तान बनाये गए एडेन मार्करम के अनुपस्थिति में हैदराबाद की कप्तानी अनुभवी तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार या फिर मयंक अग्रवाल कर सकते हैं क्योंकि मार्करम अभी SA के लिए मैच खेल रहे हैं.

आज के मैच SRH vs DC पिच रिपोर्ट

राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम बल्लेबाजों के मुफीद होती है और खूब रन बरसते हैं. हैदराबाद और दिल्ली के बीच होने वाले आईपीएल में आज के मैच में भी बल्लेबाजों के बैट में आसानी से बॉल आयेंगे. गेंदबाजों के लिए इस मैदान में करने केलिए बहुत कुछ है अगर सही लाइन और लेंथ में गेंदबाज़ी किया जाये तो बल्लेबाजों को रोका ज सकता है.

जो भी टीम आज टॉस जीतेगा वह पहले बल्लेबाज़ी ना करके गेंदबाज़ी करना चाहेगे क्योंकि आईपीएल मैचों में चेस करना हमेशा आसान होता है.

हेड तो हेड

आईपीएल 2023 के आज के मैच में दोनों ही टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है क्योंकि आंकड़े तो यही कहते हैं अब तक हैदराबाद और राजस्थान के बीच 16 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमे से 8-8 मैचों में दोनों ने एक दुसरे के खिलाफ जीत हासिल किया है.

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स मौसम पूर्वानुमान

हैदराबाद में आज होने वाले मैच के दौरान मौसम बिलकुल साफ रहने का अनुमान है. हैदराबाद में अप्रैल के महीने में बहुत रेयर ही बारिश देखने को मिलता है.

मौसम पूर्वानुमान
मौसम पूर्वानुमान

राजीव गाँधी अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में के आस पास आज 28 डिग्री सेल्सियस से 36 डिग्री के बीच तापमान रह सकता है जबकि 12 से 15 किमी के रफ़्तार से हवा चल सकता है. हैदराबाद के मैदान में दर्शकों को उमस झेलनी पड़ सकती है बाकि एक शानदार मैच देखने को मिल सकता है SRH vs RR के बीच.

SRH vs RR कैसे होगा दोनों ही टीमों का प्लेयिंग11

हैदराबाद के लिए यह मैच खास हो सकता है क्योंकि बहुत दिनों बाद ही वह अपने घरेलु दर्शकों के सामने मैच खेलने के लिए उतर रहा है, ऐसे में SRH की सेना अपने क्रिकेट प्रशंसकों को एक शानदार तोहफा देना चाहेगे जीत के रूप में वही आईपीएल 2022 के उपविजेता राजस्थान भी मैच जीतकर एक बढ़िया टी=स्टार्ट चाहेंगे आईपीएल 2023 का.

आज के मैच के लिए SRH का संभावित प्लेयिंग11 – मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन(विकेटकीपर), वाशिंगटन सुन्दर, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान) कार्तिक त्यागी, उमरान मालिक, आदिल रशीद,

RR का संभावित प्लेयिंग11 – यशस्वी जैसवाल, जोश बटलर, देवदत पड्डीकल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन आश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेट बोल्ट, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल.

आईपीएल में आज का मैच के लिए ड्रीम टीम

खिलाड़ी का नामटीम में रोल
जोस बटलर (कप्तान)बल्लेबाज़
हैरी ब्रूकबल्लेबाज़
ग्लेन फिलिप्सबल्लेबाज़
संजू सैमसन(विकेटकीपर बल्लेबाज़)
वाशिंगटन सुन्दरआलराउंडर
जेसन होल्डर (उपकप्तान)आलराउंडर
अभिषेक शर्माआलराउंडर
आदिल रसीदगेंदबाज़
युजवेंद्र चहलगेंदबाज़
ट्रेंट बोल्टगेंदबाज़
उमरान मालिकगेंदबाज़
आईपीएल में आज का मैच के लिए ड्रीम टीम (SRH vs RR)

  • हैदराबाद बनाम राजस्थान मैच में हैरी ब्रूक और जेसन होल्डर भी कप्तान के दावेदार हो सकते हैं.
  • उपकप्तानी के लिए आर आश्विन उमरान मालिक, ग्लेन फिलिप्स भी अच्छे दावेदार हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें – जानिए शुभमन गिल किस आरा को कर रहे हैं डेट

धोनी के लिए देखिये अरिजीत सिंग का सम्मान का दिल चुने वाला फोटो

Declaimer :किसी भी तरह फैंटसी स्पोर्ट्स गेम में वित्तीय जोखिम का डर होता है इसलिए, CRICUNBOUND ऐसे किसी भी प्रकार के फैंटसी स्पोर्ट्स गेमिंग का समर्थन नही करता है जिसमें पैसों खोने का जोखिम हो. कृपया ऐसे खेल अपने रिस्क पर ही खेलें क्योंकि ऐसे खेलों का लत भी लग सकता है  

Leave a Comment