आईपीएल अंक तालिका 2023 : दिलचस्प हुआ पॉइंट्स टेबल में टीमों के बीच लड़ाई | IPL Point Table

TATA IPL Points Table 2023 : जानिए आईपीएल अंक तालिका 2023 में कौन से टीम है टॉप पर और कौन सी टीम है सबसे फिसड्डी. CSK यानी कमबैक सुपर किंग्स के बारे में और जानिए क्या GT बार फिर से पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर ही रहेगा.

आईपीएल अंक तालिका 2023 (IPL Point Table)

टीममैचजीतहारटाईपॉइंट्सनेट रन रेट
गुजरात टाइटनन्स (GT)0906030120.532
राजस्थान रॉयल्स (RR)0905040100.800
लखनऊ सुपर जायंटस् (LSG)0905040100.639
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)0905040100.329
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)090504010-0.030
पंजाब किंग्स (PBKS)090504010-0.447
मुंबई इंडियन्स (MI)080404008-0.502
कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR)090306006-0.147
सनराईजर्स हैदराबाद (SRH)080305006-0.577
डेल्ही कैपिटल्स (DC)090306004-0.768
अंक तालिका 2023

  • यदि कोई भी मैच किसी कारण से रद्द हो जाता है तो टीमों को अंक बाँटना पड़ सकता है.
  • पिछले साल, हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाले गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल अंक तालिका 2022 में पहले स्थान हासिल करते हुए प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई किया था और फाइनल भी जीता था.
  • इस साल भी गुजरात, पंजाब लखनऊ, राजस्थान और बैंगलोर की टीम ने अपने पहले मैच से ही अंको का खाता खोलते हुए आईपीएल अंक तालिका 2023 की शुरुआत 2 अंको के साथ किया है.

क्या GT आईपीएल 2023 में भी अंक तालिका में टॉप पर रहेंगे?

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स की टीम का, आईपीएल अंक तालिका में जो सफ़र 2022 से शुरू हुआ था वह आईपीएल के इस सीजन में भी बरकरार है. GT के टीम ने इस साल खेले 9 मैचों में से 6 में जीत दर्ज कर, पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बना हुआ है.

गुजरात टाइटन्स के फैन्स को यही उम्मीद है कि, हार्दिक के कप्तानी में टीम एक बार फिर से उसी तरह से परफॉरमेंस करे जो साल 2022 में टीम ने कर दिखाया था.

TATA IPL Points Table 2023 : राजस्थान की टीम दुसरे स्थान पर

आईपीएल अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स की टीम दुसरे स्थान पर है क्योंकि RR का नेट रन रेट 0.800 है जो कि बाकी के 4 टीमों से ज्यादा है जिनके 10-10 पॉइंट्स है.

राजस्थान की टीम पिछले साल आईपीएल अंकतालिका में टॉप 4 में रहते हुए फाइनल तक का सफ़र तय करने में कामयाब रहे थे हालाँकि गुजरात की टीम ने उसे फाइनल में पटखनी डे दिया था. इस साल एक बार फिर से संजू सैमसन चाहेंगे कि उनकी टीम टॉप 4 में बरकरार रहते हुए फाइनल तक पहुंचे.

CSK यानी कमबैक सुपर किंग्स

आईपीएल 2023 में हार के साथ अपने सफ़र की शुरुआत करने वाली, महेंद्र सिंह धोनी की चेनई सुपरकिंग्स मजबूती से वापसी करने के लिए फेमस है. CSK की टीम पिछले साल आईपीएल अंक तालिका में फिस्सडी रहते हुए मुंबई इंडियंस से पहले 10वें स्थान पर था.

लेकिन इस साल आईपीएल 2023 में एक बार फिर एमएस धोनी ने अपने टीम का कायापलट करते हुए शुरूआती 9 में से 5 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में चौथा स्थान हथिया लिया है. चेन्नई के टीम के तरफ से हर मैच में 1 नया ही मैच विनर निकल कर सामने आ रहे हैं जिसके वजह से टीम को अभी तक अपने सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स और दीपक चाहर की कमी ही महसूस नही हुआ है.

यह भी पढ़ें – क्या धोनी का यह आखिरी आईपीएल ? देखिये पूरी आईपीएल टीमों का शेड्यूल

जानिए कौन है आईपीएल के सबसे बड़े रनबाज और देखें टॉप 10 लिस्ट

टाटा आईपीएल 2023 का पहला मैच किस टीम ने जीता है?

गुजरात टाइटनन्स की टीम ने आईपीएल 2023 के पहले मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज किया है चेन्नई सुपर किंग्स पर.

TATA आईपीएल 2023 का पहला विकेट किसने लिया?

मोहम्मद शमी ने TATA आईपीएल 2023 का पहला विकेट अपने नाम किया, डेवोन कान्वे को क्लीन बोल्ड करके.

TATA आईपीएल 2023 का पहला अर्धशतक किसने लगाया?

ऋतूराज गायकवाड़ ने गुजरात टाइटनन्स के विरुद्ध 92 रनों की क्लासिकल पारी खेलकर TATA आईपीएल 2023 में अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने

टाटा आईपीएल 2023 का पहला चौका और छक्का किस बल्लेबाज़ ने लगाया?

ऋतुराज गायकवाड़ के नाम रहा आईपीएल 2023 का पहला चौका और छक्का.

टाटा आईपीएल 2023 का पहला शतक किस बल्लेबाज़ के नाम रहा

SRH के हैरी ब्रूक ने टाटा आईपीएल 2023 का पहला शतक जड़ने में कामयाब रहे थे जब उन्होंने 14 अप्रैल को KKR के खिलाफ 100 रनों की धुआधार पारी खेला था.

Leave a Comment