जानिये सुपर सन्डे में आज का आईपीएल मैच RCB vs MI के मैच में ड्रीम टीम में किन किन खिलाड़ियों को चुन सकते हैं जो आपको दिला सकते हैं ज्यादा से ज्यादा पॉइंट्स.
सुपर सन्डे के दुसरे मुकाबले में रॉयलचैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियन्स के बीच धमाकेदार मैच देखने को मिल सकता है. क्रिकेट फैन्स के लिए यह मैच RCB vs MI ना होकर के, विराट कोहली बनाम रोहित शर्मा के बीच जंग के तौर पर देखा जा रहा है.
तो आईये जानते हैं सुपर सन्डे के बैंगलोर बनाम मुंबई के बीच होने वाले सुपर मुकाबले में क्या हो सकता है RCB और MI के संभावित प्लेयिंग11, जानेंगे चिन्नास्वामी के पिच रिपोर्ट और कैसा रहेगा मैच के दौरान मौसम का हालचाल.
आज का आईपीएल मैच
- आज का आईपीएल मैच कौन से दो टीमों के बीच होगा – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियन्स
- RCB के कप्तान कौन होंगे आज के मैच में – फ़ाफ डूप्लेसिस
- MI के कप्तान कौन है – रोहित शर्मा
- तारीख़ – 02 अप्रैल 2023, दिन – रविवार
- आज का आईपीएल मैच कितने बजे से होगा – 7:30 बजे से लाइव होगा
- आज का आईपीएल मैच कहाँ खेला जाएगा – एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर
- मैच संख्या – 5
- सीरीज का नाम – TATA आईपीएल 2023
आईपीएल 2023 के पांचवें मैच में सभी की नज़रें एक बार फिर से रोहित शर्मा और विराट कोहली के बल्लेबाज़ी पर होगा. मैच में दोनों ही बल्लेबाजों के जबरदस्त बैटल देखने को मिल सकता है अब देखना है कि कौन किस पर भारी पढ़ते हैं.
आज के मैच RCB vs MI के लिए पिच रिपोर्ट
बैंगलोर के चिन्नस्वामी क्रिकेट ग्राउंड बल्लेबाज़ी के लिहाज से स्वर्ग से कम नही है बल्लेबाजों के लिए क्योंकि यहाँ पर रन ही रन बरसते हैं लेकिन अगर कोई भी बल्लेबाज़ किसी गेंदबाज़ को हलके में लेने की कोशिस करेंगे तो मुंह की भीं खानी पढ़ सकता है क्योंकि दोनों ही टीमों के बीच एक से बढ़कर एक तेज एवं अनुभवी गेंदबाज़ है.
चिन्नास्वामी के मैदान पर ही यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने 175 रन ठोंक दिए थे. यहाँ पर कोई भी टीम कितना ही बड़ा स्कोर खड़ा क्यों ना कर ले फिर भी जीत की कोई गारंटी नही होता है लेकिन फिर भी जो भी टीम टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाज़ी करना ही पसंद करेंगे क्योंकि इस मैदान में 16 में से 9 बार तो बाद में बल्लेबाज़ी करने वाले टीम को जीत मिली है.
कैसा रहेगा आज के मैच में मौसम का हालचाल
बैंगलोर में 02 अप्रैल को बारिश होने का कोई भी अनुमान नही है मौसम विभाग के अनुसार जबकि चिनास्वमी मैदान के आसपास तापमान की बात करें तो 31 से 35 डिग्री गर्मी रहने की संभावना है. हवा की रफ़्तार 23 से 25 किमी रह सकता है आज RCB vs MI के बीच होने वाले मैच में.

कुल मिलाकर क्रिकेट प्रेमियों को सुपर सन्डे को एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है बैंगलोर और मुंबई के बीच क्योंकि मौसम खेल बिगाड़ने वाला नही है.
