अक्षर पटेल बायोग्राफी स्पेशल में जानेंगे Axar Patel Wife के बारे में, Axar Patel Brother के बारे में, Axar Patel Stats, Net Worth, Salary, आदि के बारे में पूरी जानकारी
दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाजों को अपने फिरकी से कर दे जो ढेर नाम है उनका अक्षर पटेल जिन्हें उनके टीममेट्स प्यार से बुलाते हैं “बापू”. गलती से क्रिकेटर बनने वाले अक्षर पटेल की क्रिकेटर बनने की कहानी भी बड़ी ही दिलचस्प है. इंजिनियर बनने की ख्वाब पाले अक्षर, कॉलेज ड्रॉपआउट होकर इंजिनियर तो नही बन सके लेकिन टीम इंडिया के धांसू क्रिकेटर जरुर बन गए. तो आईये जानते हैं भारतीय क्रिकेटर अक्षर के बारे में,उनकी जीवन यात्रा, क्रिकेट यात्रा
अक्षर पटेल का जन्म, उम्र एवं परिचय | Axar Patel Family, Family Intro
भारत एक ऐसा देश जहाँ पे बच्चों को उनके माता पिता 3-4 साल की उम्र में ही प्लास्टिक के बैट-बॉल पकड़ा देते हैं ताकि बच्चा ज्यादा शैतानी ना करें और बैट बाल में बिजी रहे लेकिन अक्षर पटेल के साथ ऐसा नही था उन्हें शुरू में क्रिकेट से उतना लागाव नही था और गलती से क्रिकेटर बने हैं. अक्षर का जन्म 20 जनवरी 1994 को गुजरात के आनंद के नडियाद में प्रीति पटेल और राजेश पटेल के घर में हुआ था.
नाम (Full Name) | अक्षर राजेश भाई पटेल |
निक नेम (Nik Name) | “बापू” |
जन्म दिवस ( Axar Patel Birthday) | 20th January 1994 |
माता का नाम (Mother Name) | प्रीति पटेल |
पिता का नाम (Father Name) | राजेश पटेल |
भाई का नाम (Brother Name) | सांशिप पटेल |
बहन का नाम (Sister Name) | शिवांगी पटेल |
जन्म स्थान (Birth Palace) | नडियाद, गुजरात (भारत) |
राज्य (State) | गुजरात |
राष्ट्रीयता (Nationality) | भारतीय |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
तो आखिर कैसे स्टार क्रिकेटर बन गए अक्षर पटेल?
स्कूल के समय से पतले दुबले अक्षर पटेल काफी होशियार और होनहार छात्र थे और क्लास 9th तक क्रिकेट में रूचि तो था लेकिन सिर्फ मजे के लिए ही वह क्रिकेट खेलते थे, वह तो एक मेकेनिकल इंजिनियर बनना चाहते थे. अक्षर के जीवन में अहम मोड़ उस वक्त आया जब वह 15 साल के थे और उन्होंने स्कूल लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करने के लिए अपना फॉर्म भरा था.
और मजे कि बात ये रहा कि अक्षर ने अपने क्लास के 5 दोस्त और बाकी दुसरे क्लास के लड़कों को जोड़ तोड़ के क्रिकेट खेलने के लिए प्लेयिंग 11 बनाया था. लेकिन आपको ये जानकार काफी हैरानी हो सकता है कि अभी के दौर में गेंद और बल्ले से टीम इंडिया को मैच जीताने वाले अक्षर अपने क्रिकेट के शुरूआती दौर में एक आलराउंडर खिलाड़ी ना हो के विशुद्ध रूप से सिर्फ एक बल्लेबाज़ के तौर पर क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत किया था.
दादी के आखिरी इच्छा के लिए जी-जान लगा दिए अक्षर पटेल ने
अक्षर पटेल अपने घर में, अपने दादी के सबसे लाडले पोते थे और उनकी दादी हमेशा अक्षर के सपोर्ट में खड़ी रहती थी. अक्षर के परिवार में कोई भी उसे कुछ काम करने के लिए बोलता था तो उनकी दादी हमेशा यही कहती थी कि अक्षर तो अभी बहुत ही छोटा है. अक्षर को हमेशा खुश रखती थी, उनकी बस एक ही ख्वाहिश था कि वह अपने पोते को टीवी पर नीली जर्सी पहने हुए खेलते हुए देखे.
