जानिये आज का आईपीएल मैच DC vs GT के मैच में किस खिलाड़ी को शामिल कर बनाये अपनी ड्रीम टीम ताकि आपके वर्चुअल टीम को मिल पाए सबसे ज्यादा पॉइंट्स
आईपीएल 2023 में आज, अपने पहले मैच में धमाकेदार जीत करने वाली गुजरात सामना करेगा डेल्ही कैपिटल्स का जिन्हें अपने पहले मैच में LSG के हाथों मुंह की खानी पड़ी थी. एक तरफ होंगे हार्दिक के गुजराती छोरे तो दुसरी तरफ होंगें दिल्ली के दिलवाले.
तो आएये जानते हैं आज के आईपीएल मैच दिल्ली बनाम गुजरात के मैच में क्या हो सकता दोनों टीमों का संभावित कोम्बिनेसन, देखेंगे पिच रिपोर्ट और साथ ही जानेंगे आज के मैच में कैसा रहने वाला है मौसम का मिजाज़?
आज का आईपीएल मैच
- आज का आईपीएल मैच कौन से दो टीमों के बीच होगा – डेल्ही कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स
- डेल्ही कैपिटल्स के कप्तान कौन होंगे आज के मैच में – डेविड वार्नर
- गुजरात टाइटन्स के कप्तान कौन होंगे – हार्दिक पंड्या
- तारीख़ – 04 अप्रैल 2023, दिन – मंगलवार
- आज का आईपीएल मैच कितने बजे से होगा – शाम को 7:30 बजे देख सकते हैं लाइव
- आज का आईपीएल मैच कहाँ खेला जाएगा – अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम दिल्ली
- मैच संख्या – 6
- सीरीज का नाम – TATA आईपीएल 2023
आज के मैच में जहाँ दिल्ली के टीम के लिए मैच जीतने का दबाव होगा वही दुसरी तरफ हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली GT की टीम एक बार फिर से फियरलेस खेल दिखाने के लिए बेकरार होगा.
आज के मैच DC vs GT पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बल्लेबाजों का फुल मौज देखने को मिल सकता है क्योंकि यहाँ पर टी20 मैचों में अक्सर बड़े स्कोर बनते देखा गया है. पिच से बल्लेबाजों को बहुत फायदा मिलता है क्योंकि गेंद बल्ले पर आसानी से आता है जिससे बड़े बड़े शॉट लगाने में आसानी होता है.
DC vs GT के आज के मैच में जो भी टीम टॉस जीतेगा वह पहले बल्लेबाज़ी ना करके पहले गेंदबाज़ी करना पसंद कर सकते हैं क्योंकि दुसरे पारी में ड्यू एक बड़ा फैक्टर हो सकता है. दुसरी बात अरुण जेटली स्टेडियम का आउट फील्ड भी काफी तेज माना जाता है.
डेल्ही कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स मैच के मोसम पूर्वानुमान
आईपीएल 2023 के आज होने वाले मैच डेल्ही कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स में मौसम पूरी तरह से साफ़ नही रहेगा, थोड़ी बहुत बूंदाबांदी हो सकता है लेकिन जो अच्छा बात है वह यह है कि बारिश की संभावना मात्र 2 प्रतिशत है.

अरुण जेटली मैदान के आस पास 13 से 15 किमी की रफ़्तार से हवा चल सकता है जबकि मैच के दौरान तापमान 26 से 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. तो कुल मिलकर क्रिकेट फैन्स को दिल्ली बनाम गुजरात के बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है.
क्या हो सकता है DC और GT का संभावित प्लेयिंग11
आज का मैच मेजबान दिल्ली की टीम के लिए काफी अहम हो सकता है क्योंकि एक तो पहले मैच में शिकस्त मिल चुका है जबकि करीब करीब 4 साल बाद DC की टीम अपने होम ग्राउंड में मैच खेलते हुए नज़र आएगा ऐसे में दिल्ली के जीत ही आखिरी और एकमात्र विकल्प हो सकता है. जबकि GT की टीम दिल्ली को उनके होम ग्राउंड में हराने के इरादे से उतरेगा.
ये हो सकता है DC का संभावित प्लेयिंग11 – डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, सरफ़राज़ खान(विकेटकीपर), रीली रोसोव, अक्षर पटेल, मिचेल मार्श, कमलेश नगरकोटी, एनरिक नोर्त्जे, कुलदीप यादव, खलील अहमद.
GT का संभावित प्लेयिंग11 – शुभमन गिल, वृद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, ओडियन स्मिथ, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, यश दयाल, जोशुआ लिटिल.
आज के मैच DC vs GT ड्रीम11 प्रेडिक्शन
खिलाड़ी का नाम | रोल |
---|---|
डेविड वार्नर (कप्तान) | बल्लेबाज़ |
शुभमन गिल (उपकप्तान) | बल्लेबाज़ |
रीली रोसोव | बल्लेबाज़ |
पृथ्वी शॉ | बल्लेबाज़ |
अक्षर पटेल | आलराउंडर |
मिचेल मार्श | आलराउंडर |
हार्दिक पंड्या | आलराउंडर |
राशिद खान | गेंदबाज़ |
मोहम्मद शमी, | गेंदबाज़ |
कुलदीप यादव | गेंदबाज़ |
एनरिक नोर्त्जे | गेंदबाज़ |
- आज के आईपीएल मैच में डेविड वार्नर मचा सकते हैं तबाही, इसीलिए बनाया गया ड्रीम टीम का कप्तान.
- कप्तानी के दावेदारों में मिचेल मार्श, हार्दिक पंड्या और रशीद खान भी अच्छा चुनाव हो सकता है.
यह भी पढ़ें – जानिये अक्षर पटेल कैसे बने 1 एक्सीडेंटल क्रिकेटर
ये अफगान बने नंबर 1 टी20 गेंदबाज़
Declaimer : Cricunbound ऐसे किसी भी फैंटसी स्पोर्ट्स का समर्थन नही करता है जिसमें में वित्तीय जोखिम का डर होता है . कृपया ऐसे खेल अपने रिस्क पर ही खेलें क्योंकि ऐसे खेलों का लत भी लग सकता है. अतः आप अपने लाभ और हानि के लिए खुद ही जिम्मेदार होंगे. धन्यवाद