आज के IPL मैच RCB vs MI में क्या हो सकता है प्लेयिंग11 दोनों टीमों का
आरसीबी के लिए यह मैच बहुत ही ख़ास होने वाला है क्योंकि वह 2020 के बाद पहली बार अपने घरेलु दर्शकों के सामने मैच खेलने उतरेगा ऐसे में फाफ डू प्लेसिस एंड कंपनी जरुर, MI की टीम के ऊपर एक बड़ी जीत दर्ज करना चाहेंगी जबकि
रोहित शर्मा एंड कंपनी आईपीएल 2023 के अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहेंगी ताकि आईपीएल के 16वें सीजन का शानदार आग़ाज किया जाए.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का संभावित प्लेयिंग11 – फ़ाफ डू प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज़ अहमद, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, रीस टोपली.
मुंबई इंडियन्स का संभावित प्लेयिंग11 – रोहित शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, टीम डेविड, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, जोफ्रा आर्चर, हृतिक शौकीन, जेसन बेहरनडोर्फ़, कुमार कार्तिकेय सिंग अरशद खान.
बैंगलोर बनाम मुंबई हेड टू हेड
हेड टू हेड की बात किया जाए तो ज्यादातर मौके पर रोहित शर्मा की मुंबई इंडियन्स फ़ाफ की आरसीबी पर भारी ही पड़ता है, अब तक हुए दोनों ही टीमो के बीच 30 मुकाबलों में 17 बार बाज़ी मुंबई के हाथ लगा है जबकि 13 में RCB ने जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल किया है.
अब देखना ये होगा कि आज के मैच में कौन सी टीम किसके ऊपर भारी पड़ता है. क्या आरसीबी अपने होम ग्राउंड पर MI पर अपनी 14वीं जीत दर्ज करेगा या फिर रोहित की पलटन RCB पर अपना 18 वीं जीत का मुहर लगाएगा.
RCB vs MI ड्रीम टीम
खिलाड़ी का नाम | टीम में रोल |
---|---|
फ़ाफ डू प्लेसिस | बल्लेबाज़ |
विराट कोहली | बल्लेबाज़ |
इशान किशन | विकेकीपर |
सूर्यकुमार यादव (कप्तान) | बल्लेबाज़ |
ग्लेन मैक्सवेल | आलराउंडर |
कैमरून ग्रीन (उपकप्तान) | आलराउंडर |
टीम डेविड | आलराउंडर |
हर्शल पटेल | गेंदबाज़ |
वानिंदु हसरंगा | गेंदबाज़ |
रीस टोपली | गेंदबाज़ |
जोफ्रा आर्चर | गेंदबाज़ |
- आज के आईपीएल मैच RCB vs MI में कप्तानी के कई कान्टेसटेंट नज़र आ रहे हैं. सूर्या के आलावा ग्रीन, जोफ्रा आर्चर, फ़ाफ डू प्लेसिस भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
- उपकप्तानी के लिए वानिंदु हसरंगा, ग्लेन मैक्सवेल, ईशान किशन भी अच्छे दावेदार हो सकते हैं
- विकेटकीपर के रूप में इशान और दीनेश कार्तिक के बीच किसी को शामिल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें – जानिए यूजी चहल कैसे चेस मास्टर से बन गए हैं स्पिन के मास्टर
जानिये CSK ने मुकेश चौधरी के जगह किस घातक गेंदबाज़ को अपने टीम किया शामिल
Declaimer : फैंटसी स्पोर्ट्स खेलों में वित्तीय जोखिम का डर होता है इसलिए, CRICUNBOUND ऐसे किसी भी प्रकार के फैंटसी स्पोर्ट्स गेमिंग का समर्थन नही करता है जिसमें पैसों हारने का डर हो. कृपया ऐसे खेल अपने रिस्क पर ही खेलें क्योंकि ऐसे खेलों का लत भी लग सकता है तो अपने जिम्मेदारी पर ही खेलें. धन्यवाद