लेकिन जब अक्षर एक बार अपने डोमेस्टिक लेवल मैच खेलने में बीजी थे तो उसी दौरान उनकी दादी चल बसी लेकिन इस दौरान परिवार वालों ने उन्हें ये तक बाताया नही की उनकी दादी अब इस दुनिया में नही रही क्योंकि अक्षर के पिता चाहते थे कि वह डिस्टर्ब ना हो और सारा फोकस सिर्फ मैच में ही रहे.
फिर अक्षर पटेल ने किया अपने पापा से वादा कि…
फिर जब अक्षर मैच के बाद अपने घर वापस आये तब उन्हें पता चला कि उनकी बैक बोन जो हमेशा उनके पीछे एक चट्टान की तरह खड़ी रहती थी, जो उनके सभी शैतानियों को नज़र अंदाज कर देती थी अब इस दुनिया में नही रही. अक्षर के पिता ने उन्हें कहा कि बेटा इतने दिनों तक तुमने जैसे भी हो क्रिकेट खेला है लेकिन अब तुम्हे सीरियस होना पड़ेगा अपनी दादी के आखिरी इच्छा के लिए.
अब अक्षर ने बिलकुल फ़िल्मी अंदाज में अपने पापा से कहा कि, अब चाहे जो भी हो जाए आपका ये बेटा भले ही सिर्फ 1 ही मैच के लिए ही क्यों ना हो लेकिन एक बार जरुर वह टीम इंडिया के नीली जर्सी पहनकर टीवी पर तो जरुर दिखूंगा. और तब शुरू होती के क्रिकेट के लिए असली पैसन और ठान लेते हैं कि अब तो क्रिकेटर ही बनना है वो भी असली वाला क्रिकेट खिलाड़ी जो टीवी पर आते हैं.
अक्षर पटेल के नाम के पीछे भी है दिलचस्प कहानी | Akshar To Axar Name Interesting Story?
क्रिकेट के मैदान में अपने शानदार बल्लेबाजी स्किल से गेंदबाज़ और अपने लाजावाब बल्लेबाजी की बदौलत ही चर्चा में बने रहने वाले अक्षर पटेल के नाम के पीछे भी एक बेहद ही मजेदार कहानी छिपी हुई है जिसे जानकार आप बभी हैरान हो सकते हैं.
दरअसल अक्षर को अंडर19 के दौरान ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सलेक्सन किया गया था लेकिन उनके पास पासपोर्ट नही था तो पासपोर्ट बनाने के लिए उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस या फिर स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट चाहिए था लेकिन अक्षर तो उस समय सिर्फ 17 साल के थे तो उनके पास DL तो बना नही था सो अब वह गए अपने स्कूल के प्रिंसिपल के पास स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए,
लेकिन उनके स्कूल प्रिंसिपल ने जलदबाज़ी में लिविंग सर्टिफिकेट में उनके नाम के स्पेलिंग को Akshar Patel के जगह Axar Patel कर दिया था जिसे अक्षर उर उनके माता-पिता भगवान की मर्जी समझकर बदलने की कोशिश भी नही किये. नाम के पीछे के इस लॉजिक को अक्षर के लिए रियल लाइफ में एक मैजिक ही समझते हैं और उनका नाम भी एकदम यूनिक बन गया.
