जानिये आज का आईपीएल मैच PBKS vs KKR के मैच में ड्रीम टीम में किन किन खिलाड़ियों को चुन सकते हैं जो आपको दिलाये ज्यादा से ज्यादा पॉइंट्स.
01 अप्रैल 2023, आज का आईपीएल मैच के पहले मुकाबले में, प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स का सामना शाहरुख़ खान की कोलकाता नाईटराइडर्स से होगा. दोनों ही टीमें नए नवेले कप्तानों के साथ उतरेंगे, जहाँ पंजाब के टीम का कमान अनुभवी शिखर के हाथों में होगा तो वही केकेआर का नेतृत्व युवा नितीश राणा के हाथों में होगा.
तो आएये जानते हैं आज के मैच PBKS vs KKR में क्या हो सकता है दोनों ही टीमों के संभावित प्लेयिंग11, आज के मैच की पिच रिपोर्ट 2023, मौसम पूर्वानुमान और आज के लिए dream11 टीम भविष्यवाणी.
आज का आईपीएल मैच
- आज का आईपीएल मैच कौन से दो टीमों के बीच होगा – पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाईटराइडर्स पहला मैच.
- पंजाब के कप्तान कौन है – शिखर धवन
- केकेआर का कप्तान कौन है – नितिश राणा
- तारीख़ – 01अप्रैल 2023, दिन – शनिवार
- आज का आईपीएल मैच कितने बजे से होगा – दोपहर 3:30 बजे से लाइव
- आज का आईपीएल मैच कहाँ खेला जाएगा – IS बिंद्रा स्टेडियम मोहाली
- मैच संख्या – 2
- सीरीज का नाम – TATA IPL 2023
आज आईपीएल 2023 का पहला डबल हेडर खेला जाएगा. शिखर धवन और नितीश राणा आज के पहले मैच के कप्तान होंगे जिनके बीच इंटरेस्टिंग मैच देखने को मिल सकता है, दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को जो भी आईपीएल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
आज के मैच PBKS vs KKR पिच रिपोर्ट
आज का आईपीएल मैच PBKS vs KKR, पंजाब के मोहाली के IS बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाना है जो कि भारत का सबसे पसंदीदा मैदानों में से एक है टीम इंडिया इस मैदान पर बहुत से अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुकी है. पिच रिपोर्ट की बात किया जाए तो इस मैदान का औसत प्रति मैच स्कोर लगभग 165 से 175 रनों के बीच ही होता है
चूँकि आज का पहला मैच दोपहर में होना है तो जो भी टीम टॉस जीतेगा वह पहले बल्लेबाज़ी का फैसला कर सकता है क्योंकि पिच काफी ठोंस होगा जो बल्लेबाजों को सहायता परदान करेगा आसानी से स्ट्रोक खेलने के लिए.
पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाईटराइडर्स मौसम पूर्वानुमान
पंजाब और कोलकाता के बीच होने वाले मैच में मौसम का साफ़ रहने का अनुमान लगाया जा रहा है मौसम विभाग के अनुसार जबकि तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से 32 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है.

आज आईपीएल के मैच में बारिश होने की संभवना नही के बतौर है जबकि उमस रह सकता है क्योंकि पंजाब और कोलकाता का मैच दोपहर में होगा. वहीँ हवा की रफ़्तार 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकता है.
क्या हो सकता PBKS vs KKR के मैच में दोनों टीमों का संभावित प्लेयिंग11
आज के मैच में दोनों ही टीमें निश्चित तौर अपने अपने बेस्ट प्लेयिंग11 को मैदान में उतारना चाहेंगे क्योंकि आईपीएल में कोई भी टीम चाहेंगे कि उनका आगाज शानदार हो ताकि जीत की लय शुरू से लेकर आखिरी तक बने रहे.
ऐसा रह सकता है पंजाब किंग्स का संभावित प्लेयिंग11 – शिखर धवन (कप्तान), जोनी बेयरेस्टो, लियम लिविंग्स्टोन, शाहरुख़ खान, राज अंगद बावा, सैम करन, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंग, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार.
और ये हो सकता है कोलकाता नाईट राइडर्स का संभावित प्लेयिंग – रहमानुल्लाह गुरबाज़, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंग, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, आंद्रे रसल, शकीब अल हसन, लोकी फर्ग्युसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती,
आज के मैच के ड्रीम टीम में किसे शामिल करें?
खिलाड़ी का नाम | टीम में रोल |
---|---|
शिखर धवन (PBKS) | बल्लेबाज़ |
रहमानुल्लाह गुरबाज़ | बल्लेबाज़ |
जॉनी बेयरेस्टो (PBKS) | (विकेटकीपर बल्लेबाज़) |
लियम लिविंग्स्टोन (PBKS) | बल्लेबाज़ |
नितीश राणा | बल्लेबाज़ |
(कप्तान) सैम करन (PBKS) | आलराउंडर |
वेंकटेश अय्यर | आलराउंडर |
आंद्रे रसल | आलराउंडर |
अर्शदीप सिंग (PBKS) | गेंदबाज़ |
कगिसो रबाडा (PBKS) | गेंदबाज़ |
लोकी फर्ग्युसन | गेंदबाज़ |
- आज के मैच में सैम करन को कप्तान बनाया जा सकता है क्योंकि वह मैच में पूरे 4 ओवर गेंदबाज़ी करने के साथ ही बल्लेबाज़ी में जलवा दिखा सकते हैं.
- कप्तानी के दावेदारों में जॉनी बेयरेस्टो, लियम लिविंग्स्टोन, आंद्रे रसल भी अच्छे दावेदार हो सकते हैं हालिया फॉर्म के मद्देनज़र.
- जबकि उपकप्तानी के लिए कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंग और शकीब अल हसन (यदि टीम में शामिल करते हैं तो) भी बहुत अच्छे दावेदार हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें – जानिए भारतीय क्रिकेट टीम में बापू के नाम से प्रसिद्ध अक्षर पटेल की धमाकेदार कहानी
जानिये आईपीएल के सभी टीमों के खिलाड़ियों के बारे में
Declaimer : कृपया ध्यान दें, इस तरह के खेल में वित्तीय जोखिम का डर होता है इसलिए, CRICUNBOUND ऐसे किसी भी प्रकार के फैंटसी स्पोर्ट्स गेमिंग का समर्थन नही करता है जिसमें पैसों खोने का जोखिम हो. अपने रिस्क पर ही खेलें क्योंकि ऐसे खेलों का लत भी लग सकता है.