अक्षर पटेल क्रिकेटर बायो | Axar Patel Profile of Cricket
डोमेस्टिक क्रिकेट से लेकर टीम इंडिया के लिए भी शानदार प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट फैन्स का दिल जीतने वाले बांये अक्षर पटेल एक बांयें हाँथ के खब्बू बल्लेबाज़ और बांये हाथ के ही ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज़ हैं. आएये जानते हैं अक्षर के क्रिकेट प्रोफाइल के बारे में…
नाम | अक्षर पटेल |
प्रोफेसन | इंटरनेशनल क्रिकेटर (भारत) |
टीम में रोल | हरफनमौला क्रिकेटर |
बल्लेबाजी शैली | बांये हाथ के बल्लेबाज़ |
गेंदबाज़ी शैली | बांये हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज़ |
जर्सी नंबर | #20 राष्ट्रिय टीम भारत |
कोच/मेंटर | मुकुंद परमार, दिनेश नानावटी & वी वेंकटराम |
फेवरेट क्रिकेटर | युवराज सिंह |
डोमेस्टिक टीम | गुजरात |
प्रमुख टीमें | भारत राष्ट्रिय टीम डेल्ही कैपिटल्स – आईपीएल डरहम -काउंटी क्रिकेट इंडिया A इंडिया B इंडिया C इंडिया रेड किंग्स 11 पंजाब मुंबई इंडियन्स वेस्ट जोन |
इंटरनेशनल डेब्यू | टी20i – 17-07-2015 वनडे – 15-06-2014 टेस्ट – 13-02-2021 |
जम्मू कश्मीर के परवेज रशूल के साथ करियर की शुरुआत | Axar Patel Career
अक्षर पटेल ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत, बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैचों से 15 जुन 2014 से किया. बांग्लादेश के खिलाफ वर्षा से बाधित मैच में टीम इंडिया 7 विकेट से उस मैच को जीता था हालाँकि उस मैच में अक्षर को बल्लेबाज़ी का मौका तो नही मिला था लेकिन
गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने मशरफे मुर्तज़ा को क्लीन बोल्ड जरुर किया था. मैच में उन्होंने 10 ओवर के अपने कोटे में 59 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था जबकि जम्मू कश्मीर के गेंदबाज़ परवेज रशुल ने 10 ओवर में 60 रन देकर 2 विकेट हासिल किया था अपने डेब्यू मैच. इस तरह से अक्षर अपने पहले इंटरनेशनल मैच की शुरुआत एक शानदार जीत से किया था.
अपने पहले टी20i प्लेयर ऑफ़ द मैच थे अक्षर
अक्षर ने अपने वनडे मैचों में डेब्यू के ठीक 1 साल बाद ही यानी की जिम्बाब्वे दौरे पर अपने टी20i करियर का पहला मैच खेला था. अक्षर के साथ हे उस मैच में भारत के तरफ से केदार जाधव, मनीष पाण्डेय, संदीप शर्मा, और स्टुअर्ट बिन्नी ने भी अपने टी20i का पहला इंटरनेशनल मैच खेला था अर्थात भारत के कुल 5 खिलाड़ियों ने उस मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पदार्पण किया था.
अपने पहले टी20i में अक्षर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 17 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया था जबकि बालेबाज़ी में उन्हें बैटिंग करने का मौका नही मिला था, उसी मैच में दिग्गज ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए थे.
अक्षर पटेल टेस्ट करियर की शुरुआत इंग्लैंड को दिन में तारे दिखाए थे
तारीख़ 13 फरवरी 2021 के दिन इंलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में पटेल धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए, अंग्रेजों के खिलाफ दुसरी पारी में 21 ओवर में 60 रन देकर 5 जबरदस्त विकेट झटके थे जिनमे इन्फॉर्म बल्लेबाज़ और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का भी विकेट शामिल था.
वही इंग्लैंड के पहली पारी में अक्षर के खाते में 2 विकेट आये थे, जबकि बल्लेबाजी में उनका प्रदर्शन उतना ख़ास नही था और उन्होंने पहली पारी में 5 तो दुसरी पारी में 7 रन बनाये थे. मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड की टीम को 317 रनों के विशाल अंतर से मात दिया था.
- क्रिकेटर अक्षर पटेल ने अपने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत सुरेश रैना की कप्तानी में किया था.
- अजिंक्य रहाणे, अक्षर के पहले टी20i मैच में कप्तान थे जबकि पहले टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली थे.
- क्रिकेट के तीनों फार्मेट में अक्षर के डेब्यू मैच में भारत को जीत मिली है. टेस्ट में इंग्लैंड, वनडे में बांग्लादेश जबकि टी20i में जिम्बाब्वे के विरुद्ध जीत मिली है.
अक्षर पटेल आंकड़े हैं धमाकेदार | Axar Patel Stats
क्रिकेट के शुरूआती दौर में अक्षर पटेल को भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती थी क्योंकि टेस्ट में जहां रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा की जोड़ी धमाल मचाते हुए नज़र आते थे जबकि वनडे मैचों में कुलचा यानी कि कुलदीप और चहल की जोड़ी धमाका कर रहे थे.
लेकिन फिर भी अपने ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज़ी का जलवा और ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के बदौलत अक्षर टीम में दिग्गजों के रहते हुए एक अलग पहचान बनाने में सफल रहे. उनके क्रिकेट के शानदार आंकड़े इस बात के गवाह है आप खुद भी देखिये अक्षर के अब तक के तीनो फार्मेट के आंकड़े को…
Axar Patel Wickets | Bowling Stats
फार्मेट | टेस्ट | वनडे | टी20i |
मैच | 10 | 49 | 40 |
पारी | 20 | 45 | 39 |
टोटल विकेट्स | 48 | 56 | 37 |
बेस्ट गेंदबाज़ी | 6/38 पारी में, 11/70 मैच में | 3/24 | 3/9 |
इकॉनमी | 2.34 | 4.44 | 7.48 |
4 विकेट हॉल | 2 | 0 | 0 |
5 विकेट हॉल | 5 | 0 | 0 |
10 विकेट हॉल | 1 | 0 | 0 |
- अक्षर पटेल ने अपने 10 टेस्ट मैच में 48 विकेट ले चुके हैं जिनमे 1 मैच में 70 रन देकर 11 विकेट लेने का जबरदस्त रिकॉर्ड है.
- 49 वनडे मैचों के 56 45 पारियों में शानदार 56 विकेट चटका चुके हैं अभी तक जबकि इकॉनमी मात्र 4.44 का है प्रति ओवर.
- अक्षर पटेल 40 टी20i मैचों में 37 विकेट्स भी झटक चुके हैं और
- आने वाले समय में अक्षर का क्रिकेट रिकार्ड्स अनुभव के साथ ही और मजबूत होता जायेगा.
अक्षर पटेल की वाइफ, नही है किसी बॉलीवुड हसीना से कम | Axar Patel Wife Name
अक्षर की वाइफ का नाम मेहा पटेल हैं और दोनों ने साल 2023 में शादी की थी. अक्षर ने मेहा से पिछले साल यानी 2022 में इंगेजमेंट किया था. आपको बता दें कि अक्षर और मेहा बचपन के दोस्त भी हैं, और दोनों ने दोस्त रहते ही एक दुसरे को दिल दे दिया था जिसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गया.

इन्स्टाग्राम में दिए प्रोफाइल के मुताबिक मेहा पटेल पेशे से एक डायटीशियन और न्यूट्रीनिस्ट है जो इन्स्टाग्राम पर डाइट से रिलेटेड पोस्ट करती रहती हैं, मेहा पटेल को इन्स्टाग्राम पर 59000 से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. अक्षर और मेहा पटेल की जोड़ी काफ़ी क्यूट लगता है दोनों को ही बाहर घूमना बहुत पसंद है.
अक्षर पटेल के भाई | Axar Patel Brother
टीम इंडिया के आलराउंडर क्रिकेटर अक्षर पटेल के बड़े भाई का नाम सांशिप पटेल है जिनके बारे में बहुत कम लोगों को ही पता होगा. वैसे तो सांशिप के बारे में गूगल में पता करेंगे तो उतनी जानकारी नही मिलेगा. लेकिन

इतने बड़े स्टार क्रिकेटर अक्षर के बड़े भाई सांशिप पटेल हमेशा ही लो प्रोफाइल रहना ही पसंद करते हैं और वह अपने फैमिली का खयाल रखते हैं. सांशिप के बारे में तो वैसे जानकारी बहुत ही कम अवेलेबल है लेकिन वह इन्स्टाग्राम पर भी एक्टिव रहते हैं और अपने परिवार के साथ फोटो एवं विडियो शेयर करते रहते हैं लेकिन बहुत कम. इन्स्टाग्राम पर वह टीम इंडिया के कई क्रिकेटरों के साथ भी फोटो कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें – शुभमन गिल खेतों से इंडियन क्रिकेट टीम तक का धमाकेदार सफ़र अभी पढ़ें
जानिए पृथ्वी शॉ के बारे में पूरी क्रिकेट कहानी
Axar Patel से सम्बंधित FAQ
बांयें हाथ के स्टार क्रिकेटर अक्षर पटेल जो क्रिकेट तीनों फार्मेट में टीम इंडिया के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अक्सर ख़बरों में बने रहते हैं सो यही वजह है कि भारतीय क्रिकेट फैन्स अक्षर से सम्बंधित बहुत से सवालों के जवाब गूगल में सर्च करते रहते हैं जैसे कि अक्षर के क्रिकेट रिकॉर्ड के बारे में या फिर फैमिली के बारे में सवाल के जवाब ढूंढते हैं. तो आएये गौर करते है पटेल से सम्बंधित कुछ ऐसे ही प्रशों के उत्तर पर.
क्या हर्षल पटेल और अक्षर पटेल भाई हैं?
नही, हर्षल पटेल और अक्षर पटेल भाई नही है दोनों का सरनेम पटेल है और दोनों ही भारतीय टीम में, बतौर आलराउंडर खेलते हैं.
अक्षर पटेल wife कौन है?
अक्षर पटेल wife का नाम मेहा पटेल है, दोनों बचपन से एक दूसरे को जानते हैं. मेहा और अक्षर बेस्ट फ्रेंड थे जिनकी दोस्ती का परवान, प्यार में बदल गया और फिर दोनों ने ही 2023 में शादी कर लिए.
अक्षर पटेल Cast कौन सा है?
अक्षर पटेल Cast से क्षत्रिय है.
अक्षर पटेल ने कितने रन बनाए हैं?
1076 रन बना चुके हैं क्रिकेटर अक्षर पटेल क्रिकेट के तीनों फार्मेट मिलाकर जिनमें 10 टेस्ट, 49 वनडे और 40 टी20i मैच शामिल है जो कुल मिलकर 99 मैच होते हैं. (क्रिकेट के आंकड़े 20/02/2023 तक)
अक्षर पटेल ने कितने विकेट लिए हैं?
अक्षर पटेल ने क्रिकेट के तीनों फार्मेट में कुल 99 मैच खेलकर 141 विकेट चटका चुके हैं भारतीय टीम के लिए (क्रिकेट के आंकड़े 20/02/2023 तक)
अक्षर पटेल आयु | उम्र कितनी है?
29 साल के हैं क्रिकेटर अक्षर पटेल.
अक्षर पटेल मौजूदा टीमें कौन सी है?
क्रिकेटर अक्षर अभी भारत के राष्ट्रिय टीम के तरफ से तीनों फार्मेट में खेलते हैं साथ ही वह आईपीएल में दिल्ली के तरफ से भी खेलते हैं जबकि उनका घरेलु क्रिकेट टीम गुजरात है.
अक्षर पटेल Sanship Patel के बीच क्या रिश्ता है?
दोनों सगे भाई है.
Reference Site
टीम इंडिया के होनहार क्रिकेट खिलाड़ी अक्षर (Axar Patel) के क्रिकेट जीवन का यह रोमांचक सफ़र गूगल के विभिन्न वेबसाइट और युट्यूब के विभिन्न चैनलों में दिए जानकारी और अलग से रिसर्च करके लिखा गया है. यदि किसी भी क्रिकेट फैन्स के पास भारतीय क्रिकेटर अक्षर से सम्बंधित कोई और भी जानकारी हो तो कृपया आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं ताकि हम अपने पाठकों तक और ज्यादा जानकारी पहुंचा सके. धन्यवाद कीमती समय देने के लिए.